Thursday, October 11, 2012

भारतीय लोक संस्कृति एवं शास्त्रीय संगीत के कार्यक्रम में माननीय विधायक श्री गिरिजाशंकर जी शर्मा


इटारसी. युवा पीढ़ी को भारतीय लोक संस्कृति एवं शास्त्रीय संगीत से रूबरू कराने के उद्देश्य से स्पिक मैके अध्याय इटारसी के सहयोग से आज कन्या प्राथमिक शाला एवं देशबंधु प्राथमिक शाला इटारसी के तत्वावधान में राजस्थान बाड़मेर के अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त सूफी गायक जनाब जमील खान ने शिक्षक सदन में अपनी प्रस्तुति दी. ग्रेमी आवार्ड से नवाजे जा चुके जमील खान और उनके साथियों ने कार्यक्रम का प्रारंभ ‘केसरिया बालम’ से कर श्रोताओं को मुग्‍ध कर दिया और इसके बाद चला सूफी और फोक का जादू. कार्यक्रम में ‘निमूडा, छाप तिलक सब छीनी रे, जनम थारो पापो में, इंजन की सीटी से म्‍हरो मन डोले, मोरा पिया घर आया, दमादम मस्‍त कलंदर’ ने श्रोताओं को अपनी जगह से हिलने भी नहीं दिया. आज जमील खान की संगत देने के लिए आए खरताल पर दावेखान, कामायचा पर भुटटा खान, अलगोजा पर कमरूददीन, ढोलक पर बरकत खान और भुगडा खान और सह गायक खेता खान ने इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए.
कार्यक्रम में विधायक गिरिजाशंकर शर्मा, एसडीएम धनराजु एस, एसडीओपी श्री मिश्रा, थाना प्रभारी हरिवल्‍लभ शर्मा, सीएमओ सुरेश दुबे, सीता सरन शर्मा उपस्थित थे. इससे पहले श्री जमील खान एवं साथियों ने केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 सीपीई में बच्चों के लिए विशेष प्रस्तुति दी.कार्यक्रम का संचालन सुनील बाजपेयी ने किया.

No comments:

होशंगाबाद इटारसी में एक ही नारा | गिरिजा शंकर में विश्वास हमारा ||

.

विधानसभा चुनाव में सबसे प्रनुख मुद्दा आपकी नजरो में क्या है ?

सीधी बात - प्रत्याशी से सीधे सवाल करे !