Friday, October 26, 2012

देवी प्रतिमाओं को माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्माने किया पुरुस्कृत


देवी प्रतिमाओं को माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने किया पुरुस्कृत
होशंगाबाद, 26 अक्टूबर (हि.स.)। नगर में विराजित देवी प्रतिमाओं को नवदुर्गा उत्वस समिति होली चौक द्वारा विभिन्न मूर्तिकला, साजसज्जा एवं सेवा भाव तथा बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों के लिये पुरुस्कृत किया गया जिसमें नवदुर्गा उत्सव समिति बजरंग चौक को मूर्तिकला में प्रथम, साईनाथ सेवा समिति नारायणगंज की साईं प्रतिमा को साईसेवा में प्रथम एवं वन्देमातरम
दुर्गा उत्सव समिति इब्राहीम चौक को पंडाल विद्युत साजसज्जा का प्रथम पुरूषकार विधायक गिरिजाशंकर शर्मा  के करकमलों से प्रदान किया गया। नगर के वार्ड नं. २ होलीचौक नवदुर्गा प्रतिमा स्थल पर आयोजित कार्यक्रम विधायक पण्डित गिरिजा शंकर शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपनन हुआ। इस अवसर पर विधायक श्री शर्मा ने नवदुर्गा उत्सव समिति होली चौक द्वारा नगर की देवी प्रतिमाओं को पुरूष्ष्पृृ*त किये जाने की प्रशंसा करते हुये एक स्वस्थ्य परम्परा को स्थापित करने पर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमति माया नारोलिया ने मेहन्दी,रंगोली,गरबा नृत्य,फेन्सी ड्रेस एवं डान्डिया एवं ड्राईग प्रतियोगिताओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बच्चों को पुरुस्कृत किये जाने की प्रशंसा व्यक्त की और अतिथियों द्वारा इन बच्चों को पुरुस्कृत करने के साथ अलग से प्रोत्साहन पुरूष्कार भी वितरित किये गये।
कार्यक्रम की शुरूआत में समिति के गजेन्द्र परसाई,सौरभ महन्त ने नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा अनेक वर्षो से नगर की प्रतिमाओं को मूर्तिकला,साजसज्जा एवं सेवाभाव के लिये प्रोत्साहन हेतु पुरूष्ष्कृत करने के अलावा बच्चों की प्रतिभाओं को एक मंच देने के लिये यह आयोजन किये जाने की जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शर्मा का नवदुर्गा उत्सव समिति के संरक्षक गोपाल प्रसाद खडडर, अम्बाप्रसाद कुशवाह, ए.आर. यादव, पण्डित विजय परसाई, अध्यक्ष शिवकुमार मालवीय,अमित पाराशर,सौरभ महन्त,संजय सेलट आदि ने पुष्पहार से स्वागत किया । कार्यक्रम में डाक्टर बी.एम.मालवी एवं श्रीमति आशा मालवी का सम्मान समिति ने किया। कार्यकम का संचालन शिवम कुशवाहा ने तथा आभार वैभव परसाई ने व्यक्त किया।

Thursday, October 11, 2012

भारतीय लोक संस्कृति एवं शास्त्रीय संगीत के कार्यक्रम में माननीय विधायक श्री गिरिजाशंकर जी शर्मा


इटारसी. युवा पीढ़ी को भारतीय लोक संस्कृति एवं शास्त्रीय संगीत से रूबरू कराने के उद्देश्य से स्पिक मैके अध्याय इटारसी के सहयोग से आज कन्या प्राथमिक शाला एवं देशबंधु प्राथमिक शाला इटारसी के तत्वावधान में राजस्थान बाड़मेर के अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त सूफी गायक जनाब जमील खान ने शिक्षक सदन में अपनी प्रस्तुति दी. ग्रेमी आवार्ड से नवाजे जा चुके जमील खान और उनके साथियों ने कार्यक्रम का प्रारंभ ‘केसरिया बालम’ से कर श्रोताओं को मुग्‍ध कर दिया और इसके बाद चला सूफी और फोक का जादू. कार्यक्रम में ‘निमूडा, छाप तिलक सब छीनी रे, जनम थारो पापो में, इंजन की सीटी से म्‍हरो मन डोले, मोरा पिया घर आया, दमादम मस्‍त कलंदर’ ने श्रोताओं को अपनी जगह से हिलने भी नहीं दिया. आज जमील खान की संगत देने के लिए आए खरताल पर दावेखान, कामायचा पर भुटटा खान, अलगोजा पर कमरूददीन, ढोलक पर बरकत खान और भुगडा खान और सह गायक खेता खान ने इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए.
कार्यक्रम में विधायक गिरिजाशंकर शर्मा, एसडीएम धनराजु एस, एसडीओपी श्री मिश्रा, थाना प्रभारी हरिवल्‍लभ शर्मा, सीएमओ सुरेश दुबे, सीता सरन शर्मा उपस्थित थे. इससे पहले श्री जमील खान एवं साथियों ने केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 सीपीई में बच्चों के लिए विशेष प्रस्तुति दी.कार्यक्रम का संचालन सुनील बाजपेयी ने किया.

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने रोड की समस्या का निराकरण कराने की पहल

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने रोड की समस्या का निराकरण कराने की पहल 

http://www.patrika.com/news.aspx?id=913214

होशंगाबाद। नर्मदा कालेज से लेकर मीनाक्षी तक खराब हुई सड़क, जिसके कारण आए दिन हो रही दुर्घटना की समस्या को लेकर गुरूवार को वार्ड 12 के लोगों ने धरना दिया। यह धरना वार्ड पार्षद ज्योति वर्मा के नेतृत्व में दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में वार्ड के लोग उपस्थित थे। सुबह 11 बजे से शुरू हुआ धरना दोपहर दो बजे तक विधायक, एसडीएम के पहुंचने के बाद समाप्त हुआ।
जवाब देना भी उचित नहीं समझा

धरना-प्रदर्शन के दौरान विधायक गिरिजा शंकर शर्मा भी पहुंचे। इस दौरान चेतक इंटर प्राइजेज से सड़क डवलपमेंट अधिकारी को उन्होंने स्वयं का लिखा हुआ पत्र दिखाया। उन्होंने कहा कि आपके प्रबंधक को 11.08.2012 को इसी समस्या को लेकर पत्र लिखा गया था, लेकिन आज तक उन्होंने इसका जवाब देना भी उचित नहीं समझा। यदि ऎसे ही चलता रहा तो इस जिले में चेतक इंटरप्राइजेज का काम करना मुश्किल हो जाएगा।

वार्ड 12 निवासी अभय वर्मा ने बताया कि नर्मदा कालेज से लेकर मीनाक्षी चौक तक सड़क में कई जगहों पर दरार पड़ गई है। दरार की चौड़ाई इतनी अधिक है कि उसमें दो पहिया वाहनों के पहिए फंस जाते हैं। इस कारण से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इसके साथ ही सड़क के किनारे से नगर पालिका की सप्लाई लाइन भी गई है, जो जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इससे पानी बहता रहता है, जो सड़कों के किनारे भरा रहता है। इन्हीं समस्याओं को लेकर वार्ड 12 के लोगों ने धरना दिया। धरने में पार्षद ज्योति वर्मा, अभय वर्मा, श्याम परदेशी, नर्मदा साहू, राजेन्द्र दुबे, राजेश रैकवार, रीतेश परदेशी, मनीष सोलंकी, सुभाष राजपूत सहित बड़ी संख्या में वार्ड 12 के लोग शामिल हुए।





छह अक्टूबर से शुरू होगा काम
धरना दे रहे वार्ड 12 के लोगों को समझाने और धरना समाप्त करवाने के लिए एसडीएम राजेश शाही पहुंचे। इस दौरान चेतक इंटर प्राइजेज और नर्मदा जल आवर्घन योजना के अधिकारी भी उपस्थित थे। उन्होंने दोनों अधिकारियों से बातचीत कर जल्द ही खराब सड़क और फूटी हुई पाइप लाइन को ठीक कराने की बात कही। उन्होंने बताया कि खराब सड़क सुधारने का काम चेतक इंटरप्राइजेज छह अक्टूबर से कर देगा।

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने स्चूली बच्चो की रैली को दिया नशामुक्ति का सन्देश


 होशंगाबाद. जिला में मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन 2 से 8 अक्टूवर तक मनाया गया. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मद्य निषेध सप्ताह के समापन अवसर पर कोरी घाट पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने नशामुक्ति का संकल्प दिलाया. इस अवसर पर एक भव्य मद्य निषेध रैली भी निकाली गई. कार्यक्रम के अंत में मद्य निषेध के संबंध में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया. समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा उपस्थित थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायतअध्यक्ष श्रीमती योजनगंधा सिंह जूदेव ने की इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री भगवती चौरे, अध्यक्ष नगर पालिका श्रीमती माया नारोलिया एवं एसडीएम राजेश शाही उपस्थित थे. सोमवार प्रात: 8 बजे जिला मुख्यालय पर विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं ने मद्य निषेध रैली में भाग लिया. कलेक्टर श्री राहुल जैन ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. रैली कोरी घाट से प्रारंभ होकर एकता चौक, अस्पताल चौराहा, इंद्रा चौक से हलवाई चौक, सराफा चौक, हौली चौक होते हुए वापिस पर्यटन घाट आई.
http://narmadanchal.com/portal/?p=825
 

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने स्चूली बच्चो की रैली को दिया नशामुक्ति का सन्देश 

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने राज्य स्तरीय फूटबाल प्रतियोगिता का शुभाराम्भ किया और खिलाडियों का प्रोत्साहन किया

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने राज्य स्तरीय फूटबाल  प्रतियोगिता का शुभाराम्भ  किया और खिलाडियों का प्रोत्साहन किया 
http://www.patrika.com/news.aspx?id=915288

खेल भावना से उतरें मैदान पर: विधायक
 

होशंगाबाद। मंगलवार को एसएनजी खेल मैदान पर राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का रंगारंग उदघाटन किया गया। इस मौके पर विधायक गिरिजा शंकर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए अकादमी स्थापित की है। खेल अकादमी में खिलाडियों को सर्व सुविधा मिल रही है। नपा अध्यक्ष माया नारोलिया ने कहा कि फुटबाल सबसे अधिक श्रम का खेल है इसमें खिलाडियों की सहभागिता तारीफ के लायक है। कांग्रेस नेता पियूष शर्मा ने कहा कि टीम को जीत की भावना के साथ मैदान में उतरना चाहिए। इस दौरान खेल भावना आवश्यक है। भाजपा प्रदेश मंत्री राजो मालवीय ने खिलाडियों को शुभकामनाएं दी।

स्पर्घा का पहला मैच इटारसी नेशनल क्लब और गुरूकुल क्लब के बीच खेला गया। इस दौरान दोनो टीमे दो-दो गोल से बराबर रही। 

  

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा द्वारा स्कूल बैग, बुक, युनिफोर्म मैन बोर्ड के बच्चे को दिए गए

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा द्वारा स्कूल बैग, बुक,  युनिफोर्म  मैन बोर्ड के बच्चे को दिए गए 

Thursday, October 4, 2012

माननीय विधायक श्री गिरिजाशंकर जी शर्मा ने भाजपा महिला मोर्चा के सम्मलेन में समस्या सुनी और समाधान करने का आश्वासन दिया

इटारसी. दुर्गा मंदिर परिसर में हुए मातृशक्ति सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री गिरिजाशंकर जी शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार नारी उत्थान की दिशा में अनेक योजनाएं चला रही है. लाड़ली लक्ष्मी, बेटी बचाओ जैसी योजनाओं का उन्होंने जिक्र किया .  भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के मातृशक्ति सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे विधायक श्री गिरिजाशंकर जी शर्मा से महिलाओं ने कहा कि क्षेत्र के निवासी सुरक्षित नहीं हैं. यहां अंधेरे में कुछ गुंडे तत्व सक्रिय होते हैं तथा महिलाओं से छेड़छाड़ और अकेले नागरिक से लूटपाट करते हैं. पुलिस गश्त नहीं होने से और इन पर कार्रवाई नहीं होने से इनके हौंसले बुलंद हैं.. विधायक श्री गिरिजाशंकर जी शर्मा ने आश्वस्त किया कि उनकी समस्या जायज है और गुंडों पर अंकुश लगाया जाएगा. इसके अलावा क्षेत्र में बेतहाशा बिजली कटौती का मामला भी उठा जिस पर  विधायक श्री गिरिजाशंकर जी शर्मा ने कहा कि वे बिजली अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा करेंगे. महिलाओं ने कहा कि नयायार्ड का छह रुपए निर्धारित होने के बावजूद आटो वाले दस रुपए से कम नहीं लेते और मनमानी करते हैं. इस पर विधायक श्री गिरिजाशंकर जी शर्मा ने कहा कि इस तरह मनमानी करने वाले आटो वालों पर कार्रवाई की जाएगी. इस अवसर पर  भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ला, नगर अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला शर्मा, पार्षद श्रीमती रेखा मालवीय व अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया.

http://narmadanchal.com/portal/?p=681





Tuesday, October 2, 2012

विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा द्वारा सिंचाई की समस्या को लेकर विस्तृत चर्चा की गई

होशंगाबाद.  कलेक्ट्रेट स्थित रेवा सभाकक्ष में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा, विधायक पिपरिया श्री ठाकुरदास नागवंशी, कलेक्टर श्री राहुल जैन तथा जल संसाधन विभाग के अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे.जनप्रतिनिधियों द्वारा बैठक के एजेण्डा एवं सिंचाई की समस्या को लेकर विस्तृत चर्चा की गई.  बैठक में प्रस्तावित सिंचाई क्षेत्र का निर्धारण किया गया.  नहरो में पानी को टेल क्षेत्र तक पहुँचाना सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधितो को दिए. बैठक में अवैध कोलाबे हटाने का निर्णय लिया गया.  नहरो से पानी 12 अक्टूवर को छोड़ने का निर्णय लिया गया.
कलेक्टर ने 12 अक्टूवर से पहले नहरों को तैयार करने के लिए युध्दस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए.  बैठक में जल संसाधन विभाग के एसी श्री त्रिपाठी तथा ईई श्री चतुर्वेदी ने विस्तार से जानकारी दी.
http://www.dprmp.org/NewsDetail.aspx?newsid=45906&disid=32

सरकार की योजनाओं का लाभ लें – माननीय विधायक श्री गिरिजाशंकर जी शर्मा

विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय वृध्दजन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन कर वृध्दजनों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में माननीय विधायक श्री गिरिजाशंकर जी शर्मा ने कहा कि वृध्दावस्था से कोई नही बच सकता परन्तु इस अवस्था में होने वाली शारीरिक एवं मानसिक क्षीणता को स्वयं पर हावी न होने दें. स्वयं को रूचिकर कार्यो जैसे धार्मिक, सामाजिक आदि अन्य कार्यो में व्यस्त रखकर इस अवस्था को भी भरपूर उल्लास के साथ जिया जा सकता है. उन्होंने वृध्दजन से आव्हान किया कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे वृध्दावस्था पेंशन, भरण पोषण कानून तथा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का अधिकाधिक लाभ लें. विधायक श्री शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित 104 वर्षीय श्रीमती बसंता बाई को शाल, श्रीफल तथा एक हजार रूपए नगद राशि देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी वृध्दजनो का अतिथियों द्वारा शाल, श्रीफल  देकर सम्मान किया गया. कार्यक्रम में विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति योजनगंधा एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री भगवती चौरे उपस्थित थे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सम्मानीय वृध्दजनों ने भाग लिया.
http://narmadanchal.com/portal/?p=625

होशंगाबाद इटारसी में एक ही नारा | गिरिजा शंकर में विश्वास हमारा ||

.

विधानसभा चुनाव में सबसे प्रनुख मुद्दा आपकी नजरो में क्या है ?

सीधी बात - प्रत्याशी से सीधे सवाल करे !