सेवा में विनर्म निवेदन है कि किशनपुर नाला जो पोलिस लाइन से पहले से आदमगढ़ ,हरदा पुलिया , ऋषि-खेती फार्म से होता हुआ नर्मदाजी में मिलता है में आज कल शहरी कचरे के कारण अत्यधिक प्रदूषित हो रहा है।
इसके कारण आसपास के खेतो ,कुओ,मवेशियों और मां नर्मदा पर असामन्य असर हो रहा है।
इसके निवारण हेतु हमारा सुझाव है की इस नाले में थोड़े थोड़े अन्तराल से छोटे छोटे उथले डेम बना दिए जाएँ ,
जिस में जिसमे ठोस अवयव रुक जायेंगे और पानी ओवर होकर गिरेगा, जिस से पानी में ऑक्सीकरण हो जायेगा। ठोस अवयवों को जैसे प्लास्टिक आदि को हाथों से नियमित सफाई करवाई जा सकती है। डेम के रुके पानी में अपने आप या बीजों की सहयता से अनेक वाटर प्लांट लगाये जा सकते हैं जिस से पानी का शुद्धिकरण हो जायेगा।
ये कुदरती तरीके से जल शुद्धिकरण योजना है जिस में लागत बहुत कम है बिजली का कोई उपयोग नहीं है।
हम इस में हर प्रकार के स्वेच्छिक सहयोग का वायदा करते हैं।
1 comment:
किशनपुर नाले के प्रदुषण के निवारण हेतु आवेदन पत्र
द्वारा:- राजू टाइटस
ऋषि-खेती फार्म
होशंगाबाद
प्रति,
माननीय श्री गिरजाशंकर शर्माजी
विधायक इटारसी होशंगाबाद
आदरनीय महोदय ,
सेवा में विनर्म निवेदन है कि किशनपुर नाला जो पोलिस लाइन से पहले से आदमगढ़ ,हरदा पुलिया , ऋषि-खेती फार्म से होता हुआ नर्मदाजी में मिलता है में आज कल शहरी कचरे के कारण अत्यधिक प्रदूषित हो रहा है।
इसके कारण आसपास के खेतो ,कुओ,मवेशियों और मां नर्मदा पर असामन्य असर हो रहा है।
इसके निवारण हेतु हमारा सुझाव है की इस नाले में थोड़े थोड़े अन्तराल से छोटे छोटे उथले डेम बना दिए जाएँ ,
जिस में जिसमे ठोस अवयव रुक जायेंगे और पानी ओवर होकर गिरेगा, जिस से पानी में ऑक्सीकरण हो जायेगा। ठोस अवयवों को जैसे प्लास्टिक आदि को हाथों से नियमित सफाई करवाई जा सकती है। डेम के रुके पानी में अपने आप या बीजों की सहयता से अनेक वाटर प्लांट लगाये जा सकते हैं जिस से पानी का शुद्धिकरण हो जायेगा।
ये कुदरती तरीके से जल शुद्धिकरण योजना है जिस में लागत बहुत कम है बिजली का कोई उपयोग नहीं है।
हम इस में हर प्रकार के स्वेच्छिक सहयोग का वायदा करते हैं।
धन्यवाद
राजू टाइटस
ऋषि-खेती किसान
होशंगाबाद .
ईमेल- rajuktitus @gmail .com मोबइल -9179738049
Post a Comment