| होशंगाबाद विधायक द्वारा अनुशंसित विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए स्वीकृति |
| - |
| होशंगाबाद | 08-फरवरी-2013 |
विधानसभा क्षेत्र होशंगाबाद में विधायक होशंगाबाद श्री गिरिजाशंकर शर्मा द्वारा अनुशंसित सीसीरोड निर्माण के लिए स्वीकृति जारी की गई है।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकार के अनुसार होशंगाबाद विधानसभा क्षेत्रांतर्गत विकासखंड होशंगाबाद के नगरीय क्षेत्र होशंगाबाद के वार्ड 15 अग्निहोत्री कालोनी 5 बंगले के पास डॉ.बामनिया के घर से चौहान मैडम के घर तक सीसी रोड के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत कुल 1 लाख 52 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है जिसके विरूद्ध निर्माण एजेंसी को प्रथम किश्त के रूप में 75 हजार रूपए कलेक्टर द्वारा प्रदाय की है। इसी तरह से वार्ड 32 में राजू के घर से सूरज खत्री के घर तक सीसी रोड निर्माण के लिए जारी एक लाख 52 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति में से 75 हजार रूपए कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी मुख्य नगर पालिक अधिकारी नगर पालिका परिषद होशंगाबाद को प्रदाय किये हैं। निर्माण एजेंसी को कलेक्टर ने ताकीद किया है कि वे संबंधित निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा के अंदर पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करे। |
Sunday, February 10, 2013
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
होशंगाबाद इटारसी में एक ही नारा | गिरिजा शंकर में विश्वास हमारा ||
.
No comments:
Post a Comment