Monday, February 11, 2013

विधायक पं.गिरिजाशंकर शर्मा ने शुभारंभ किया- अब होंगी 32 रोगों की नि:शुल्क जांच

विधायक पं.गिरिजाशंकर शर्मा ने शुभारंभ किया- अब होंगी 32 रोगों की नि:शुल्क जांच
इटारसी. डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में अब 32 प्रकार के रोगों की नि:शुल्क जांच हो सकेगी. अब तक इन जांच की नि:शुल्क सुविधा केवल बीपीएल कार्डधारियों को मिलती थी. अब से यह सभी वर्ग के लिए हो गई है. विधायक पं.गिरिजाशंकर शर्मा ने शुक्रवार को दोपहर यहां सिविल अस्पताल में इस सुविधा का फीता काटकर शुभारंभ किया. सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक में ये सभी जांच होंगी. इसके अलावा यहां अब तक सोनोग्राफी जांच के दो सौ रुपए लगते थे और एक्स-रे के 60 रुपए लिए जाते थे. यह जांच भी अब मुफ्त होगी.
इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार सरकारी अस्पतालों को बेहतर से से बेहतर बना रही है. स्वास्थ्य का बजट बढ़ रहा है. पहले केवल बीपीएल कार्डधारक को नि:शुल्क जांच की सुविधा थी। जिससे वे लोग जो बीपीएल कार्डधारी तो नहीं लेकिन, आर्थिक रूप से इतने मजबूत भी नहीं होते कि जांच करा सकें, इस सुविधा से वंचित होते थ. अब सभी के लिए सरकार ने यह सुविधा शुरु की है. आज से पूरे प्रदेश में इस योजना की शुरुआत हो गई है. विधायक ने धनाढय वर्ग के लोगों से भी अनुरोध किया है कि वे सरकारी अस्पताल में मिल रही सुविधाओं का लाभ लें ताकि यहां के प्रति आमजन का विश्वास बढ़ सके. उन्होंने कहा कि कई प्रायवेट नर्सिंग होम्स संचालकों ने डराकर पैसा कमाने का धंधा बना लिया है. ऐसे लोगों से बचने के लिए लोगों को सरकारी अस्पताल में आकर मुफ्त सुविधा का लाभ लेना चाहिए.
अस्पताल के पैथोलॉजी लैब प्रभारी डॉ. दिनेश यादव ने बताया कि ये सारी जांच पहले भी होती थीं। लेकिन, अब सभी नि:शुल्क होंगी. उन्होंने बताया कि दो जांच के अलावा सभी की किट उपलब्ध है तथा जो नहीं हैं, वे शीघ्र आ जाएंगी. अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरपी टिकराया ने सभी प्रकार की जांच की विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर नगर भाजपा अध्यक्ष दीपक अठोत्रा, शिवकिशोर रावत, जसबीर सिंघ छाबड़ा, राजसिंह राजपूत, गोविन्द श्रीवास्तव, उमेश पटेल, अरुण चौधरी, महिला मोर्चा से श्रीमती कीर्ति दुबे सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता और अस्पताल का स्टाफ मौजूद था.

No comments:

होशंगाबाद इटारसी में एक ही नारा | गिरिजा शंकर में विश्वास हमारा ||

.

विधानसभा चुनाव में सबसे प्रनुख मुद्दा आपकी नजरो में क्या है ?

सीधी बात - प्रत्याशी से सीधे सवाल करे !