होशंगाबाद में विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा के नेतृत्व में माँ नर्मदा की महा आरती 151 दीपकों से प्रज्ञा भारती के मार्ग दर्शन में आयोजित हुई
http://www.patrika.com/news.aspx?id=832836
महाआरती में उमड़ा सैलाब
होशंगाबाद। सोमवार को मां नर्मदा के सेठानी घाट पर बनारस के गंगा घाट सा नजारा रहा। यहां पर पहली बार बनारस की तर्ज पर मां नर्मदा की महाआरती का आयोजन किया गया। महंत प्रज्ञा भारती और उनकी टीम ने संगीत के साथ पूजा-अर्चना, नर्मदाष्टक और महाआरती की। यह महाआयोजन रात आठ बजे से शुरू हुआ, जो 8.35 बजे जारी रहा। सेठानी घाट पर हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने दिव्य महाआरती के दर्शन किए। आयोजन मां नर्मदा महाआरती समिति द्वारा कराया गया था। महाआरती में विधायक गिरिजाशंकर शर्मा, भवानीशंकर शर्मा, सीताशरण शर्मा, प्रमोद सोनी, सोमेश परसाई, मुन्नु दुबे, राघव दुबे आदि उपस्थित थे।
होशंगाबाद। सोमवार को मां नर्मदा के सेठानी घाट पर बनारस के गंगा घाट सा नजारा रहा। यहां पर पहली बार बनारस की तर्ज पर मां नर्मदा की महाआरती का आयोजन किया गया। महंत प्रज्ञा भारती और उनकी टीम ने संगीत के साथ पूजा-अर्चना, नर्मदाष्टक और महाआरती की। यह महाआयोजन रात आठ बजे से शुरू हुआ, जो 8.35 बजे जारी रहा। सेठानी घाट पर हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने दिव्य महाआरती के दर्शन किए। आयोजन मां नर्मदा महाआरती समिति द्वारा कराया गया था। महाआरती में विधायक गिरिजाशंकर शर्मा, भवानीशंकर शर्मा, सीताशरण शर्मा, प्रमोद सोनी, सोमेश परसाई, मुन्नु दुबे, राघव दुबे आदि उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment