Sunday, April 14, 2013


Sunday, April 7, 2013

भाजपा स्थापना दिवस पर विधायकजी ने किया विधायक निधि से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन

भाजपा स्थापना दिवस पर
विधायकजी ने किया विधायक निधि से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन 

Wednesday, April 3, 2013

जन-जन के प्रिय, विकास के पुरोधा, कर्मठ, सहज आदरणीय विधायक पं गिरिजाशंकर जी शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर-

Wednesday, March 27, 2013

माननीय विधायक श्री गिरिजाशंकर जी शर्मा ने दी लाखो के विकास कार्यो की सौगात
जनप्रिय विधायक माननीय श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा पहुंचे विदेश में अपहरण के पीड़ित परिवार को सांत्वना देने



इटारसी में विकास कार्यो में तेजी लाने हेतु विधायक श्री गिरिजाशंकर जी शर्मा ने ली मीटिंग दिए निर्देश


Monday, February 11, 2013

विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा की अध्यक्षता वाली प्रश्न एवं संदर्भ समिति ने की अनुशंसा


विधायक पं.गिरिजाशंकर शर्मा ने शुभारंभ किया- अब होंगी 32 रोगों की नि:शुल्क जांच

विधायक पं.गिरिजाशंकर शर्मा ने शुभारंभ किया- अब होंगी 32 रोगों की नि:शुल्क जांच
इटारसी. डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में अब 32 प्रकार के रोगों की नि:शुल्क जांच हो सकेगी. अब तक इन जांच की नि:शुल्क सुविधा केवल बीपीएल कार्डधारियों को मिलती थी. अब से यह सभी वर्ग के लिए हो गई है. विधायक पं.गिरिजाशंकर शर्मा ने शुक्रवार को दोपहर यहां सिविल अस्पताल में इस सुविधा का फीता काटकर शुभारंभ किया. सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक में ये सभी जांच होंगी. इसके अलावा यहां अब तक सोनोग्राफी जांच के दो सौ रुपए लगते थे और एक्स-रे के 60 रुपए लिए जाते थे. यह जांच भी अब मुफ्त होगी.
इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार सरकारी अस्पतालों को बेहतर से से बेहतर बना रही है. स्वास्थ्य का बजट बढ़ रहा है. पहले केवल बीपीएल कार्डधारक को नि:शुल्क जांच की सुविधा थी। जिससे वे लोग जो बीपीएल कार्डधारी तो नहीं लेकिन, आर्थिक रूप से इतने मजबूत भी नहीं होते कि जांच करा सकें, इस सुविधा से वंचित होते थ. अब सभी के लिए सरकार ने यह सुविधा शुरु की है. आज से पूरे प्रदेश में इस योजना की शुरुआत हो गई है. विधायक ने धनाढय वर्ग के लोगों से भी अनुरोध किया है कि वे सरकारी अस्पताल में मिल रही सुविधाओं का लाभ लें ताकि यहां के प्रति आमजन का विश्वास बढ़ सके. उन्होंने कहा कि कई प्रायवेट नर्सिंग होम्स संचालकों ने डराकर पैसा कमाने का धंधा बना लिया है. ऐसे लोगों से बचने के लिए लोगों को सरकारी अस्पताल में आकर मुफ्त सुविधा का लाभ लेना चाहिए.
अस्पताल के पैथोलॉजी लैब प्रभारी डॉ. दिनेश यादव ने बताया कि ये सारी जांच पहले भी होती थीं। लेकिन, अब सभी नि:शुल्क होंगी. उन्होंने बताया कि दो जांच के अलावा सभी की किट उपलब्ध है तथा जो नहीं हैं, वे शीघ्र आ जाएंगी. अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरपी टिकराया ने सभी प्रकार की जांच की विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर नगर भाजपा अध्यक्ष दीपक अठोत्रा, शिवकिशोर रावत, जसबीर सिंघ छाबड़ा, राजसिंह राजपूत, गोविन्द श्रीवास्तव, उमेश पटेल, अरुण चौधरी, महिला मोर्चा से श्रीमती कीर्ति दुबे सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता और अस्पताल का स्टाफ मौजूद था.

Sunday, February 10, 2013

होशंगाबाद विधायक द्वारा अनुशंसित विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए  स्वीकृति
-
होशंगाबाद | 08-फरवरी-2013
http://www.dprmp.org/NewsDetail.aspx?newsid=74631&disid=32
विधानसभा क्षेत्र होशंगाबाद में विधायक होशंगाबाद श्री गिरिजाशंकर शर्मा द्वारा अनुशंसित सीसीरोड निर्माण के लिए  स्वीकृति जारी की गई है।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकार के अनुसार होशंगाबाद विधानसभा क्षेत्रांतर्गत विकासखंड होशंगाबाद के नगरीय क्षेत्र होशंगाबाद के वार्ड 15 अग्निहोत्री कालोनी 5 बंगले के पास डॉ.बामनिया के घर से चौहान मैडम के घर तक सीसी रोड के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत कुल 1 लाख 52 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है जिसके विरूद्ध निर्माण एजेंसी को प्रथम किश्त के रूप में 75 हजार रूपए कलेक्टर द्वारा प्रदाय की है। इसी तरह से वार्ड 32 में राजू के घर से सूरज खत्री के घर तक सीसी रोड निर्माण के लिए जारी एक लाख 52 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति में से 75 हजार रूपए कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी मुख्य नगर पालिक अधिकारी नगर पालिका परिषद होशंगाबाद को प्रदाय किये हैं। निर्माण एजेंसी को कलेक्टर ने ताकीद किया है कि वे संबंधित निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा के अंदर पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करे।

Friday, February 8, 2013

विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने किया वार्ड 16 में निर्माण कार्यो का भूमिपूजन

विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने किया वार्ड 16 में निर्माण कार्यो का भूमिपूजन 

सांसद अनिल दवे के साथ विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा ने किया रैन बसेरे का शुभारम्भ

सांसद  अनिल दवे के साथ विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा ने किया रैन बसेरे का शुभारम्भ 

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी ने किया बायपास मार्ग का भूमिपूजन

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी ने किया बायपास मार्ग का भूमिपूजन 

मंत्री के साथ विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी ने की नर्मदा जयंती की तैयारियों पर चर्चा

मंत्री के साथ विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी ने की नर्मदा जयंती की तैयारियों पर चर्चा 



Thursday, December 13, 2012

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा की मांग पर इटारसी नगर पालिका की हुयी जांच, भ्रष्टाचार उजागर हुआ

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा की मांग पर इटारसी नगर पालिका की हुयी जांच, भ्रष्टाचार उजागर हुआ अधिकारीयों की मिलीभगत से चल रहा है गोरखधंधा।

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने उठाया इटारसी में सड़क पे अतिक्रमण का मामला

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा की मांग पे अवैध कालोनियों की होगी जांच

अवैध कालोनियों की जांच होगी
 http://www.patrika.com/news.aspx?id=953044
भोपाल. होशंगाबाद और इटारसी के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में बनी अवैध कॉलोनियों की राजस्व और नगरीय प्रशासन विभाग मिलकर जांच कराएंगे। राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा और नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर ने बुधवार को माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा के ध्यानाकष्ाüण के जवाब मेे यह आश्वासन दिया।

ध्यानाकष्ाüण के जरिए यह मामला उठाते हुए  माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने कहा कि अवैध कालोनियों में न तो सड़कें बनी और न ही पानी के निकास के लिए नालिया बनाई गई। कृçष्ा भूमि को बिना विकसित किए कालोनी का रूप दे दिया गया। पंजीयन विभाग के इस काम से बिल्डरों, दलालों और नौकरशाहों के गठजोड़ को धन कमाने में सहयोग दिया। 



Monday, November 19, 2012

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी ने बन्द्रभान मेले को तईयारी को लेके बैठक ली 
Posted on November 19, 2012 | in होशंगाबाद समाचार | by admin
बान्द्राभान मेला
होशंगाबाद.
बान्द्राभान मेला की तैयारियों की प्रगति को लेकर बांद्राभान में कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा, कलेक्टर राहुल जैन, एसपी आई.पी. अरजरिया, सीईओ जिला पंचायत के.जी.तिवारी, एडीएम प्रकाश रैबाल सहित अन्य संबंधित विभागो के कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे. बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि संगम स्थल पर आगामी दिनो में लगने वाले मेले में आने वाले लोगो को स्वस्थ्य एवं सुरक्षित माहौल मुहैया कराने के हरस्तर से प्रयास कराए जाना सुनिश्चित करे. मेले में लोगो को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो यह सुनिश्चित करे. उन्होंने कहा कि मेला स्थल पर कटाव क्षेत्र में जनता तथा वाहनो के प्रवेश को निषिध्द किया जाए ताकि किसी भी प्रकार की जनधन हानि की स्थिति निर्मित न हो. मेला स्थल पर पहुँचने के लिए आसपास के क्षेत्रो में स्थिति पुलियाओं की मरम्मत कराई जाए तथा चिन्हित स्थानो पर बेरीकेटिंग लगाए जाए.
बैठक में बताया गया कि मेले में तीर्थयात्री होशंगाबाद, बैतूल, नरसिंहपुर, सीहोर, भोपाल, राजगढ़ आदि जिलो से आते हैं. अत: मेला स्थल पर आने वाले लोगो की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यानगत रखते हुए मेला स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाए जैसे वाहन पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल आदि अन्य समस्त व्यवस्थाए चाकचौंबद रखी जाए. कलेक्टर ने अधिकारियो को निर्देश दिए कि इस हेतु पर्याप्त पुलिस बल, होमगार्डस, स्काउट गाईडस के अलावा अन्य स्वैच्छिक संगठनो के सदस्यो का सहयोग लिया जाए.
बताया गया कि मेले का संपूर्ण क्षेत्र तीन भागो में विभिक्त किया गया है इनमें भागवत घाट, मुख्य घाट, आमवाला घाट. इसके अलावा मेले में हलवाई लाईन, मनिहारी लाईन, पटवा बाजार, कसेरा बाजार, परचुनी, सागभाजी, होजरीलाईन, किराना लाईन, होटल, पान दुकान, फेरी वाले, नारियल, अगरबत्ती, सरकस, झूला, रायझूला एवं अन्य तमासो, रामसत्ता तथा भजन स्थल रहेगा. श्री जैन ने अतिक्रमण की कार्यवाही, पहुँच मार्ग की मरम्मत, अस्थायी विद्युत कनेक्शन, घाट मरम्मत, पार्किंग व्यवस्था, अस्थायी पशु चिकित्सालय आदि की व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. श्री जैन ने आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि मेला स्थल पर मदिरा का विक्रय न हो अत: समीपस्थ मदिरा की दुकाने मेले के आयोजन दिवस में बंद रहे. श्री जैन द्वारा मेले स्थल पर नागरिकों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति करने के निर्देश दिए गये. इस हेतु टंकियो एवं टेंकरो की सफाई करने तथा शुध्द पेयजल के नियमित परीक्षण करने के निर्देश दिए. मेला स्थल तक नागरिको को लाने ले जाने वाले वाहनो की दर निश्चित कर इसका उपयुक्त प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गये ताकि नागरिको को सस्ती एवं सुलभ आवागमन के साधन उपलब्ध हो सके. घाटो के पास स्नान स्थलो पर तैराक एवं बोट की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गये. मेले के आयोजन दिवस के दौरान नागरिको की सुविधा के लिए उपयुक्त संख्या में अस्थायी शौचालयों की तथा उनकी उपयुक्त सफाई रखने की वयवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
श्री जैन ने मेला स्थल पर सभी विभागो की प्रदर्शनी लगाने तथा नागरिकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी हेतु प्रचार सामग्री वितरित करने के निर्देश दिए गये. श्री जैन ने सलाह दी कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मनोरंजन के अलावा सामाजिक बुराईयों और रूढ़ियों को तोड़ने हेतु नशामुक्ति तथा बेटी बचाओ जैसे विषयों पर भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए. श्री जैन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक कंट्रोल रूम बनाया जाए ताकि जनता को आवश्यक सूचनाएं आसानी से दी जा सके. श्री जैन ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन दिवस में मेला स्थल पर विद्युत कटौती न की जाए तथा इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि विद्युत तारो की वजह से कोई दुर्घटना न हो.

http://narmadanchal.com/portal/?p=1645#more-1645

रंग लाइ माननीय विधायक जी की अथक पहल

रंग लाइ माननीय विधायक जी की अथक पहल, दशकों बाद शुरू हुआ पट्टों का नवीनकरण; कई बार विधानसभा में विधायक श्री गिरिजाशंकरजी शर्मा ने विधानसभा में उठाया था मामला 


माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा ने निशुल्क दवाई योजना का होशंगाबाद में शुभारम्भ किया

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा ने निशुल्क दवाई योजना का होशंगाबाद में शुभारम्भ किया 




 बजट की कमी नहीं : विधायक
 
होशंगाबाद। सरदाद वल्लभ भाई पटेल निशुल्क दवा वितरण योजना के संचालन के लिए प्रदेशभर के लिए 147 करोड़ का बजट है। पैसों की कोई कमी नहीं है। अब किसी भी मरीज को दवाओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

उक्त बात जिला अस्पताल में सरदार वल्ल्भ भाई पटेल निशुल्क दवा वितरण योजना के शुभारंभ अवसर पर विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ हर व्यक्ति को दिया जाएगा। सभी लोगों को योजना का लाभ लेना चाहिए। इस अवसर पर कलेक्टर राहुल जैन ने कहा कि योजना लोगों के लिए बहुत लाभदायक है। हर एक व्यक्ति तक योजना पहुंचाई जाएगी और इसका प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक विजय पाल सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष माया नारोलिया सहित एसडीएम राजेश शाही, तहसीलदार सहि अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

मिलेंगी 147 दवाएं
इस योजना के तहत जिला अस्पताल में कुल 147 आवश्यक दवाओं का स्टोर किया गया है। अब किसी भी रोग से पीडित मरीजों को बाहर से दवाएं लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। सभी मरीजों को अस्पताल से ही दवाएं मिलेंगी। वह भी पूरी तरह से निशुल्क। यही नहीं यदि कोई भी डाक्टर बाहर की दवाएं लिखता है तो उसपर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
 http://www.patrika.com/news.aspx?id=938522

Tuesday, November 6, 2012

विधायक गिरिजाशंकर जी शर्मा की मांग पर लंबे समय से सेठानी घाट के धसकने की वजह से बनी खोह भराई एवं घाट परिसर के सौदर्यीकरण का काम शुरू: मंत्री जयंत मलैया


विधायक गिरिजाशंकर जी शर्मा की मांग पर लंबे समय से सेठानी घाट के धसकने की वजह से बनी खोह भराई एवं घाट परिसर के सौदर्यीकरण का काम शुरू: मंत्री जयंत मलैया2 करोड 92 लाख रुपयो से होगा घाट मरम्मत का निर्माण कार्य

प्रदेश की मां है नर्मदा: मलैया
 

होशंगाबाद। नर्मदा नदी के सेठानी घाट के धसकने की वजह से बनी खोह भराई एवं घाट परिसर के सौदर्यीकरण का काम सोमवार से शुरू हुआ। इस दौरान भूमि पूजन के लिए जल संसाधन मंत्री जयंत मलैया सेठानीघाट पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नर्मदा को प्रदेश की जीवन रेखा बताते हुए नर्मदा को मंा के सामन बताया। मंत्री मलैया ने कहा कि प्राचीन सेठानी घाट पर हो रहे इस कार्य से इस घाट की सूरत बदलने के साथ इसे नया जीवन मिलेगा। उन्होंने कहा कि विधायक गिरिजाशंकर जी शर्मा की मांग पर लंबे समय से प्रस्तावित यह कार्य पूरा होने से यहां स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी। भविष्य में होशंगाबाद या मां नर्मदा से जुड़े विभाग के किसी भी कार्य में बाधा नहीं आएगी। इसके लिए विभाग हरसंभव मदद करने को तैयार है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गिरिजाशंकर जी शर्मा ने मलैया का आभार जताते हुए कहा कि मां नर्मदा का यह प्राचीन घाट ऎतिहासिक धरोहर है। दशकों पहले बने इस घाट की खोह धसकने से इसके अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा था लेकिन खोह भराई का काम होने से इस घाट को नया जीवन मिलेगा।



कार्यक्रम में मंत्री मलैया के साथ विधायक गिरिजाशंकर जी शर्मा , जिला पंचायत अध्यक्ष योजनगंधा जूदेव, नपाध्यक्ष माया नारोलिया आदि मौजूद थे। मलैया एवं अन्य अतिथियों ने मां नर्मदा का विधि-विधान से पूजन कर अभिषेककिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मलैया ने कहा कि मां नर्मदा अकेले प्रदेश की ही नहीं बल्कि देश की प्रमुख नदी हैं। जिसे वेदग्रंथों में भगवान शंकर की पुत्री माना गया है। कार्यक्रम का संचालन लोकेश तिवारी ने किया। जल संसाधन विभाग की इस योजना के तहत 2 करोड़ 82 लाख की लागत से घाट के नीचे बन चुकी खोह को भरने का काम किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि घाट के नीचे 240 मीटर लंबी-चौड़ी खोह बन चुकी है। इसके भराव के लिए कंपनी आधुनिक तरीके का उपयोग करेगी। अधिकारियों के मुताबिक खोह की वजह से घाट कमजोर हो गया है।
http://www.patrika.com/news.aspx?id=932401

होशंगाबाद स्थित सेंठानी घाटखोह भराई का कार्य फरवरी तक पूर्ण करें - जसंत मलैया
2 करोड 92 लाख रुपयो से होगा घाट मरम्मत का निर्माण कार्य
होशंगाबाद | 05-नवम्बर-2012

 
    प्रदेश शासन जल संसाधन मंत्री श्री जयंत मलैया ने आज यहॉ होशंगाबाद के सेठानी घाट पर खोह भराई एवं घाट मरम्मत के कार्य के लिए भूमि पूजन किया।
    इस अवसर पर उन्होने कहा कि 132 वर्षों से निरतर जल प्रवाह की वजह से ऐतिहासिक सेठानी घाट पर घाट के निचे खोह उत्पन्न हो गई है। इस खोह एवं घाट की मरम्मत के कार्य से सेठानी घाटका संरक्षण हो सकेगा। 2 करोड 92 लाख रुपये की लागत से यह कार्य माहफरवरी 2013 तक पूर्ण कर लिया जाए ताकि नर्मदा जयंती पर श्रृद्वालुओ को किसी किस्म की परेशानी न हो। इस अवसर पर होशंगाबाद विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा, जिला पंखयक अध्यक्ष श्रीमती योजनगंधा सिह जूदेव,  मुख्यअंभियंता बी.के.वासनिक, अधीक्षण यंत्री एच एल त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री मुकेश चतुवेदी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकगण एवं विभाग के अधिकारी  उपस्थित रहे।
    श्री मलैया ने कहा कि प्रदेश में जल संसाधन विभाग के माध्यम से 16 लाख 35 हजार हैक्टयर में सिंचाई की है। जिसें फलस्वरुप प्रदेश में कृषि विकास दर 18 प्रतिशत रही है।
    यह विभाग के अधिकारियों की मेहनत का परिणाम है। सेठानी घाट का खोह भराई का कार्य यदि फरवरी तक पूर्ण कर लिया जाता है तो संलग्न विभागीय अधिकारियों/ कर्मचारियों को को मान.मुख्य से पारितोषक दिलाने की घोषण की। उन्होने कहा कि जिलेमें तवा नहरों  की लाइनिंग का कार्य जल्द ही स्वीकृत कराया जायेगा।
    विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा ने कहा कि खोह भराई का कार्य फरवरी तक पूर्ण करवाने में मंडला के योगेन्द्र कुशवाहा की कंपनी को हर संभव मदद की जावेगी। जिलापंचायक अध्यक्ष श्रीमती योजनगंधा सिंह एवं नपाध्यक्ष मायानारोलिया ने भी संबोधित किया।


Friday, October 26, 2012

देवी प्रतिमाओं को माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्माने किया पुरुस्कृत


देवी प्रतिमाओं को माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने किया पुरुस्कृत
होशंगाबाद, 26 अक्टूबर (हि.स.)। नगर में विराजित देवी प्रतिमाओं को नवदुर्गा उत्वस समिति होली चौक द्वारा विभिन्न मूर्तिकला, साजसज्जा एवं सेवा भाव तथा बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों के लिये पुरुस्कृत किया गया जिसमें नवदुर्गा उत्सव समिति बजरंग चौक को मूर्तिकला में प्रथम, साईनाथ सेवा समिति नारायणगंज की साईं प्रतिमा को साईसेवा में प्रथम एवं वन्देमातरम
दुर्गा उत्सव समिति इब्राहीम चौक को पंडाल विद्युत साजसज्जा का प्रथम पुरूषकार विधायक गिरिजाशंकर शर्मा  के करकमलों से प्रदान किया गया। नगर के वार्ड नं. २ होलीचौक नवदुर्गा प्रतिमा स्थल पर आयोजित कार्यक्रम विधायक पण्डित गिरिजा शंकर शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपनन हुआ। इस अवसर पर विधायक श्री शर्मा ने नवदुर्गा उत्सव समिति होली चौक द्वारा नगर की देवी प्रतिमाओं को पुरूष्ष्पृृ*त किये जाने की प्रशंसा करते हुये एक स्वस्थ्य परम्परा को स्थापित करने पर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमति माया नारोलिया ने मेहन्दी,रंगोली,गरबा नृत्य,फेन्सी ड्रेस एवं डान्डिया एवं ड्राईग प्रतियोगिताओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बच्चों को पुरुस्कृत किये जाने की प्रशंसा व्यक्त की और अतिथियों द्वारा इन बच्चों को पुरुस्कृत करने के साथ अलग से प्रोत्साहन पुरूष्कार भी वितरित किये गये।
कार्यक्रम की शुरूआत में समिति के गजेन्द्र परसाई,सौरभ महन्त ने नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा अनेक वर्षो से नगर की प्रतिमाओं को मूर्तिकला,साजसज्जा एवं सेवाभाव के लिये प्रोत्साहन हेतु पुरूष्ष्कृत करने के अलावा बच्चों की प्रतिभाओं को एक मंच देने के लिये यह आयोजन किये जाने की जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शर्मा का नवदुर्गा उत्सव समिति के संरक्षक गोपाल प्रसाद खडडर, अम्बाप्रसाद कुशवाह, ए.आर. यादव, पण्डित विजय परसाई, अध्यक्ष शिवकुमार मालवीय,अमित पाराशर,सौरभ महन्त,संजय सेलट आदि ने पुष्पहार से स्वागत किया । कार्यक्रम में डाक्टर बी.एम.मालवी एवं श्रीमति आशा मालवी का सम्मान समिति ने किया। कार्यकम का संचालन शिवम कुशवाहा ने तथा आभार वैभव परसाई ने व्यक्त किया।

Thursday, October 11, 2012

भारतीय लोक संस्कृति एवं शास्त्रीय संगीत के कार्यक्रम में माननीय विधायक श्री गिरिजाशंकर जी शर्मा


इटारसी. युवा पीढ़ी को भारतीय लोक संस्कृति एवं शास्त्रीय संगीत से रूबरू कराने के उद्देश्य से स्पिक मैके अध्याय इटारसी के सहयोग से आज कन्या प्राथमिक शाला एवं देशबंधु प्राथमिक शाला इटारसी के तत्वावधान में राजस्थान बाड़मेर के अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त सूफी गायक जनाब जमील खान ने शिक्षक सदन में अपनी प्रस्तुति दी. ग्रेमी आवार्ड से नवाजे जा चुके जमील खान और उनके साथियों ने कार्यक्रम का प्रारंभ ‘केसरिया बालम’ से कर श्रोताओं को मुग्‍ध कर दिया और इसके बाद चला सूफी और फोक का जादू. कार्यक्रम में ‘निमूडा, छाप तिलक सब छीनी रे, जनम थारो पापो में, इंजन की सीटी से म्‍हरो मन डोले, मोरा पिया घर आया, दमादम मस्‍त कलंदर’ ने श्रोताओं को अपनी जगह से हिलने भी नहीं दिया. आज जमील खान की संगत देने के लिए आए खरताल पर दावेखान, कामायचा पर भुटटा खान, अलगोजा पर कमरूददीन, ढोलक पर बरकत खान और भुगडा खान और सह गायक खेता खान ने इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए.
कार्यक्रम में विधायक गिरिजाशंकर शर्मा, एसडीएम धनराजु एस, एसडीओपी श्री मिश्रा, थाना प्रभारी हरिवल्‍लभ शर्मा, सीएमओ सुरेश दुबे, सीता सरन शर्मा उपस्थित थे. इससे पहले श्री जमील खान एवं साथियों ने केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 सीपीई में बच्चों के लिए विशेष प्रस्तुति दी.कार्यक्रम का संचालन सुनील बाजपेयी ने किया.

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने रोड की समस्या का निराकरण कराने की पहल

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने रोड की समस्या का निराकरण कराने की पहल 

http://www.patrika.com/news.aspx?id=913214

होशंगाबाद। नर्मदा कालेज से लेकर मीनाक्षी तक खराब हुई सड़क, जिसके कारण आए दिन हो रही दुर्घटना की समस्या को लेकर गुरूवार को वार्ड 12 के लोगों ने धरना दिया। यह धरना वार्ड पार्षद ज्योति वर्मा के नेतृत्व में दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में वार्ड के लोग उपस्थित थे। सुबह 11 बजे से शुरू हुआ धरना दोपहर दो बजे तक विधायक, एसडीएम के पहुंचने के बाद समाप्त हुआ।
जवाब देना भी उचित नहीं समझा

धरना-प्रदर्शन के दौरान विधायक गिरिजा शंकर शर्मा भी पहुंचे। इस दौरान चेतक इंटर प्राइजेज से सड़क डवलपमेंट अधिकारी को उन्होंने स्वयं का लिखा हुआ पत्र दिखाया। उन्होंने कहा कि आपके प्रबंधक को 11.08.2012 को इसी समस्या को लेकर पत्र लिखा गया था, लेकिन आज तक उन्होंने इसका जवाब देना भी उचित नहीं समझा। यदि ऎसे ही चलता रहा तो इस जिले में चेतक इंटरप्राइजेज का काम करना मुश्किल हो जाएगा।

वार्ड 12 निवासी अभय वर्मा ने बताया कि नर्मदा कालेज से लेकर मीनाक्षी चौक तक सड़क में कई जगहों पर दरार पड़ गई है। दरार की चौड़ाई इतनी अधिक है कि उसमें दो पहिया वाहनों के पहिए फंस जाते हैं। इस कारण से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इसके साथ ही सड़क के किनारे से नगर पालिका की सप्लाई लाइन भी गई है, जो जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इससे पानी बहता रहता है, जो सड़कों के किनारे भरा रहता है। इन्हीं समस्याओं को लेकर वार्ड 12 के लोगों ने धरना दिया। धरने में पार्षद ज्योति वर्मा, अभय वर्मा, श्याम परदेशी, नर्मदा साहू, राजेन्द्र दुबे, राजेश रैकवार, रीतेश परदेशी, मनीष सोलंकी, सुभाष राजपूत सहित बड़ी संख्या में वार्ड 12 के लोग शामिल हुए।





छह अक्टूबर से शुरू होगा काम
धरना दे रहे वार्ड 12 के लोगों को समझाने और धरना समाप्त करवाने के लिए एसडीएम राजेश शाही पहुंचे। इस दौरान चेतक इंटर प्राइजेज और नर्मदा जल आवर्घन योजना के अधिकारी भी उपस्थित थे। उन्होंने दोनों अधिकारियों से बातचीत कर जल्द ही खराब सड़क और फूटी हुई पाइप लाइन को ठीक कराने की बात कही। उन्होंने बताया कि खराब सड़क सुधारने का काम चेतक इंटरप्राइजेज छह अक्टूबर से कर देगा।

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने स्चूली बच्चो की रैली को दिया नशामुक्ति का सन्देश


 होशंगाबाद. जिला में मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन 2 से 8 अक्टूवर तक मनाया गया. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मद्य निषेध सप्ताह के समापन अवसर पर कोरी घाट पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने नशामुक्ति का संकल्प दिलाया. इस अवसर पर एक भव्य मद्य निषेध रैली भी निकाली गई. कार्यक्रम के अंत में मद्य निषेध के संबंध में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया. समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा उपस्थित थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायतअध्यक्ष श्रीमती योजनगंधा सिंह जूदेव ने की इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री भगवती चौरे, अध्यक्ष नगर पालिका श्रीमती माया नारोलिया एवं एसडीएम राजेश शाही उपस्थित थे. सोमवार प्रात: 8 बजे जिला मुख्यालय पर विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं ने मद्य निषेध रैली में भाग लिया. कलेक्टर श्री राहुल जैन ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. रैली कोरी घाट से प्रारंभ होकर एकता चौक, अस्पताल चौराहा, इंद्रा चौक से हलवाई चौक, सराफा चौक, हौली चौक होते हुए वापिस पर्यटन घाट आई.
http://narmadanchal.com/portal/?p=825
 

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने स्चूली बच्चो की रैली को दिया नशामुक्ति का सन्देश 

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने राज्य स्तरीय फूटबाल प्रतियोगिता का शुभाराम्भ किया और खिलाडियों का प्रोत्साहन किया

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने राज्य स्तरीय फूटबाल  प्रतियोगिता का शुभाराम्भ  किया और खिलाडियों का प्रोत्साहन किया 
http://www.patrika.com/news.aspx?id=915288

खेल भावना से उतरें मैदान पर: विधायक
 

होशंगाबाद। मंगलवार को एसएनजी खेल मैदान पर राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का रंगारंग उदघाटन किया गया। इस मौके पर विधायक गिरिजा शंकर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए अकादमी स्थापित की है। खेल अकादमी में खिलाडियों को सर्व सुविधा मिल रही है। नपा अध्यक्ष माया नारोलिया ने कहा कि फुटबाल सबसे अधिक श्रम का खेल है इसमें खिलाडियों की सहभागिता तारीफ के लायक है। कांग्रेस नेता पियूष शर्मा ने कहा कि टीम को जीत की भावना के साथ मैदान में उतरना चाहिए। इस दौरान खेल भावना आवश्यक है। भाजपा प्रदेश मंत्री राजो मालवीय ने खिलाडियों को शुभकामनाएं दी।

स्पर्घा का पहला मैच इटारसी नेशनल क्लब और गुरूकुल क्लब के बीच खेला गया। इस दौरान दोनो टीमे दो-दो गोल से बराबर रही। 

  

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा द्वारा स्कूल बैग, बुक, युनिफोर्म मैन बोर्ड के बच्चे को दिए गए

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा द्वारा स्कूल बैग, बुक,  युनिफोर्म  मैन बोर्ड के बच्चे को दिए गए 

Thursday, October 4, 2012

माननीय विधायक श्री गिरिजाशंकर जी शर्मा ने भाजपा महिला मोर्चा के सम्मलेन में समस्या सुनी और समाधान करने का आश्वासन दिया

इटारसी. दुर्गा मंदिर परिसर में हुए मातृशक्ति सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री गिरिजाशंकर जी शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार नारी उत्थान की दिशा में अनेक योजनाएं चला रही है. लाड़ली लक्ष्मी, बेटी बचाओ जैसी योजनाओं का उन्होंने जिक्र किया .  भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के मातृशक्ति सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे विधायक श्री गिरिजाशंकर जी शर्मा से महिलाओं ने कहा कि क्षेत्र के निवासी सुरक्षित नहीं हैं. यहां अंधेरे में कुछ गुंडे तत्व सक्रिय होते हैं तथा महिलाओं से छेड़छाड़ और अकेले नागरिक से लूटपाट करते हैं. पुलिस गश्त नहीं होने से और इन पर कार्रवाई नहीं होने से इनके हौंसले बुलंद हैं.. विधायक श्री गिरिजाशंकर जी शर्मा ने आश्वस्त किया कि उनकी समस्या जायज है और गुंडों पर अंकुश लगाया जाएगा. इसके अलावा क्षेत्र में बेतहाशा बिजली कटौती का मामला भी उठा जिस पर  विधायक श्री गिरिजाशंकर जी शर्मा ने कहा कि वे बिजली अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा करेंगे. महिलाओं ने कहा कि नयायार्ड का छह रुपए निर्धारित होने के बावजूद आटो वाले दस रुपए से कम नहीं लेते और मनमानी करते हैं. इस पर विधायक श्री गिरिजाशंकर जी शर्मा ने कहा कि इस तरह मनमानी करने वाले आटो वालों पर कार्रवाई की जाएगी. इस अवसर पर  भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ला, नगर अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला शर्मा, पार्षद श्रीमती रेखा मालवीय व अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया.

http://narmadanchal.com/portal/?p=681





होशंगाबाद इटारसी में एक ही नारा | गिरिजा शंकर में विश्वास हमारा ||

.

विधानसभा चुनाव में सबसे प्रनुख मुद्दा आपकी नजरो में क्या है ?

सीधी बात - प्रत्याशी से सीधे सवाल करे !