Friday, October 26, 2012

देवी प्रतिमाओं को माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्माने किया पुरुस्कृत


देवी प्रतिमाओं को माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने किया पुरुस्कृत
होशंगाबाद, 26 अक्टूबर (हि.स.)। नगर में विराजित देवी प्रतिमाओं को नवदुर्गा उत्वस समिति होली चौक द्वारा विभिन्न मूर्तिकला, साजसज्जा एवं सेवा भाव तथा बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों के लिये पुरुस्कृत किया गया जिसमें नवदुर्गा उत्सव समिति बजरंग चौक को मूर्तिकला में प्रथम, साईनाथ सेवा समिति नारायणगंज की साईं प्रतिमा को साईसेवा में प्रथम एवं वन्देमातरम
दुर्गा उत्सव समिति इब्राहीम चौक को पंडाल विद्युत साजसज्जा का प्रथम पुरूषकार विधायक गिरिजाशंकर शर्मा  के करकमलों से प्रदान किया गया। नगर के वार्ड नं. २ होलीचौक नवदुर्गा प्रतिमा स्थल पर आयोजित कार्यक्रम विधायक पण्डित गिरिजा शंकर शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपनन हुआ। इस अवसर पर विधायक श्री शर्मा ने नवदुर्गा उत्सव समिति होली चौक द्वारा नगर की देवी प्रतिमाओं को पुरूष्ष्पृृ*त किये जाने की प्रशंसा करते हुये एक स्वस्थ्य परम्परा को स्थापित करने पर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमति माया नारोलिया ने मेहन्दी,रंगोली,गरबा नृत्य,फेन्सी ड्रेस एवं डान्डिया एवं ड्राईग प्रतियोगिताओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बच्चों को पुरुस्कृत किये जाने की प्रशंसा व्यक्त की और अतिथियों द्वारा इन बच्चों को पुरुस्कृत करने के साथ अलग से प्रोत्साहन पुरूष्कार भी वितरित किये गये।
कार्यक्रम की शुरूआत में समिति के गजेन्द्र परसाई,सौरभ महन्त ने नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा अनेक वर्षो से नगर की प्रतिमाओं को मूर्तिकला,साजसज्जा एवं सेवाभाव के लिये प्रोत्साहन हेतु पुरूष्ष्कृत करने के अलावा बच्चों की प्रतिभाओं को एक मंच देने के लिये यह आयोजन किये जाने की जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शर्मा का नवदुर्गा उत्सव समिति के संरक्षक गोपाल प्रसाद खडडर, अम्बाप्रसाद कुशवाह, ए.आर. यादव, पण्डित विजय परसाई, अध्यक्ष शिवकुमार मालवीय,अमित पाराशर,सौरभ महन्त,संजय सेलट आदि ने पुष्पहार से स्वागत किया । कार्यक्रम में डाक्टर बी.एम.मालवी एवं श्रीमति आशा मालवी का सम्मान समिति ने किया। कार्यकम का संचालन शिवम कुशवाहा ने तथा आभार वैभव परसाई ने व्यक्त किया।

No comments:

होशंगाबाद इटारसी में एक ही नारा | गिरिजा शंकर में विश्वास हमारा ||

.

विधानसभा चुनाव में सबसे प्रनुख मुद्दा आपकी नजरो में क्या है ?

सीधी बात - प्रत्याशी से सीधे सवाल करे !