Thursday, October 4, 2012

माननीय विधायक श्री गिरिजाशंकर जी शर्मा ने भाजपा महिला मोर्चा के सम्मलेन में समस्या सुनी और समाधान करने का आश्वासन दिया

इटारसी. दुर्गा मंदिर परिसर में हुए मातृशक्ति सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री गिरिजाशंकर जी शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार नारी उत्थान की दिशा में अनेक योजनाएं चला रही है. लाड़ली लक्ष्मी, बेटी बचाओ जैसी योजनाओं का उन्होंने जिक्र किया .  भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के मातृशक्ति सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे विधायक श्री गिरिजाशंकर जी शर्मा से महिलाओं ने कहा कि क्षेत्र के निवासी सुरक्षित नहीं हैं. यहां अंधेरे में कुछ गुंडे तत्व सक्रिय होते हैं तथा महिलाओं से छेड़छाड़ और अकेले नागरिक से लूटपाट करते हैं. पुलिस गश्त नहीं होने से और इन पर कार्रवाई नहीं होने से इनके हौंसले बुलंद हैं.. विधायक श्री गिरिजाशंकर जी शर्मा ने आश्वस्त किया कि उनकी समस्या जायज है और गुंडों पर अंकुश लगाया जाएगा. इसके अलावा क्षेत्र में बेतहाशा बिजली कटौती का मामला भी उठा जिस पर  विधायक श्री गिरिजाशंकर जी शर्मा ने कहा कि वे बिजली अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा करेंगे. महिलाओं ने कहा कि नयायार्ड का छह रुपए निर्धारित होने के बावजूद आटो वाले दस रुपए से कम नहीं लेते और मनमानी करते हैं. इस पर विधायक श्री गिरिजाशंकर जी शर्मा ने कहा कि इस तरह मनमानी करने वाले आटो वालों पर कार्रवाई की जाएगी. इस अवसर पर  भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ला, नगर अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला शर्मा, पार्षद श्रीमती रेखा मालवीय व अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया.

http://narmadanchal.com/portal/?p=681

No comments:

होशंगाबाद इटारसी में एक ही नारा | गिरिजा शंकर में विश्वास हमारा ||

.

विधानसभा चुनाव में सबसे प्रनुख मुद्दा आपकी नजरो में क्या है ?

सीधी बात - प्रत्याशी से सीधे सवाल करे !