Thursday, October 11, 2012

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने स्चूली बच्चो की रैली को दिया नशामुक्ति का सन्देश


 होशंगाबाद. जिला में मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन 2 से 8 अक्टूवर तक मनाया गया. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मद्य निषेध सप्ताह के समापन अवसर पर कोरी घाट पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने नशामुक्ति का संकल्प दिलाया. इस अवसर पर एक भव्य मद्य निषेध रैली भी निकाली गई. कार्यक्रम के अंत में मद्य निषेध के संबंध में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया. समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा उपस्थित थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायतअध्यक्ष श्रीमती योजनगंधा सिंह जूदेव ने की इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री भगवती चौरे, अध्यक्ष नगर पालिका श्रीमती माया नारोलिया एवं एसडीएम राजेश शाही उपस्थित थे. सोमवार प्रात: 8 बजे जिला मुख्यालय पर विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं ने मद्य निषेध रैली में भाग लिया. कलेक्टर श्री राहुल जैन ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. रैली कोरी घाट से प्रारंभ होकर एकता चौक, अस्पताल चौराहा, इंद्रा चौक से हलवाई चौक, सराफा चौक, हौली चौक होते हुए वापिस पर्यटन घाट आई.
http://narmadanchal.com/portal/?p=825
 

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने स्चूली बच्चो की रैली को दिया नशामुक्ति का सन्देश 

No comments:

होशंगाबाद इटारसी में एक ही नारा | गिरिजा शंकर में विश्वास हमारा ||

.

विधानसभा चुनाव में सबसे प्रनुख मुद्दा आपकी नजरो में क्या है ?

सीधी बात - प्रत्याशी से सीधे सवाल करे !