Thursday, October 11, 2012

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने राज्य स्तरीय फूटबाल प्रतियोगिता का शुभाराम्भ किया और खिलाडियों का प्रोत्साहन किया

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने राज्य स्तरीय फूटबाल  प्रतियोगिता का शुभाराम्भ  किया और खिलाडियों का प्रोत्साहन किया 
http://www.patrika.com/news.aspx?id=915288

खेल भावना से उतरें मैदान पर: विधायक
 

होशंगाबाद। मंगलवार को एसएनजी खेल मैदान पर राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का रंगारंग उदघाटन किया गया। इस मौके पर विधायक गिरिजा शंकर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए अकादमी स्थापित की है। खेल अकादमी में खिलाडियों को सर्व सुविधा मिल रही है। नपा अध्यक्ष माया नारोलिया ने कहा कि फुटबाल सबसे अधिक श्रम का खेल है इसमें खिलाडियों की सहभागिता तारीफ के लायक है। कांग्रेस नेता पियूष शर्मा ने कहा कि टीम को जीत की भावना के साथ मैदान में उतरना चाहिए। इस दौरान खेल भावना आवश्यक है। भाजपा प्रदेश मंत्री राजो मालवीय ने खिलाडियों को शुभकामनाएं दी।

स्पर्घा का पहला मैच इटारसी नेशनल क्लब और गुरूकुल क्लब के बीच खेला गया। इस दौरान दोनो टीमे दो-दो गोल से बराबर रही। 

  

No comments:

होशंगाबाद इटारसी में एक ही नारा | गिरिजा शंकर में विश्वास हमारा ||

.

विधानसभा चुनाव में सबसे प्रनुख मुद्दा आपकी नजरो में क्या है ?

सीधी बात - प्रत्याशी से सीधे सवाल करे !