Thursday, December 13, 2012

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा की मांग पर इटारसी नगर पालिका की हुयी जांच, भ्रष्टाचार उजागर हुआ

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा की मांग पर इटारसी नगर पालिका की हुयी जांच, भ्रष्टाचार उजागर हुआ अधिकारीयों की मिलीभगत से चल रहा है गोरखधंधा।

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने उठाया इटारसी में सड़क पे अतिक्रमण का मामला

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा की मांग पे अवैध कालोनियों की होगी जांच

अवैध कालोनियों की जांच होगी
 http://www.patrika.com/news.aspx?id=953044
भोपाल. होशंगाबाद और इटारसी के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में बनी अवैध कॉलोनियों की राजस्व और नगरीय प्रशासन विभाग मिलकर जांच कराएंगे। राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा और नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर ने बुधवार को माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा के ध्यानाकष्ाüण के जवाब मेे यह आश्वासन दिया।

ध्यानाकष्ाüण के जरिए यह मामला उठाते हुए  माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने कहा कि अवैध कालोनियों में न तो सड़कें बनी और न ही पानी के निकास के लिए नालिया बनाई गई। कृçष्ा भूमि को बिना विकसित किए कालोनी का रूप दे दिया गया। पंजीयन विभाग के इस काम से बिल्डरों, दलालों और नौकरशाहों के गठजोड़ को धन कमाने में सहयोग दिया। 



Monday, November 19, 2012

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी ने बन्द्रभान मेले को तईयारी को लेके बैठक ली 
Posted on November 19, 2012 | in होशंगाबाद समाचार | by admin
बान्द्राभान मेला
होशंगाबाद.
बान्द्राभान मेला की तैयारियों की प्रगति को लेकर बांद्राभान में कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा, कलेक्टर राहुल जैन, एसपी आई.पी. अरजरिया, सीईओ जिला पंचायत के.जी.तिवारी, एडीएम प्रकाश रैबाल सहित अन्य संबंधित विभागो के कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे. बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि संगम स्थल पर आगामी दिनो में लगने वाले मेले में आने वाले लोगो को स्वस्थ्य एवं सुरक्षित माहौल मुहैया कराने के हरस्तर से प्रयास कराए जाना सुनिश्चित करे. मेले में लोगो को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो यह सुनिश्चित करे. उन्होंने कहा कि मेला स्थल पर कटाव क्षेत्र में जनता तथा वाहनो के प्रवेश को निषिध्द किया जाए ताकि किसी भी प्रकार की जनधन हानि की स्थिति निर्मित न हो. मेला स्थल पर पहुँचने के लिए आसपास के क्षेत्रो में स्थिति पुलियाओं की मरम्मत कराई जाए तथा चिन्हित स्थानो पर बेरीकेटिंग लगाए जाए.
बैठक में बताया गया कि मेले में तीर्थयात्री होशंगाबाद, बैतूल, नरसिंहपुर, सीहोर, भोपाल, राजगढ़ आदि जिलो से आते हैं. अत: मेला स्थल पर आने वाले लोगो की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यानगत रखते हुए मेला स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाए जैसे वाहन पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल आदि अन्य समस्त व्यवस्थाए चाकचौंबद रखी जाए. कलेक्टर ने अधिकारियो को निर्देश दिए कि इस हेतु पर्याप्त पुलिस बल, होमगार्डस, स्काउट गाईडस के अलावा अन्य स्वैच्छिक संगठनो के सदस्यो का सहयोग लिया जाए.
बताया गया कि मेले का संपूर्ण क्षेत्र तीन भागो में विभिक्त किया गया है इनमें भागवत घाट, मुख्य घाट, आमवाला घाट. इसके अलावा मेले में हलवाई लाईन, मनिहारी लाईन, पटवा बाजार, कसेरा बाजार, परचुनी, सागभाजी, होजरीलाईन, किराना लाईन, होटल, पान दुकान, फेरी वाले, नारियल, अगरबत्ती, सरकस, झूला, रायझूला एवं अन्य तमासो, रामसत्ता तथा भजन स्थल रहेगा. श्री जैन ने अतिक्रमण की कार्यवाही, पहुँच मार्ग की मरम्मत, अस्थायी विद्युत कनेक्शन, घाट मरम्मत, पार्किंग व्यवस्था, अस्थायी पशु चिकित्सालय आदि की व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. श्री जैन ने आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि मेला स्थल पर मदिरा का विक्रय न हो अत: समीपस्थ मदिरा की दुकाने मेले के आयोजन दिवस में बंद रहे. श्री जैन द्वारा मेले स्थल पर नागरिकों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति करने के निर्देश दिए गये. इस हेतु टंकियो एवं टेंकरो की सफाई करने तथा शुध्द पेयजल के नियमित परीक्षण करने के निर्देश दिए. मेला स्थल तक नागरिको को लाने ले जाने वाले वाहनो की दर निश्चित कर इसका उपयुक्त प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गये ताकि नागरिको को सस्ती एवं सुलभ आवागमन के साधन उपलब्ध हो सके. घाटो के पास स्नान स्थलो पर तैराक एवं बोट की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गये. मेले के आयोजन दिवस के दौरान नागरिको की सुविधा के लिए उपयुक्त संख्या में अस्थायी शौचालयों की तथा उनकी उपयुक्त सफाई रखने की वयवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
श्री जैन ने मेला स्थल पर सभी विभागो की प्रदर्शनी लगाने तथा नागरिकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी हेतु प्रचार सामग्री वितरित करने के निर्देश दिए गये. श्री जैन ने सलाह दी कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मनोरंजन के अलावा सामाजिक बुराईयों और रूढ़ियों को तोड़ने हेतु नशामुक्ति तथा बेटी बचाओ जैसे विषयों पर भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए. श्री जैन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक कंट्रोल रूम बनाया जाए ताकि जनता को आवश्यक सूचनाएं आसानी से दी जा सके. श्री जैन ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन दिवस में मेला स्थल पर विद्युत कटौती न की जाए तथा इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि विद्युत तारो की वजह से कोई दुर्घटना न हो.

http://narmadanchal.com/portal/?p=1645#more-1645

रंग लाइ माननीय विधायक जी की अथक पहल

रंग लाइ माननीय विधायक जी की अथक पहल, दशकों बाद शुरू हुआ पट्टों का नवीनकरण; कई बार विधानसभा में विधायक श्री गिरिजाशंकरजी शर्मा ने विधानसभा में उठाया था मामला 


माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा ने निशुल्क दवाई योजना का होशंगाबाद में शुभारम्भ किया

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा ने निशुल्क दवाई योजना का होशंगाबाद में शुभारम्भ किया 




 बजट की कमी नहीं : विधायक
 
होशंगाबाद। सरदाद वल्लभ भाई पटेल निशुल्क दवा वितरण योजना के संचालन के लिए प्रदेशभर के लिए 147 करोड़ का बजट है। पैसों की कोई कमी नहीं है। अब किसी भी मरीज को दवाओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

उक्त बात जिला अस्पताल में सरदार वल्ल्भ भाई पटेल निशुल्क दवा वितरण योजना के शुभारंभ अवसर पर विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ हर व्यक्ति को दिया जाएगा। सभी लोगों को योजना का लाभ लेना चाहिए। इस अवसर पर कलेक्टर राहुल जैन ने कहा कि योजना लोगों के लिए बहुत लाभदायक है। हर एक व्यक्ति तक योजना पहुंचाई जाएगी और इसका प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक विजय पाल सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष माया नारोलिया सहित एसडीएम राजेश शाही, तहसीलदार सहि अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

मिलेंगी 147 दवाएं
इस योजना के तहत जिला अस्पताल में कुल 147 आवश्यक दवाओं का स्टोर किया गया है। अब किसी भी रोग से पीडित मरीजों को बाहर से दवाएं लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। सभी मरीजों को अस्पताल से ही दवाएं मिलेंगी। वह भी पूरी तरह से निशुल्क। यही नहीं यदि कोई भी डाक्टर बाहर की दवाएं लिखता है तो उसपर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
 http://www.patrika.com/news.aspx?id=938522

Tuesday, November 6, 2012

विधायक गिरिजाशंकर जी शर्मा की मांग पर लंबे समय से सेठानी घाट के धसकने की वजह से बनी खोह भराई एवं घाट परिसर के सौदर्यीकरण का काम शुरू: मंत्री जयंत मलैया


विधायक गिरिजाशंकर जी शर्मा की मांग पर लंबे समय से सेठानी घाट के धसकने की वजह से बनी खोह भराई एवं घाट परिसर के सौदर्यीकरण का काम शुरू: मंत्री जयंत मलैया2 करोड 92 लाख रुपयो से होगा घाट मरम्मत का निर्माण कार्य

प्रदेश की मां है नर्मदा: मलैया
 

होशंगाबाद। नर्मदा नदी के सेठानी घाट के धसकने की वजह से बनी खोह भराई एवं घाट परिसर के सौदर्यीकरण का काम सोमवार से शुरू हुआ। इस दौरान भूमि पूजन के लिए जल संसाधन मंत्री जयंत मलैया सेठानीघाट पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नर्मदा को प्रदेश की जीवन रेखा बताते हुए नर्मदा को मंा के सामन बताया। मंत्री मलैया ने कहा कि प्राचीन सेठानी घाट पर हो रहे इस कार्य से इस घाट की सूरत बदलने के साथ इसे नया जीवन मिलेगा। उन्होंने कहा कि विधायक गिरिजाशंकर जी शर्मा की मांग पर लंबे समय से प्रस्तावित यह कार्य पूरा होने से यहां स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी। भविष्य में होशंगाबाद या मां नर्मदा से जुड़े विभाग के किसी भी कार्य में बाधा नहीं आएगी। इसके लिए विभाग हरसंभव मदद करने को तैयार है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गिरिजाशंकर जी शर्मा ने मलैया का आभार जताते हुए कहा कि मां नर्मदा का यह प्राचीन घाट ऎतिहासिक धरोहर है। दशकों पहले बने इस घाट की खोह धसकने से इसके अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा था लेकिन खोह भराई का काम होने से इस घाट को नया जीवन मिलेगा।



कार्यक्रम में मंत्री मलैया के साथ विधायक गिरिजाशंकर जी शर्मा , जिला पंचायत अध्यक्ष योजनगंधा जूदेव, नपाध्यक्ष माया नारोलिया आदि मौजूद थे। मलैया एवं अन्य अतिथियों ने मां नर्मदा का विधि-विधान से पूजन कर अभिषेककिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मलैया ने कहा कि मां नर्मदा अकेले प्रदेश की ही नहीं बल्कि देश की प्रमुख नदी हैं। जिसे वेदग्रंथों में भगवान शंकर की पुत्री माना गया है। कार्यक्रम का संचालन लोकेश तिवारी ने किया। जल संसाधन विभाग की इस योजना के तहत 2 करोड़ 82 लाख की लागत से घाट के नीचे बन चुकी खोह को भरने का काम किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि घाट के नीचे 240 मीटर लंबी-चौड़ी खोह बन चुकी है। इसके भराव के लिए कंपनी आधुनिक तरीके का उपयोग करेगी। अधिकारियों के मुताबिक खोह की वजह से घाट कमजोर हो गया है।
http://www.patrika.com/news.aspx?id=932401

होशंगाबाद स्थित सेंठानी घाटखोह भराई का कार्य फरवरी तक पूर्ण करें - जसंत मलैया
2 करोड 92 लाख रुपयो से होगा घाट मरम्मत का निर्माण कार्य
होशंगाबाद | 05-नवम्बर-2012

 
    प्रदेश शासन जल संसाधन मंत्री श्री जयंत मलैया ने आज यहॉ होशंगाबाद के सेठानी घाट पर खोह भराई एवं घाट मरम्मत के कार्य के लिए भूमि पूजन किया।
    इस अवसर पर उन्होने कहा कि 132 वर्षों से निरतर जल प्रवाह की वजह से ऐतिहासिक सेठानी घाट पर घाट के निचे खोह उत्पन्न हो गई है। इस खोह एवं घाट की मरम्मत के कार्य से सेठानी घाटका संरक्षण हो सकेगा। 2 करोड 92 लाख रुपये की लागत से यह कार्य माहफरवरी 2013 तक पूर्ण कर लिया जाए ताकि नर्मदा जयंती पर श्रृद्वालुओ को किसी किस्म की परेशानी न हो। इस अवसर पर होशंगाबाद विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा, जिला पंखयक अध्यक्ष श्रीमती योजनगंधा सिह जूदेव,  मुख्यअंभियंता बी.के.वासनिक, अधीक्षण यंत्री एच एल त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री मुकेश चतुवेदी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकगण एवं विभाग के अधिकारी  उपस्थित रहे।
    श्री मलैया ने कहा कि प्रदेश में जल संसाधन विभाग के माध्यम से 16 लाख 35 हजार हैक्टयर में सिंचाई की है। जिसें फलस्वरुप प्रदेश में कृषि विकास दर 18 प्रतिशत रही है।
    यह विभाग के अधिकारियों की मेहनत का परिणाम है। सेठानी घाट का खोह भराई का कार्य यदि फरवरी तक पूर्ण कर लिया जाता है तो संलग्न विभागीय अधिकारियों/ कर्मचारियों को को मान.मुख्य से पारितोषक दिलाने की घोषण की। उन्होने कहा कि जिलेमें तवा नहरों  की लाइनिंग का कार्य जल्द ही स्वीकृत कराया जायेगा।
    विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा ने कहा कि खोह भराई का कार्य फरवरी तक पूर्ण करवाने में मंडला के योगेन्द्र कुशवाहा की कंपनी को हर संभव मदद की जावेगी। जिलापंचायक अध्यक्ष श्रीमती योजनगंधा सिंह एवं नपाध्यक्ष मायानारोलिया ने भी संबोधित किया।


Friday, October 26, 2012

देवी प्रतिमाओं को माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्माने किया पुरुस्कृत


देवी प्रतिमाओं को माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने किया पुरुस्कृत
होशंगाबाद, 26 अक्टूबर (हि.स.)। नगर में विराजित देवी प्रतिमाओं को नवदुर्गा उत्वस समिति होली चौक द्वारा विभिन्न मूर्तिकला, साजसज्जा एवं सेवा भाव तथा बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों के लिये पुरुस्कृत किया गया जिसमें नवदुर्गा उत्सव समिति बजरंग चौक को मूर्तिकला में प्रथम, साईनाथ सेवा समिति नारायणगंज की साईं प्रतिमा को साईसेवा में प्रथम एवं वन्देमातरम
दुर्गा उत्सव समिति इब्राहीम चौक को पंडाल विद्युत साजसज्जा का प्रथम पुरूषकार विधायक गिरिजाशंकर शर्मा  के करकमलों से प्रदान किया गया। नगर के वार्ड नं. २ होलीचौक नवदुर्गा प्रतिमा स्थल पर आयोजित कार्यक्रम विधायक पण्डित गिरिजा शंकर शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपनन हुआ। इस अवसर पर विधायक श्री शर्मा ने नवदुर्गा उत्सव समिति होली चौक द्वारा नगर की देवी प्रतिमाओं को पुरूष्ष्पृृ*त किये जाने की प्रशंसा करते हुये एक स्वस्थ्य परम्परा को स्थापित करने पर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमति माया नारोलिया ने मेहन्दी,रंगोली,गरबा नृत्य,फेन्सी ड्रेस एवं डान्डिया एवं ड्राईग प्रतियोगिताओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बच्चों को पुरुस्कृत किये जाने की प्रशंसा व्यक्त की और अतिथियों द्वारा इन बच्चों को पुरुस्कृत करने के साथ अलग से प्रोत्साहन पुरूष्कार भी वितरित किये गये।
कार्यक्रम की शुरूआत में समिति के गजेन्द्र परसाई,सौरभ महन्त ने नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा अनेक वर्षो से नगर की प्रतिमाओं को मूर्तिकला,साजसज्जा एवं सेवाभाव के लिये प्रोत्साहन हेतु पुरूष्ष्कृत करने के अलावा बच्चों की प्रतिभाओं को एक मंच देने के लिये यह आयोजन किये जाने की जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शर्मा का नवदुर्गा उत्सव समिति के संरक्षक गोपाल प्रसाद खडडर, अम्बाप्रसाद कुशवाह, ए.आर. यादव, पण्डित विजय परसाई, अध्यक्ष शिवकुमार मालवीय,अमित पाराशर,सौरभ महन्त,संजय सेलट आदि ने पुष्पहार से स्वागत किया । कार्यक्रम में डाक्टर बी.एम.मालवी एवं श्रीमति आशा मालवी का सम्मान समिति ने किया। कार्यकम का संचालन शिवम कुशवाहा ने तथा आभार वैभव परसाई ने व्यक्त किया।

Thursday, October 11, 2012

भारतीय लोक संस्कृति एवं शास्त्रीय संगीत के कार्यक्रम में माननीय विधायक श्री गिरिजाशंकर जी शर्मा


इटारसी. युवा पीढ़ी को भारतीय लोक संस्कृति एवं शास्त्रीय संगीत से रूबरू कराने के उद्देश्य से स्पिक मैके अध्याय इटारसी के सहयोग से आज कन्या प्राथमिक शाला एवं देशबंधु प्राथमिक शाला इटारसी के तत्वावधान में राजस्थान बाड़मेर के अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त सूफी गायक जनाब जमील खान ने शिक्षक सदन में अपनी प्रस्तुति दी. ग्रेमी आवार्ड से नवाजे जा चुके जमील खान और उनके साथियों ने कार्यक्रम का प्रारंभ ‘केसरिया बालम’ से कर श्रोताओं को मुग्‍ध कर दिया और इसके बाद चला सूफी और फोक का जादू. कार्यक्रम में ‘निमूडा, छाप तिलक सब छीनी रे, जनम थारो पापो में, इंजन की सीटी से म्‍हरो मन डोले, मोरा पिया घर आया, दमादम मस्‍त कलंदर’ ने श्रोताओं को अपनी जगह से हिलने भी नहीं दिया. आज जमील खान की संगत देने के लिए आए खरताल पर दावेखान, कामायचा पर भुटटा खान, अलगोजा पर कमरूददीन, ढोलक पर बरकत खान और भुगडा खान और सह गायक खेता खान ने इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए.
कार्यक्रम में विधायक गिरिजाशंकर शर्मा, एसडीएम धनराजु एस, एसडीओपी श्री मिश्रा, थाना प्रभारी हरिवल्‍लभ शर्मा, सीएमओ सुरेश दुबे, सीता सरन शर्मा उपस्थित थे. इससे पहले श्री जमील खान एवं साथियों ने केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 सीपीई में बच्चों के लिए विशेष प्रस्तुति दी.कार्यक्रम का संचालन सुनील बाजपेयी ने किया.

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने रोड की समस्या का निराकरण कराने की पहल

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने रोड की समस्या का निराकरण कराने की पहल 

http://www.patrika.com/news.aspx?id=913214

होशंगाबाद। नर्मदा कालेज से लेकर मीनाक्षी तक खराब हुई सड़क, जिसके कारण आए दिन हो रही दुर्घटना की समस्या को लेकर गुरूवार को वार्ड 12 के लोगों ने धरना दिया। यह धरना वार्ड पार्षद ज्योति वर्मा के नेतृत्व में दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में वार्ड के लोग उपस्थित थे। सुबह 11 बजे से शुरू हुआ धरना दोपहर दो बजे तक विधायक, एसडीएम के पहुंचने के बाद समाप्त हुआ।
जवाब देना भी उचित नहीं समझा

धरना-प्रदर्शन के दौरान विधायक गिरिजा शंकर शर्मा भी पहुंचे। इस दौरान चेतक इंटर प्राइजेज से सड़क डवलपमेंट अधिकारी को उन्होंने स्वयं का लिखा हुआ पत्र दिखाया। उन्होंने कहा कि आपके प्रबंधक को 11.08.2012 को इसी समस्या को लेकर पत्र लिखा गया था, लेकिन आज तक उन्होंने इसका जवाब देना भी उचित नहीं समझा। यदि ऎसे ही चलता रहा तो इस जिले में चेतक इंटरप्राइजेज का काम करना मुश्किल हो जाएगा।

वार्ड 12 निवासी अभय वर्मा ने बताया कि नर्मदा कालेज से लेकर मीनाक्षी चौक तक सड़क में कई जगहों पर दरार पड़ गई है। दरार की चौड़ाई इतनी अधिक है कि उसमें दो पहिया वाहनों के पहिए फंस जाते हैं। इस कारण से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इसके साथ ही सड़क के किनारे से नगर पालिका की सप्लाई लाइन भी गई है, जो जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इससे पानी बहता रहता है, जो सड़कों के किनारे भरा रहता है। इन्हीं समस्याओं को लेकर वार्ड 12 के लोगों ने धरना दिया। धरने में पार्षद ज्योति वर्मा, अभय वर्मा, श्याम परदेशी, नर्मदा साहू, राजेन्द्र दुबे, राजेश रैकवार, रीतेश परदेशी, मनीष सोलंकी, सुभाष राजपूत सहित बड़ी संख्या में वार्ड 12 के लोग शामिल हुए।





छह अक्टूबर से शुरू होगा काम
धरना दे रहे वार्ड 12 के लोगों को समझाने और धरना समाप्त करवाने के लिए एसडीएम राजेश शाही पहुंचे। इस दौरान चेतक इंटर प्राइजेज और नर्मदा जल आवर्घन योजना के अधिकारी भी उपस्थित थे। उन्होंने दोनों अधिकारियों से बातचीत कर जल्द ही खराब सड़क और फूटी हुई पाइप लाइन को ठीक कराने की बात कही। उन्होंने बताया कि खराब सड़क सुधारने का काम चेतक इंटरप्राइजेज छह अक्टूबर से कर देगा।

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने स्चूली बच्चो की रैली को दिया नशामुक्ति का सन्देश


 होशंगाबाद. जिला में मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन 2 से 8 अक्टूवर तक मनाया गया. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मद्य निषेध सप्ताह के समापन अवसर पर कोरी घाट पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने नशामुक्ति का संकल्प दिलाया. इस अवसर पर एक भव्य मद्य निषेध रैली भी निकाली गई. कार्यक्रम के अंत में मद्य निषेध के संबंध में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया. समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा उपस्थित थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायतअध्यक्ष श्रीमती योजनगंधा सिंह जूदेव ने की इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री भगवती चौरे, अध्यक्ष नगर पालिका श्रीमती माया नारोलिया एवं एसडीएम राजेश शाही उपस्थित थे. सोमवार प्रात: 8 बजे जिला मुख्यालय पर विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं ने मद्य निषेध रैली में भाग लिया. कलेक्टर श्री राहुल जैन ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. रैली कोरी घाट से प्रारंभ होकर एकता चौक, अस्पताल चौराहा, इंद्रा चौक से हलवाई चौक, सराफा चौक, हौली चौक होते हुए वापिस पर्यटन घाट आई.
http://narmadanchal.com/portal/?p=825
 

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने स्चूली बच्चो की रैली को दिया नशामुक्ति का सन्देश 

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने राज्य स्तरीय फूटबाल प्रतियोगिता का शुभाराम्भ किया और खिलाडियों का प्रोत्साहन किया

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने राज्य स्तरीय फूटबाल  प्रतियोगिता का शुभाराम्भ  किया और खिलाडियों का प्रोत्साहन किया 
http://www.patrika.com/news.aspx?id=915288

खेल भावना से उतरें मैदान पर: विधायक
 

होशंगाबाद। मंगलवार को एसएनजी खेल मैदान पर राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का रंगारंग उदघाटन किया गया। इस मौके पर विधायक गिरिजा शंकर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए अकादमी स्थापित की है। खेल अकादमी में खिलाडियों को सर्व सुविधा मिल रही है। नपा अध्यक्ष माया नारोलिया ने कहा कि फुटबाल सबसे अधिक श्रम का खेल है इसमें खिलाडियों की सहभागिता तारीफ के लायक है। कांग्रेस नेता पियूष शर्मा ने कहा कि टीम को जीत की भावना के साथ मैदान में उतरना चाहिए। इस दौरान खेल भावना आवश्यक है। भाजपा प्रदेश मंत्री राजो मालवीय ने खिलाडियों को शुभकामनाएं दी।

स्पर्घा का पहला मैच इटारसी नेशनल क्लब और गुरूकुल क्लब के बीच खेला गया। इस दौरान दोनो टीमे दो-दो गोल से बराबर रही। 

  

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा द्वारा स्कूल बैग, बुक, युनिफोर्म मैन बोर्ड के बच्चे को दिए गए

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा द्वारा स्कूल बैग, बुक,  युनिफोर्म  मैन बोर्ड के बच्चे को दिए गए 

Thursday, October 4, 2012

माननीय विधायक श्री गिरिजाशंकर जी शर्मा ने भाजपा महिला मोर्चा के सम्मलेन में समस्या सुनी और समाधान करने का आश्वासन दिया

इटारसी. दुर्गा मंदिर परिसर में हुए मातृशक्ति सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री गिरिजाशंकर जी शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार नारी उत्थान की दिशा में अनेक योजनाएं चला रही है. लाड़ली लक्ष्मी, बेटी बचाओ जैसी योजनाओं का उन्होंने जिक्र किया .  भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के मातृशक्ति सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे विधायक श्री गिरिजाशंकर जी शर्मा से महिलाओं ने कहा कि क्षेत्र के निवासी सुरक्षित नहीं हैं. यहां अंधेरे में कुछ गुंडे तत्व सक्रिय होते हैं तथा महिलाओं से छेड़छाड़ और अकेले नागरिक से लूटपाट करते हैं. पुलिस गश्त नहीं होने से और इन पर कार्रवाई नहीं होने से इनके हौंसले बुलंद हैं.. विधायक श्री गिरिजाशंकर जी शर्मा ने आश्वस्त किया कि उनकी समस्या जायज है और गुंडों पर अंकुश लगाया जाएगा. इसके अलावा क्षेत्र में बेतहाशा बिजली कटौती का मामला भी उठा जिस पर  विधायक श्री गिरिजाशंकर जी शर्मा ने कहा कि वे बिजली अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा करेंगे. महिलाओं ने कहा कि नयायार्ड का छह रुपए निर्धारित होने के बावजूद आटो वाले दस रुपए से कम नहीं लेते और मनमानी करते हैं. इस पर विधायक श्री गिरिजाशंकर जी शर्मा ने कहा कि इस तरह मनमानी करने वाले आटो वालों पर कार्रवाई की जाएगी. इस अवसर पर  भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ला, नगर अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला शर्मा, पार्षद श्रीमती रेखा मालवीय व अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया.

http://narmadanchal.com/portal/?p=681





Tuesday, October 2, 2012

विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा द्वारा सिंचाई की समस्या को लेकर विस्तृत चर्चा की गई

होशंगाबाद.  कलेक्ट्रेट स्थित रेवा सभाकक्ष में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा, विधायक पिपरिया श्री ठाकुरदास नागवंशी, कलेक्टर श्री राहुल जैन तथा जल संसाधन विभाग के अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे.जनप्रतिनिधियों द्वारा बैठक के एजेण्डा एवं सिंचाई की समस्या को लेकर विस्तृत चर्चा की गई.  बैठक में प्रस्तावित सिंचाई क्षेत्र का निर्धारण किया गया.  नहरो में पानी को टेल क्षेत्र तक पहुँचाना सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधितो को दिए. बैठक में अवैध कोलाबे हटाने का निर्णय लिया गया.  नहरो से पानी 12 अक्टूवर को छोड़ने का निर्णय लिया गया.
कलेक्टर ने 12 अक्टूवर से पहले नहरों को तैयार करने के लिए युध्दस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए.  बैठक में जल संसाधन विभाग के एसी श्री त्रिपाठी तथा ईई श्री चतुर्वेदी ने विस्तार से जानकारी दी.
http://www.dprmp.org/NewsDetail.aspx?newsid=45906&disid=32

सरकार की योजनाओं का लाभ लें – माननीय विधायक श्री गिरिजाशंकर जी शर्मा

विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय वृध्दजन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन कर वृध्दजनों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में माननीय विधायक श्री गिरिजाशंकर जी शर्मा ने कहा कि वृध्दावस्था से कोई नही बच सकता परन्तु इस अवस्था में होने वाली शारीरिक एवं मानसिक क्षीणता को स्वयं पर हावी न होने दें. स्वयं को रूचिकर कार्यो जैसे धार्मिक, सामाजिक आदि अन्य कार्यो में व्यस्त रखकर इस अवस्था को भी भरपूर उल्लास के साथ जिया जा सकता है. उन्होंने वृध्दजन से आव्हान किया कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे वृध्दावस्था पेंशन, भरण पोषण कानून तथा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का अधिकाधिक लाभ लें. विधायक श्री शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित 104 वर्षीय श्रीमती बसंता बाई को शाल, श्रीफल तथा एक हजार रूपए नगद राशि देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी वृध्दजनो का अतिथियों द्वारा शाल, श्रीफल  देकर सम्मान किया गया. कार्यक्रम में विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति योजनगंधा एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री भगवती चौरे उपस्थित थे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सम्मानीय वृध्दजनों ने भाग लिया.
http://narmadanchal.com/portal/?p=625

Friday, September 28, 2012

माननीय विधायक श्री गिरिजाशंकरजी शर्मा ने कस्तूरबा शाला में दो कक्षों का लोकार्पण किया

इटारसी. शासकीय कस्तूरबा कन्या शाला में दो कक्षों का लोकार्पण  आज दोपहर माननीय विधायक श्री गिरिजाशंकरजी  शर्मा ने किया. उन्होंने शाला में कक्षा पहली से आठवी में सर्वोच्च अंक लाने वाली आठ छात्राओं को मोहल्ला समिति की ओर से प्राप्त प्रशस्ति पत्र एवं पदक प्रदान किए. श्री शर्मा ने कहा कि छात्राएं मेहनत कर अगले वर्ष और अच्छे अंक लाएं ताकि वे भी सम्मानित हो सकें. विधायक ने समिति के कार्यों की प्रशंसा की.
इस अवसर पर ब्लाक शिक्षा अधिकारी एमएल नायक, बीआरसी एलएल सुलेखिया, पार्षद हरप्रीत सिंघ छाबड़ा, राकेश जाधव, पप्पू तिवारी, संकुल प्राचार्य अखिलेश शुक्ला, समिति के अध्यक्ष मानवेन्द्र पांडेय, देवेन्द्र पटेल, मुकेशचंद्र मैना भी उपस्थित थे. संचालन समिति के सचिव राजकुमार दुबे ने व सदस्य सुरेशचंद्र जोशी ने छात्राओं को पढ़ाई के प्रति प्रेरणा देने वाली कविता का वाचन किया.
http://narmadanchal.com/portal/?p=487

Wednesday, September 19, 2012

कैलेंडर से मिटाएंगे साम्राज्यवाद

कैलेंडर से मिटाएंगे साम्राज्यवाद

 विधानसभा संवाददाता, भोपाल
भाजपा विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने काल गणना बदलने का सुझाव सदन में दिया है। प्रश्नकाल के दौरान शर्मा ने कहा कि प्रदेश की शिक्षा प्रणाली में भारत के संविधान के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप के अनुसार काल या समय का बोध कराने वाले बीसी (विफोर क्रिस्ट) व एडी (एनो डॉमिनी) के स्थान पर बीसीई (विफोर कॉमन एरा) और सीई (कॉमन एरा) का उपयोग किया जाए। इनका तर्क था कि यह करने से साम्राज्यवाद की निशानी मिट जाएगी। इस पर संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा कि सदस्य का पूर्व में सुझाव आया था, इसी आधार पर शिक्षाविद् केएम जैन एवं आनंद सिंह द्वारा परीक्षण कराया गया था। निष्कर्षों का परीक्षण करने के लिए कमेटी का गठन किया गया है। इस पर स्पीकर ईश्वरदास रोहाणी ने कहा कि कमेटी में सदस्य शर्मा को भी शामिल कर लिया जाए। मंत्री बोले सदस्य के जो सुझाव आएंगे उसे कमेटी के समक्ष रखा जाएगा। मंत्री ने प्रश्नकर्ता विधायक शर्मा के इस सुझाव को खारिज कर दिया कि काल गणना बदलने का सुझाव के आधार पर पाठ्यपुस्तकों में संशोधन किया जाएगा।
 http://www.pradeshtoday.com/new_details.php?news=Calendar+of+imperialism+Mitaange

पालक-बालक की अभिरुचि बढे स्कूलों में

प्रदेश टुडे संवाददाता, होशंगाबाद
 एसएनजी स्कूल में आयोजित कार्यशाला  में कार्यक्रम अध्यक्ष एवं विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने कहा कि पूर्व समय में सुविधाएं कम थीं। स्कूलों में भवन और शिक्षकों की कमी भी थी लेकिन शिक्षा  गुणवत्ता युक्त थी। वर्तमान में भौतिक संसाधनों में काफी बढ़त हुई है। अधिकांश स्कूलों में राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं द्वारा भवन शिक्षकों और संसाधनों की उपलब्धता भी की गई है लेकिन वर्तमान में गुणवत्तायुक्त शिक्षा में मन की कमी देखने में आती है। विधायक श्री शर्मा ने कहा कि ग्रामीण अंचलों पर यदि नजर डालें तो माध्यमिक और प्राथमिक स्तर के बच्चों में कक्षा के मान से ज्ञान की भारी कमी है। उन्होंने कहा कि इस पर विचार करने की जरूरत है। सभी मिलकर प्रयास करें जिससे स्कूल पूर्ण हो और स्कूल के पूर्ण होने पर स्कूल चले हम अभियान स्वत: ही पूर्ण हो जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वर्तमान में स्कूलों में शिक्षा के गिरते स्तर पर चिंता जताते हुए प्रभारी कलेक्टर केजी तिवारी ने कहा कि जिन बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए इतनी सुविधाएं शासन द्वारा दी जा रही हैं उन्हें वास्तव में गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिल रही है या नहीं यह महत्वपूर्ण प्रश्न है। कार्यक्रम के अंत में  विधायक शर्मा, नपाध्यक्ष माया नारोलिया, जनपद अध्यक्ष भगवती चौरे, जिपं सदस्य दिनेश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी बीके पटेल, जिला परियोजना समन्वयक सहित अन्य अतिथियों ने शिक्षा रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पूर्व स्वागत भाषण डीईओ बीके पटेल एवं प्रतिवेदन डीपीसी डीएस राव ने प्रस्तुत किया।  http://www.pradeshtoday.com/new_details.php?news=Spinach+-+increased+interest+in+school+boy

धार्मिक आयोजनों की भव्यता के लिए बैठक में विधायक गिरिजाशंकर शर्मा

होशंगाबाद-पतित पावनी मां नर्मदा के तट पर आयोजित होने वाले धार्मिक आयोजनों को लेकर जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रभारी मंत्री ब्रजेंद्र प्रतापसिंह एवं विधायक गिरिजाशंकर शर्मा की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया। नर्मदा जयंती एवं संत शिरोमणि श्रीरामजी बाबा के मेले को भव्यता प्रदान करने के लिए जिले के प्रभारीमंत्री श्री सिंह एवं विधायक श्री शर्मा सहित नपाध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया, नर्मदा उत्सव समिति के सदस्य और गणमान्य नागरिकों द्वारा विभिन्न विषयों पर निर्णय लिए गए। 30 जनवरी को आयोजित होने वाले नर्मदा जयंती महोत्सव को भव्यता प्रदान करने के लिए प्रभारीमंत्री श्री सिंह ने कहा कि नर्मदा जयंती जिले का सबसे मुख्य धार्मिक आयोजन है। उन्होंने जिला प्रशासन को इस आयोजन के लिए सभी
तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रशासनिक स्तर पर बिजली, घाटों की साफ सफाई आदि के निर्देश भी दिए। इस मौके पर उपस्थित विधायक श्री शर्मा ने बताया कि आयोजन के लिए  बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज को आमंत्रित करने की पहल की जा रही हैै।
वहीं जिला मुख्यालय का बड़ा धार्मिक उत्सव संत शिरोमणि रामजी बाबा मेले का आयोजन 5 से 14 फरवरी तक करने का विचार किया गया।  इस मौके पर प्रशासन की ओर से गुप्ता ग्राउंड में मेले का आयोजन करने का निर्णय लिया गया तथा प्रतिवर्ष दुकानों के आवंटन में होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए आवंटन प्रक्रिया में एसडीएम सपना शिवाले को निर्देशित किया गया। मेला आयोजन मेंं होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए समस्त पार्षदों एवं नपाध्यक्ष के सुझाव भी बैठक में लिए गए।
बैठक में गौ संवर्धन बोर्ड अध्यक्ष शिव चौबे, जिपं अध्यक्ष श्रीमती योजनगंधा, पूर्व जिपं अध्यक्ष भवानी शंकर शर्मा, कलेक्टर निशांत बरबड़े, जिपं सीईओ श्रीमन शुक्ला, डीएम एके वाजपेयी, एसडीए सपना शिवाले, एसपी आईपी अरजरिया, नर्मदा उत्सव समिति के पं. गोपाल प्रसाद खड््डर, विनोद दुबे, रामजी बाबा मंदिर समिति के महंत, नपाध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया, नपा उपाध्यक्ष प्रमोद सोनी, नपा के प्रतिपक्ष नेता अनोखेलाल राजोरिया, नपा के समस्त पार्षद एवं नगर के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।
होशंगाबाद। जिलापंचायत के सभाकक्ष में धार्र्मिक आयोजनों की तैयारी के लिए हुई बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, विधायक गिरिजांशर शर्मा, जिपं अध्यक्ष योजनगंधा।http://www.pradeshtoday.com/new_details.php?news=Grandeur+of+the+meeting+for+religious+events

गृहविज्ञान महाविद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक गिरिजाशंकर शर्मा

होशंगाबाद = सफलता प्राप्ति के लिए प्रयास में लगन और निरंतरता आवश्यक है। यह बात विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने गृहविज्ञान महाविद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में कही। विधायक श्री शर्मा ने कहा कि जीवन के किसी भी क्षेत्र में हमारे प्रयास तभी सार्थक होंगे जब हम लगन के साथ लगातार मेहनत करेंगे। विधायक श्री शर्मा ने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि जो आज प्रथम पायदान पर है वह कल भी रहे यदि हम इसके लिए परिश्रम करें तो प्रथम पायदान हम भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों के लिए मप्र सरकार विशेष अभियान चला रही है। छात्रओं से विधायक श्री शर्मा ने कहा कि मेहनत कर अपने महाविद्यालय और नगर का नाम रोशन करने की बात कही। कार्यक्रम में महाविद्यालय की 50 छात्रओं को प्रमाणपत्र एवं अन्य पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में विधायक श्री शर्मा, नपाध्यक्ष श्रीमती नारोलिया, प्राचार्य डा. ओसवाल ने शिक्षा, कला, खेल एवं सांस्कृतिक कार्यो में विशेष स्थान प्राप्त करने वाली छात्रओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस दौरान महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्रएं उपस्थित रहीं।

http://www.pradeshtoday.com/new_details.php?news=Continuation+of+efforts+necessary+for+success

जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के शुभारंभ कार्यक्रम में विधायक गिरिजाशंकर शर्मा

केंद्र और राज्य सरकारें शिक्षा की बेहतरी के लिए प्रयास कर रही हैं। क्योंकि शिक्षा का स्तर सुधारना आज की जरूरत है। यह बात जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के शुभारंभ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने कही। विधायक शर्मा ने कहा कि शिक्षा चुनौती भरा क्षेत्र है। प्राचीन काल से लेकर नई तकनीक तक बहुत सारे बदलाव आए हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को ईमानदारी से सीखने और शिक्षकों को विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा देने की बात भी इस दौरान कही। जिला शिक्षा अधिकारी बीके पटैल ने अपने प्रतिवेदन में बताया कि छात्रों में वैज्ञानिक सोच बढ़ाने के उद्देश्य से इस प्रकार के आयोजन शासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले से कुल 311 प्रतिभागियों को अपने मॉडल्स के साथ प्रदर्शनी में  शामिल होना था। 25 विद्यार्थी राशि न मिलने के कारण एवं कुछ बारिश में फंसे होने के कारण आयोजन स्थल पर पंजीयन नहीं करा पाए हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर तक 144 छात्र-छात्राएं अपने मॉडल सहित प्रदर्शनी में शामिल हो चुके हैं। शेष शनिवार तक आयोजन में शामिल हो जाएंगे।
पहले दिन आए आधे ही मॉडल
स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय में शुक्रवार से इंस्पायर अवार्ड योजनांतर्गत तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। शासन की प्राथमिकता वाले इस कार्यक्रम में पहले दिन दोपहर लगभग 3 बजे तक 311 मॉडलों में से 158 विद्यार्थी ही अपना पंजीयन करा पाए। यहां यह बात भी महत्वपूर्ण है कि छात्रों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए जिस प्रकार से पैसा खर्च करके प्रयास किए जा रहे हैं। उसके अनुरूप काम नहीं हो पा रहा है। 25 छात्रों को तो राशि भी नहीं मिल पाई जिससे उनके मॉडल तैयार होते। जानकारी अनुसार शुक्रवार दोपहर तक सिवनीमालवा के 106 में से 58, पिपरिया के 19 में से 2, बनखेड़ी के 14 में से 7, केसला के 24
मैं से 13, बाबई के 41 में से 28, होशंगाबाद के 86 में से 64 और सोहागपुर के 25 में से 16 छात्र-छात्राएं ही प्रदर्शनी में अपना पंजीयन करा पाए थे।

विश्वकर्मा जयंती पर माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने श्रमिको को प्रोतसाहित किया

विश्वकर्मा जयंती पर माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने श्रमिको को प्रोतसाहित किया 




नशा छोड़ दो तो तकदीर कुछ और हो" 
http://www.patrika.com/news.aspx?id=902684
 

होशंगाबाद। श्रमिकों की मेहनत ही देश और शहर की तस्वीर बदलती है। काम के बोझ में मजदूर नशे का आदि हो जाता है। यही बुरी आदतें उसके सामने आर्थिक समस्याएं खड़ी कर देती हैं। मजदूर नशा छोड़ दे तो उसकी तकदीर बदल जाएगी।

यह बात विधायक गिरिजा शंकर शर्मा ने सोमवार को सतरास्ता पर आयोजित कर्मकार मंडल सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मजदूरों के लिए कई योजनाएं शुरू की है। इसका सही क्रियान्वयन हो इसके लिए मानिटरिंग भी की जा रही है। मजदूर प्रसूता महिलाओं को राशि दी जा रही है। वहीं मजदूरों के बच्चों को पढ़ाई आदि के लिए पूरी सुविधाएं दी जा रही हैं। कार्यक्रम में  मधु हर्णे, प्रकाश शिवहरे, शिव चौबे,  माया नारोलिया, विजय चौकसे आदि मौजूद थे।

सात को मिले चेक

कार्यक्रम में जिन मजदूर महिलाओं को प्रसव हुआ है। उन महिलाओं को पांच-पांच हजार रूपए चैक दिए गए। कार्यक्रम स्थल पर 200 मजदूरों को पंजीयन पुस्तक भी दी गई। जिलेभर से आए मजदूरों को कार्यक्रम में योजनाओं की जानकरी दी गई। मजदूरों का पंजीयन किस तरह किया जा रहा है आदि सहित अन्य कई योजनाओं की जानकारी दी।

Monday, September 17, 2012

विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा के करकमलो से परशुराम दूत हुए सम्‍मानित.

 

http://narmadanchal.com/portal/?p=102

इटारसी. सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा परशुराम दूत सम्‍मान समारोह का आयोजन सुहाग मैरिज हाल में किया गया. इस कार्यक्रम में सामाजिक गतिविधियों एवं परशुराम जयंती में सक्रिय सहयोग देने वाले करीब 136 सदस्‍यों को परशुराम दूत सम्‍मान से नवाजा गया. कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान परशुराम के तैल चित्र पर दीप प्रज्‍जवलन से हुआ. स्‍वागत भाषण कार्यकारी अध्‍यक्ष अशोक शर्मा व अध्‍यक्षीय उदबोधन सर्व ब्राह्मण समाज के जिलाध्‍यक्ष पं जितेंद्र ओझा एवं आय व्‍यय पत्रक 2012 समाज के सचिव पं राजकुमार उपाध्‍याय केलू प्रस्‍तुत किया. स्‍वागत उपरांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संरक्षकद्वय ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज के हर सदस्‍य के सहयोग से पूरा हो सकता है. परशुराम दूतों के सम्‍मान का समाज का यह निर्णय सराहनीय है. इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि के रूप में समाज के संरक्षक विधायक पं गिरिजाशंकर शर्मा, पूर्व उपग़ह राज्‍य मंत्री पं विजय दुबे काकू भाई, पूर्व विधायक अंबिका प्रसाद शुक्‍ला, पं सुनील तिवारी, सीएमओ पं सुरेश दुबे, अजय शुक्‍ला, एसडीओपी अरूण मिश्रा, आरपीएफ थाना प्रभारी एसके बाजपेयी, प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

शिविरों के माध्‍यम से ग्रामीणजन और प्रशासन के बीच का अंतर कम होता है : विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा



http://narmadanchal.com/portal/?p=57
 होशंगाबाद. जिले में आयोजित लोक कल्‍याण शिविरों से ग्रामीणजनों को शासन की जन कल्‍याणकारी योजनाओं की जानकारी तो मिलती ही है साथ ही उनकी समस्‍याओं का भी त्‍वरित निराकरण हो जाता है. इन शिविरों के माध्‍यम से ग्रामीणजन और प्रशासन के बीच का अंतर कम होता है उक्‍त उदगार होशंगाबाद क्षेत्र के विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने होशंगाबाद विकासखंड के ग्राम रंढाल में आयोजित जिला स्‍तरीय लोक कल्‍याण शिविर के आयोजन में दिये. उन्‍होंने ग्रामीणों से आव्‍हान किया कि वे शासन की योजनाओं का लाभ लने के लिए आगे आये और योजनाओं के बारे में जागरूक बन लाभांवित हो. उन्‍होंने प्रशासनिक अअधिकारियों से कहा कि वे संवेदनशील बन ग्रामीणों की समस्‍याओं को सुलझायें. उन्‍होंने कहा कि प्रशासन आपके द्वार की परिकल्‍पना के तहत ही ऐसे शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ कृष्ण गोपाल तिवारी ने कहा कि ग्रामीणों को लोक सेवाओं की सुविधाओं को लेने के लिये आफिसों के चक्कर न लगाना पड़े, इसके लिये शासन ने लोक सेवा प्रदाय गारंटअधिनियम लागू किया है इसके तहत् 16 विभागों की 52 सेवाओं को नि6चित समय सीमा के अंदर ग्रामीणों को लाभ दिया जायेगा. इसके लिये जिले में लोक सेवा केन्द्र स्थापित किये जा रहे हैं, जहां आवेदक पावती प्राप्त कर सुविधाओं का लाभ निर्धारित समय सीमा में ले सकते हैं और यदि समय पर ये सुविधायें प्राप्त नहीं होती हैं तो हर्जाना और संबंधित  शासकीय सेवक को जुर्माना भी .
 श्री तिवारी ने कहा कि ग्राम में निवासित बहू बेटियों की मर्यादा को रखने के लिये शासन ने जिले की उन ग्राम पंचायतों में जहां नल जल योजनाऐं संचालित हैं. वहां पर मर्यादा अभियान की शुरूआत की है. इसके तहत् ग्राम में शौचालयों का निर्माण शासन के माध्यम से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि समग्र स्वच्छता अभियान अब निर्मल भारत अभियान के नाम से जाना जायेगा और पहले जहां शौचालय के लिये 3200 रूपये में हितग्राही के यहां शौचालय का निर्माण कार्य किया जाता था, वहीं अब 9900 रूपये में शौचालयों का निर्माण किया जायेगा. इस अवसर पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उमेश शर्मा ने कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से जनता से सीधे संवाद स्थापित होता है. और ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देकर उनकी समस्याओं का निराकरण करने में भी मदद् मिलती है. इस अवसर पर ग्रामीणों से विभिन्न विभागों के 200 आवेदन प्राप्त हुये, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निराकरण किया गया. शिविर में उपस्थित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों ने अपने अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी दी.
इस अवसर पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री मोहन पटैल, जिला पंचायत सदस्य परसराम पटैल, ग्राम पंचायत सरपंच श्री गेंदालाल साहू, अनुविभागीय अधिकारी श्री राजेश शाही सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित  रहे

Wednesday, September 12, 2012

विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने आरटीओ कार्यालय में फैली अव्यवस्था का जायजा लेके सुधlर के सख्त निर्देश दिए

विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने आरटीओ कार्यालय में फैली अव्यवस्था का जायजा लेके सुधlर के सख्त निर्देश दिए 

 

जनहित में विधानसभा में सबसे ज्यादा सक्रीय विधायको में विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा

जनहित में विधानसभा में सबसे ज्यादा सक्रीय विधायको  में विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा 

Patrika Bhopal

 

विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने खेल मैदान पर पहल करके निर्माण कार्य आगे बढ़वाया

विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने खेल मैदान  पर पहल करके निर्माण कार्य आगे बढ़वाया 

 

Monday, September 10, 2012

विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद के लिए बाटी २.४६ लाख की सहायता राशि




विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा द्वारा आँगनबाड़ी नर्सरी किट का वितरण

http://www.dprmp.org/NewsDetail.aspx?newsid=40438&disid=32

अटल बाल मित्र योजना के तहत होशंगाबाद नगर के वार्ड 27 से 33 में संचालित कुल 26 आँगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों के लिए विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा द्वारा आज ग्वालटोली स्थित यादव धर्मशाला में कुल 312 आँगनबाड़ी नर्सरी बैग, स्लेट एवं अक्षर ज्ञान किताबों का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी ने अटल बाल मित्र योजना के तहत जिले में प्राप्त जनसहयोग की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत विभाग को भरपूर जनसहयोग प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर विधायक श्री शर्मा ने कहा कि आँगनबाड़ी केन्द्रों के लिए जो भी आवश्यक मदद होगी वह उपलब्ध कराने के हरस्तर से प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से अपने दायित्वों का भलिभांति निर्वहन करने की समझाईश दी। उन्होंने कार्यर्ताओ से कहा कि वे बच्चों में अच्छे संस्कार विकसित करे। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया, स्थानीय पार्षद श्रीमती रंजना यादव, दीपक सिसोदिया, विमला यादव, पर्यवेक्षक, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाए, बच्चे एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में परियोजना अधिकारी होशंगाबाद शहरी द्वारा आभार प्रस्तुत किया गया।

विधायक के करकमलों से हुआ जिला स्तरीय तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ

http://www.dprmp.org/NewsDetail.aspx?newsid=40431&disid=32
शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय में इंस्पायर योजना के तहत जिला स्तरीय तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा के करकमलों द्वारा हुआ। उद्घाटन समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री महेश पालीवाल उपस्थित थे। 
समारोह का प्रारंभ सरस्वती पूजा अर्चना तथा वंदना के साथ हुआ। सर्वप्रथम जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी अतिथियों, शिक्षकों, बच्चो का स्वागत करते हुए विज्ञान प्रदर्शनी के उद्देश्य तथा इस हेतु मॉडल चयन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूरे जिले से लगभग 200 मॉडल इस विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शित किये जा रहे हैं। इस हेतु प्रत्येक बच्चे को शासन की ओर से 5-5 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई है। श्री पटेल ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच एवं रचनात्मकता को उभारा जाता है। 
मुख्य अतिथि विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा ने इस अवसर पर बच्चों की शीघ्र ही तकनीक ग्रहण करने की क्षमता की सराहना की। उन्होंने कहा कि बच्चो में तकनीकी ज्ञान के प्रसार हेतु राज्य सरकार सदैव प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि आधुनियक युग ई-तकनीकी का युग है। कुछ ही क्षण में लोगो को सूचनाएं प्राप्त हो जाती है तथा भूमंडलीकरण के दौर में आवश्यकता है कि हम शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाए जिस गति से स्कूलों में संसाधनों तथा अधोसंरचना में बढ़ोतरी हो रही है उसी तरह शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने की महती आवश्यकता है तभी हम विश्व के विकसित देशों के साथ चल पाऐंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा एवं रचनात्मकता में गुणात्मक सुधार आता है। उन्होंने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी तथा निरन्तर प्रयास करते रहने की बात कही। 
नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया ने बच्चो के तकनीकी ज्ञान की सराहना की तथा कहा कि एसे कार्यक्रम बच्चों में वैज्ञानिक सोच जागृत करने की प्रेरणा देते हैं। समारोह में पधारे सभी अतिथियों द्वारा बच्चो के द्वारा बनाए गए मॉडल की जानकारी बड़े उत्सुकता के साथ ली गई। बच्चों ने भी उत्साह के साथ जानकारी दीं।
  

Wednesday, May 23, 2012

विधायक श्री गिरिजा शंकर जी प्रयासों से नर्मदा नदी में मिलने वाले प्रदुषण रोकने के लिए राशी स्वीकृत हुई

विधायक श्री गिरिजा शंकर  जी  प्रयासों से नर्मदा नदी में मिलने वाले प्रदुषण रोकने के लिए राशी स्वीकृत हुई 
राज एक्सप्रेस 23 मई  2012

Tuesday, May 22, 2012

विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा के नेतृत्व में माँ नर्मदा की महा आरती 151 दीपकों से प्रज्ञा भारती के मार्ग दर्शन में आयोजित हुई

होशंगाबाद में  विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा के नेतृत्व में माँ नर्मदा की महा आरती 151 दीपकों से प्रज्ञा भारती के मार्ग दर्शन में आयोजित हुई 

http://www.patrika.com/news.aspx?id=832836


महाआरती में उमड़ा सैलाब
 

होशंगाबाद। सोमवार को मां नर्मदा के सेठानी घाट पर बनारस के गंगा घाट सा नजारा रहा। यहां पर पहली बार बनारस की तर्ज पर मां नर्मदा की महाआरती का आयोजन किया गया। महंत प्रज्ञा भारती और उनकी टीम ने संगीत के साथ पूजा-अर्चना, नर्मदाष्टक और महाआरती की। यह महाआयोजन रात आठ बजे से शुरू हुआ, जो 8.35 बजे जारी रहा। सेठानी घाट पर हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने दिव्य महाआरती के दर्शन किए। आयोजन मां नर्मदा महाआरती समिति द्वारा कराया गया था। महाआरती में विधायक गिरिजाशंकर शर्मा, भवानीशंकर शर्मा, सीताशरण शर्मा,  प्रमोद सोनी, सोमेश परसाई, मुन्नु दुबे, राघव दुबे आदि उपस्थित थे।

Monday, May 14, 2012

विधायक पं गिरिजा शंकर शर्मा जी द्वारा जीणोद्धार के लिए ५ लाख की राशी देने पर नागरिको में हर्ष

विधायक पं गिरिजा शंकर शर्मा जी द्वारा जीणोद्धार के लिए ५ लाख  की राशी देने पर नागरिको में हर्ष

Friday, May 11, 2012

विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा ने दी पेयजल आपूर्ति हेतु दो ग्रामों के लिए टेंकर क्रय करने के लिए 78-78 हजार रूपए की राशि

होशंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा द्वारा पेयजल आपूर्ति हेतु दो ग्रामों के लिए टेंकर क्रय करने की अनुशंसा पर उनकी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत कलेक्टर द्वारा संबंधित ग्रामो के लिए राशि जारी कर दी गई है।
    जिन दो ग्रामों में तीन-तीन हजार लीटर के पानी टेंकर प्रदाय हेतु प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है उनमें होशंगाबाद विकासखंड के ग्राम तालनगरी एवं मेहरागांव शामिल है। उक्त दोनो ग्रामो के लिए 78-78 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
http://www.dprmp.org/NewsDetail.aspx?newsid=8297&disid=32

सोयाबीन हो आहार में शामिल : विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा


इटारसी. विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा ने कहा है कि सोयाबीन से निर्मित सामग्री को आहार को शामिल किया जाना चाहिए. इसमें प्रोटीन एवं तेल का प्रचुर भंडार है. नागरिको को संतुलित आहार की तरफ ध्यान देना आवश्यक है.
 आप होशंगाबाद जिले के इटारसी के शासकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय तकनीकी दिवस के उपलक्ष्य में बोल रहे थे. इस अवसर पर महाविद्यालय की जनभागीदारी अध्यक्ष श्री नारायण सोनी, विशिष्ट अतिथि के रूप में सुमेधा देशपांडे, प्राचार्य डॉ.श्रीमती कामिनी जैन भी उपस्थित थीं.
विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा ने अपने संबोधन में आगे कहा कि भारतियो में अज्ञानता के कारण सोयाबीन आहार को अपने भोजन में शामिल नही किया जाता इसके गुणो को समझ कर इसे संतुलित आहार मानकर इसे आहार में शामिल किया जाना आवश्यक है. इस अवसर पूर्व में उन्होंने प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्धाटन किया. कार्यक्रम के अध्यक्ष, जनभागीदारी अध्यक्ष श्री नारायण सोनी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ.श्रीमती सुमेधा देशपांडे प्रधान वैज्ञानिक केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान भोपाल उपस्थित थी.

http://www.narmadanchal.com/news/index.php?option=com_content&view=article&id=1394:2012-05-11-14-40-20&catid=41:2010-11-09-09-43-40&Itemid=54


Friday, May 4, 2012

योजना आयोग द्वारा गरीबी रेखा के जारी आंकड़ों पर आपत्ति जताते हुए विधायक गिरिजाशंकर शर्मा के नेतृत्व में भाजपा ने विरोध किया

होशंगाबाद = केन्द्र सरकार के योजना आयोग द्वारा विगत माह गरीबी रेखा के जारी आंकड़ों पर आपत्ति जताते हुए भाजपा ने इसका विरोध किया है। विधायक गिरिजाशंकर शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को स्थानीय भाजपा ने ज्ञापन सौंपकर गरीबी के इस आंकलन को अमानवीय दृष्टिकोण बताया। ज्ञापन में कहा गया है कि गांव में प्रतिदिन 22.42 रुपए एवं शहरों में प्रतिदिन 28.65 रुपए से अधिक राशि खर्च करने वाले गरीबी रेखा से ऊपर होंगे। राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपते हुए कहा गया है कि योजना आयोग द्वारा गरीबी की परिभाषा बदलकर आंकड़ों के आंकलन का यह तरीका अवैज्ञानिक है। ज्ञापन में मांग की गई है कि प्रदेश के गरीबों के साथ न्याय करते हुए व्यक्ति के पोषक आहार, स्वच्छता, साफ पेयजल, शैक्षणिक सुविधा एवं रहन-सहन की सुविधाओं की उपलब्धता के आधार पर गरीबी का पैमाना निर्धारित किया जाए। इस दौरान माया नारोलिया, हंस राय, महेन्द्र चौकसे, दिनेश तिवारी, लोकेश तिवारी, रामू चौहान, देवेन्द्र रूसिया, अमीन राईन, महेन्द्र यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उस्थित रहे।
 









http://www.pradeshtoday.com/new_details.php?news=BJP+objected+to+the+definition+of+poverty+line

Wednesday, May 2, 2012

विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्माजी ने पहल करके किसानो की पंजीयन की समस्या का हल निकलवाया



पंजीयन व्यवस्था से आक्रोश, विधायक ने किया हस्तक्षेप

http://www.bhaskar.com/article/MP-OTH-1998620-3199601.html
नगर संवाददाता होशंगाबाद
किसानों के ऑन लाइन पंजीयन शुरू होने के पहले ही दिन किसानों ने जमकर हंगामा कर दिया। पंजीयन से पूर्व तीन अधिकारियों के हस्ताक्षर कराए जाने की प्रक्रिया से परेशान किसानों ने दोपहर एक बजे तहसील कार्यालय परिसर में करीब १० मिनट तक नारेबाजी की। स्थिति बिगड़ती इससे पहले विधायक गिरिजाशंकर शर्मा किसानों के पास पहुंचे और अफसरों से बात करने के बाद मामले को शांत कराया। समर्थन मूल्य खरीदी केंद्रों पर गेहूं खरीदने के लिए किसानों का आन लाइन पंजीयन फिर से शुरू हो गया है। पंजीयन एक से 3 मई तक होगा। नई व्यवस्था में किसानों को पंजीयन के लिए तीन जगहों पर साइन कराने की प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है। इससे किसानों को सबसे पहले पटवारी फिर खरीदी केंद्र समिति प्रबंधक और आखिर में तहसीलदार से फार्म पर साइन होना है। मंगलवार को दर्जनों किसान समिति और पटवारी के पास पहुंचे लेकिन वहां साइन नहीं हुए। वे तहसील कार्यालय पहुंचे तो यहां भी तहसीलदार ने यह कहकर साइन नहीं किए कि पहले समिति और पटवारी से साइन करा कर लाएं। इससे किसान नाराज हो गए। तहसील में 100 से अधिक किसान परेशान होते रहे। व्यवस्था में सुधार के लिए विधायक गिरिजाशंकर शर्मा तहसील पहुंचे। यहां उन्होंने कलेक्टर निशांत वरवड़े से बात की और साइन प्रक्रिया को कम करने की बात कही। विधायक श्री शर्मा ने बताया कि अब समिति और पटवारी के साइन से ही पंजीयन हो जाएगा। कलेक्टर के आश्वासन के बाद किसान वापस गए। कलेक्टर निशांत वरवड़े ने बताया कि पंजीयन के लिए समिति और पटवारी, या समिति और तहसीलदार के साइन से पंजीयन किया जा सकेगा।
क्या कहते हैं किसान
बड़ोदिया के किसान संतोष वर्मा ने बताया कि पंजीयन के लिए तहसील कार्यालय में दो घंटे खड़े रहे लेकिन पंजीयन के लिए साइन नहीं हुए। किसान बद्रीप्रसाद भी बिना पंजीयन के लौट गए। अब वे बुधवार को आएंगे। किसान अजय शर्मा, राधेश्याम भी साइन के लिए परेशान होते रहे।
पहले व्यवस्था
बही और किसान की फोटो लाना आवश्यक
फार्म में समिति प्रबंधक, पटवारी और तहसीलदार तीनों के हस्ताक्षर
नई व्यवस्था
बही और किसान की फोटो लाना आवश्यक
फार्म में समिति प्रबंधक, पटवारी और तहसीलदार में से किसी एक के हस्ताक्षर

  

पंजीयन के लिए परेशान हो रहे किसान
 http://www.patrika.com/news.aspx?id=820532
होशंगाबाद के कुछ खरीदी केन्द्रो पर पहले ही दिन पंजीयन होना बंद हो गया था। जिसके कारण किसानों को परेशानी हो रही थी। किसानों की समस्या की जानकारी लेने के लिए विधायक गिरिजाशंकर शर्मा तहसील कार्यालय पहुंचे। विधायक ने कलेक्टर निशांत वरवड़े को किसानों को समस्या बताई।
यह थी समस्या
सर्मथन मूल्य पर गेहूं खरीद के लिए शासन ने 3 मई तक पंजीयन करने के लिए आदेश दिए हैं। आदेश के बाद सोसायटी में किसानों का पंजीयन किया जा रहा था, लेकिन खाद्य शाखा के आदेश के बाद तहसीलदार को किसानो की बही का मूल्याकंन करने का आदेश दिया गया था। इस मूल्यांकन के बाद ही किसानों का पंजीयन किया जाना तय किया गया था। सोसायटी में प्रबंधन ने किसानों का पंजीयन करना बंद कर दिया, और इस बात पर अड़ गए कि पटवारी और तहसीलदार से लिखवाकर लाओं, कि पहले पंजीयन नहीं हुआ।
क्या कहते हैं किसान
बढोदिया कला के किसान संतोष वर्मा, भगवानदास, हुकुम सिंह, भूरालाल, जगदीश , रविशंकर ने बताया कि हमारा पंजीयन नहीं हुआ, लेकिन सोसायटी में पंजीयन बंद हो गया हैै, जिसके कारण हम तहसीलदार के पास न्याय मांगने आए हैं। कलेक्टर साहब ने आधे घण्टे का समय विधायक से मांगा था।
हुई लापरवाही
तहसीलदार वीरेन्द्र सिंह दंागी ने बताया कि शासन के आदेश हंै कि जो भी किसान पंजीयन कराने आ रहा है उसकी वहीं पर सील लगाई जाए, लेकिन लापरवाह सोसायटी के कर्मचारियों ने कुछ किसानों की वहीं पर सील लगाई और कुछ की छोड़ दी, जिसके कारण यह समस्या किसानों के सामने आई।

तीन मई तक होगा पंजीयन
कलेक्टर नए आदेश पारित कर पटवारियों को सत्यापन के आदेश दिए है, पटवारी किसानों के फार्म पर लिखेगा कि किसान का पंजीयन नहीं हुआ है। वहीं किसान को एक घोषणा पत्र लिखकर देना होगा कि उसका पंजीयन नहीं हुआ। किसानों की समस्या को देखते हुए तहसीलदार वीरेन्द्र सिंह दांगी ने पटवारियों को आदेश दिए है, कि 3 मई तक पटवारी किसानों पंजीयन कार्य के लिए तहसील कार्यालय में ही मिलेेंगे। कार्यालय के रूम नबंर 12 में सभी क्षेत्रों के पटवारी सुबह साढे दस बजे से शाम पांच बजे तक मिलेंगे।

"बिजली के खंभे शहर में मनमाफिक लगे हैं" विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने विद्युत वितरण कंपनी की खिंचाई की

http://www.bhaskar.com/article/MP-OTH-1998616-3199607.html
विधायक गिरिजाशंकर शर्मा : विद्युत का अपव्यय रोकने के लिए बिजली चोरी की प्रवृत्ति पर रोक लगना चाहिए, लेकिन यह सब जानते हैं कि कंपनी के कई कर्मचारी खुद बिजली चोरी करवाते हैं। यह बंद होना चाहिए। बिजली के खंभे भी शहर में मनमाफिक लगे हैं या लगा दिए जाते हैं। वीआईपी रोड पर लगे खंभे हटाने और कार्रवाई में लगभग 40 लाख का खर्चा आया। इतना ही नहीं हटाने का काम देरी से हुआ और सड़क का बजट बढ़ गया।
 आनंद नगर स्थित विद्युत सब स्टेशन का क्षमता वृद्धि के साथ ही सोमवार को इसका लोकार्पण कर दिया गया। फीडर की क्षमता बढऩे के बाद इसका लाभ आनंदनगर सब स्टेशन से जुड़े लोगों को सतत बिजली सप्लाई और वोल्टेज समस्या के हल होने के रूप में मिलेगा। शहर की पांच साल की जरूरतों को ध्यान में रखकर विद्युत वितरण कंपनी ने आनंदनगर सब स्टेशन की क्षमता 5 के स्थान पर 8 मेगावाट वोल्ट एम्पियर की है। लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने विद्युत वितरण कंपनी जमकर खिंचाई भी की।
इन क्षेत्रों को मिलेगा लाभ
शहर के मीनाक्षी चौक, सदर बाजार, कोठी बाजार, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी, आनंदनगर क्षेत्र, कलेक्ट्रेट परिसर और बाजार क्षेत्र के उपभोक्ताओं को ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि का लाभ मिलेगा।
क्यों पड़ी जरूरत
आनंदनगर सब स्टेशन के तहत आने वाले क्षेत्रों में पांच सालों में आबादी बढ़ी है। इस कारण से बिजली सप्लाई का लोड बढ़ गया। लो वोल्टेज से बार-बार विद्युत आपूर्ति प्रभावित होती थी तो कभी ट्रांसफार्मरों पर लोड पडऩे सेे फाल्ट की समस्या आ जाती थी।
एक नजर इनकी समस्या भरी बातों पर
सब स्टेशन की क्षमता वृद्धि करने के लिए जनप्रतिनिधियों ने लोकार्पण पर कंपनी के प्रयास की प्रशंसा की, लेकिन विद्युत वितरण कंपनी को लेकर परेशानी बताने में भी नहीं चूके।

Monday, April 30, 2012

विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा 33/11 केव्ही उपकेन्द्र आनंद नगरका लोकार्पण करेंगे

विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा के मुख्य आतिथ्य में एक मई को दोपहर 12 बजे 33/11 केव्ही उपकेन्द्र आनंद नगर में लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक यहाँ उपकेन्द्र में 5 एमव्हीए पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि स्थापना का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधि तथा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
  महाप्रबंधक संचा/संधा एस.एल.करवाडिया ने बताया कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी होशंगाबाद के अंतर्गत होशंगाबाद शहर में आरएपीडीआरपी योजनांतर्गत विद्युत लाईनों एवं उपकेन्द्रों के नवीनीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसमें होशंगाबाद शहर के आनंद नगर उपकेन्द्र में 5 एमव्हीए पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की जाकर 8 एमव्हीए पावर ट्रांसफार्मर की स्थापना की गई है साथ ही टेलीफोन एक्सचेंज फीडर पर भी नये ट्रांसफार्मर लगाकर पूरे फीडर का नवीनीकरण किया गया है जिसकी लागत लगभग 60 रूपए लाख आई है।
http://www.dprmp.org/NewsDetail.aspx?newsid=14903&disid=32

  बिजली उपकेंद्र का लोकार्पण आज
 
http://www.patrika.com/news.aspx?id=819755
होशंगाबाद। आनंद नगर स्थित 33/11 केवी उपकेन्द्र का लोकार्पण मंगलवार को दोपहर 12 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक गिरिजाशंकर शर्मा उपकेन्द्र में 5 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि स्थापना का लोकार्पण करेंगे। महा प्रबंधक संचा.संधा. एसएल करवाडिया ने बताया कि शहर में आरएपीडीआरपी योजनांतर्गत विद्युत लाईनों एवं उपकेन्द्रों के नवीनीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। आनंद नगर में उपकेन्द्र में 5 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि कर 8 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर की स्थापना की गई है।

Sunday, April 29, 2012

"पालीटेक्निक कालेज खोला जायेगा, ७.५० करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। महाविद्यालय में बेहतर कार्य का श्रेय विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा को जाता है"- मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा

इटारसी में पॉलीटेक्निक कॉलेज खुलेगा
http://bignews24.com/mp.php 
होशंगाबाद/ उच्च शिक्षा एवं जनसंपर्क मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा कि होशंगाबाद जिले के इटारसी में शीघ्र ही पालीटेक्निक कालेज खोला जायेगा इसके लिए भूमि का चयन किया जा रहा है तथा ७.५० करोड़ रूपए की राशि भी स्वीकृत की जा चुकी है। इस अवसर पर विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा, पूर्व विधायक श्री सीताशरण शर्मा, जनभागीदारी समिति के श्री कठहल तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एल.एल.दुबे भी उपस्थित थे। उच्च शिक्षा एवं जनसंपर्क मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा कि शासन -ारा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए हरस्तर से प्रयास किये जा रहे है जिसके परिणाम भी मिलने लगे हैं। उन्होंने बताया कि यहाँ इटारसी महाविद्यालय में जनभागीदारी से बेहतर कार्य हुए है इसका श्रेय विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा को जाता है। विधायक के नेतृत्व में यहाँ पर महाविद्यालय में जनभागीदारी के समुचित प्रयासो से बेहतर कार्य हुए है। इन कार्यो से न्य महाविद्यालय की समस्याए प्रेरणा ले तथा ौर बेहतर कार्य कराए। उन्होंने बताया कि पिछले दोतीन वर्षो से प्रदेश में नेक नये महाविद्यालय खुले हैं जहाँ पर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा सकेगा। उन्होंने ाशा व्यक्त की कि यह महाविद्यालय में बच्चो को ौर बेहतर शिक्षा मिले ऐसे प्रयास सुनिश्च्िात हो। उन्होंने यहाँ पर न्य कलां संकाय के साथ व्यवसायिक एवं टेक्नालाजी के न्य संकाय खोले जाए ताकि छात्रछात्रा ों को उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिल सके।इस अवसर पर विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा ने महाविद्यालय में जनभागीदारी से हुए कार्य का जिक्र करते हुए यहाँ महाविद्यालय में हुए प्रयास की जानकारी दी।उन्होने गरीब विद्यार्थियों के लिए न्य कोर्स प्रारंभ करने की जरूरत बताई। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.दुबे ने महाविद्यालय -ारा जारी पत्रिका मंत्री जी को भेंट की। इस मौके पर मंत्री जी ने यहाँ महाविद्यालय के न्य कक्षो का वलोकन किया तथा यहाँ जनभागीदारी से हुए कार्यो की प्रशंसा की। इस मौके पर जिला पत्रकार संघ -ारा मंत्री जी को ज्ञापन सौंपा गया। पने भ्रमण के दौरान उच्च शिक्षा एवं जनसंपर्क मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा -ारा परशुराम जयंती के वसर पर यहाँ ायोजित कार्यक्रम में शामिल हुए तथा भगवान परशुराम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पूँजा र्चना की। इस वसर पर विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा, पूर्व विधायक श्री सीताशरण शर्मा, श्री विजय दुबे काकू भाई सहित न्य जनप्रतिनिधि तथा न्य पदाधिकारी उपस्hथित थे।(आत्माराम यादव )

Friday, April 27, 2012

विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्माजी के प्रयासों से नाम के बाद अब 2 करोड़ 65 लाख रुपए से बदलेगी अस्पताल की सूरत


 नगर संवाददाता त्नइटारसी
अस्पताल के उन्नयन के लिए 2 करोड़ 65 लाख रुपए की योजना स्वीकृत थी। जिसकी शेष राशि पीडब्ल्यूडी के खाते में जमा हो चुकी है। हम जल्द ही रोगी कल्याण समिति की बैठक लेकर निर्माण कार्यों पर चर्चा करेंगे। जिससे जल्दी ही काम शुरू हो सके। -  गिरिजाशंकर शर्मा, विधायक

शहर के सरकारी अस्पताल का नाम डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी होने के साथ ही अब इसकी सूरत बदलने वाली है। अस्पताल में निर्माण कार्यों के लिए पहले से स्वीकृत 2 करोड़ 65 लाख 89 हजार रुपए में से 40 लाख रुपए के निर्माण कार्य पूर्व में कराए जा चुके हैं। प्रोजेक्ट की शेष राशि 2 करोड़ 15 लाख 89 हजार रुपए भी लोक निर्माण विभाग को मिल चुके हैं। जिससे जल्द ही अस्पताल के प्रसूति वार्ड, कॉरीडोर निर्माण के साथ ही अन्य मरम्मत के काम होंगे।
सवा लाख आबादी वाले इटारसी शहर के सरकारी अस्पताल की सूरत जल्द ही बदलने वाली है। करीब 2 करोड़ 15 लाख रुपए से अस्पताल का नया प्रसूति वार्ड और कॉरीडोर के अलावा अन्य मरम्मत कार्य भी किए जाएंगे। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अस्पताल की रंगत बदली हुई नजर आएगी। उल्लेखनीय है कि प्रसूति वार्ड का खपरेलनुमा भवन सालों पुराना है। जिसकी वजह से बारिश के दिनों में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नया प्रसूति वार्ड बनने के बाद यहां आने वाले मरीजों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा अस्पताल आने-जाने वाले रास्ते का निर्माण भी करीब 20 लाख रुपए से किया जाएगा। सड़क से डामर गायब हो चुका है और बारिश में दो फीट तक पानी जमा हो जाता है। ऐसे में शहर और आसपास के ग्रामीण अंचलों से आने वाले मरीजों को परेशानी होती है।
स्वीकृति के लिए विधानसभा में सवाल
अस्पताल उन्नयन के लिए 2 करोड़ 65 लाख रुपए की स्वीकृति मिलने के बावजूद राशि नहीं मिलने से अस्पताल का काम अटका हुआ था। मामले में विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने 19 मार्च 2011 को विधानसभा में सवाल भी किया था। जिसमें उन्होंने बताया कि जुलाई 2008 में प्रशासकीय स्वीकृति दी गई थी। बावजूद इसके राशि नहीं दी जा रही। जिसके बाद मामले में कार्रवाई की गई और प्रथम किश्त के रूप में 40 लाख रुपए दिए गए थे।
40 लाख से चमचमाए वार्ड
सरकारी अस्पताल के सर्जिकल वार्ड अब किसी प्राइवेट अस्पताल से कम नजर नहीं आते। वार्ड में चमचमाती टाइल्स और खिड़कियों पर जाली व परदे लगे हुए हैं। 40 लाख रुपए से अस्पताल के वार्डों के रेनोवेशन का काम किया गया है। जिसका लाभ अब अस्पताल में भर्ती मरीजों को मिल रहा है।
फैक्ट फाइल
आबादी 1 लाख 25 हजार
बिस्तर 160
वार्ड 07
विशेषज्ञ 06
चिकित्सा अधिकारी 10
कर्मचारी 72
नोट- कर्मचारियों में नर्सिंग सिस्टर, स्टाफ नर्स, कंपाउंडर, ड्रेसर, लैब टेक्नीशियन व आफिस स्टॉफ शामिल है।

http://www.bhaskar.com/article/MP-OTH-1987776-3167421.html

Tuesday, April 24, 2012

विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने 99 नव दंपतियों को शुभकामनाएं दीं

 होशंगाबाद  मुख्यमंत्री कन्यादान योजनांतर्गत गायात्री परिवार द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में बुधवार को उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में 99 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे। जनपद पंचायत द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में ग्रामीण क्षेत्र के 80 एवं नगरीय क्षेत्र के 19 जोड़ों का विवाह गायत्री परिवार द्वारा संपन्न कराया गया। मुख्यमंत्री कन्यादान योजनांतर्गत वर-वधु को सिलाई मशीन, विछिया, मंगलसूत्र, साड़ी, बर्तन, गद्दा, रजाई, चादर, तकिया आदि सामग्री प्रदान की गई। कार्यक्रम में नव दंपतियों को आशीर्वाद देते हुए विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ महंगाई के इस दौर में गरीबों को प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि इन आयोजनों से वैवाहिक कार्य में बढ़ रही फिजूलखर्ची पर रोक भी लग रही है।
http://www.pradeshtoday.com/new_details.php?news=99+a+couple+-+in+other

Tuesday, April 17, 2012

विधायक श्री शर्माजी ने जनहित के लिए विधानसभा में पूछे सबसे ज्यादा प्रश्न !!

पूरे मध्य प्रदेश के सत्तापक्ष विपक्ष के विधायको में विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्माजी ने विगत सत्र के दौरान दुसरे सबसे ज्यादा प्रश्न पूछने वाले विधायक रहे l विधायकजी हर सत्र में ही सर्वाधिक सक्रीय रहते हुए अपने उत्तरदायित्व का बखूबी निर्वहन करते हैं l जहाँ कई विधायक विधानसभा में जाते ही नहीं, वहां श्री शर्माजी ढेरो मामले उठाते हैl नीचे के विवरण से साफ़ है की पूरे मध्यप्रदेश में उन्होंने दुसरे सबसे ज्यादा जनहित के मुद्दे उठाये -    
 http://www.mp.gov.in/wrd/News/VidhanShabha_08022012.html

स.क्र विधानसभा प्रश्नक्रमांक प्रश्नकर्ता कानाम विषय प्रश्न काप्रकार मंत्रालय मे उत्तर भेजने कीतिथि बैठक का दिनांक  प्रश्न कृपया डाउन लोडकरें
1 2871 श्री प्रभुदयाल गहलोत सैलाना विधानसभा के अंतर्गत स्वीकृत तालाबों के संबंध में तारांकित 22/03/2012 02/04/2012
2 2968 श्री मोती कश्यप झिरगिरी जलाशय का 30 वर्षो से लंबित मुआवजा तारांकित 22/03/2012 02/04/2012
3 3477 श्री कमलेश जाटव मुरैना जिले में चैक डेम स्टॉप डेम एवं बडे तालाब विवरण तारांकित 22/03/2012 02/04/2012
4 4331 श्री राधेश्याम पाटीदार लइना तालाब के संबंध में तारांकित 22/03/2012 02/04/2012
5 4413 श्री दीपक सक्सेना पिण्डरई धगडिया जलाशय योजना स्वीकृत किया जाना तारांकित 22/03/2012 02/04/2012
6 4414 श्री दीपक सक्सेना बम्हनी स्टॉपडेम स्वीकृत करने बाबत तारांकित 22/03/2012 02/04/2012
7 4481 श्री रामप्यारे कुलस्ते अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण किया जाना तारांकित 22/03/2012 02/04/2012
8 4886 श्री विजेन्द्र सिंह मालाहेडा तालाब निर्माण तारांकित 22/03/2012 02/04/2012
9 4897 श्री शिवमंगल सिंह तोमर चंबल नहर में टेल (छोर) शाखाओं में पानी के संबंध में तारांकित 22/03/2012 02/04/2012
10 5226 श्री माखन लाल राठौर शिवपुरी विधानसभा क्षेत्रांतर्गत विकासखण्ड पिछोर में निर्मित नावली स्टापडेम के संबंध में तारांकित 22/03/2012 02/04/2012
11 5595 श्री रामनिवास रावत जिला श्योपुर की सर्वेक्षित सिंचाई योजनाएं तारांकित 22/03/2012 02/04/2012
12 5653 श्री राजकुमार उरमलिया जानकारी देने बाबत तारांकित 22/03/2012 02/04/2012
13 5710 श्री गिरिजाशंकर शर्मा जामझिर, दुपाडिया एवं दोडी जलाशय योजना तारांकित 22/03/2012 02/04/2012
14 5740 श्री रमेश दिलीप भटेरे ईस्टर्न बांध परियोजना की स्वीकृति बाबत तारांकित 22/03/2012 02/04/2012
15 5836 श्री मोती लाल तिवारी गा्रम नकतरा में बांध की वेस्ट वियर में पूलिया अथवा काजवे सह स्टॉप डेम के संबंध में तारांकित 22/03/2012 02/04/2012
16 5867 श्री लाखन सिंह यादव मोहिनी सागर से हरसी पोषक नहर बांयी तट की धारित क्षमता में निर्माण के बाद बढाई गई धारित क्षमता के संबंध में तारांकित 22/03/2012 02/04/2012
17 6047 श्री लाखन सिंह यादव मोहिनी सागर से दोआब नहर के ओवर फ्लो पानी से गा्रम सांखिनी में गेहूं की फसल नष्ट होने के संबंध में तारांकित 22/03/2012 02/04/2012
18 6164 श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव गरीब असहाय के साथ अन्याय व अनसुनी तारांकित 22/03/2012 02/04/2012
19 6394 श्री संजय पाठक लंबित भुगतान के संबधं में तारांकित 22/03/2012 02/04/2012
20 6399 श्री सुरेश चौधरी राजधानी परियोजना तारांकित 22/03/2012 02/04/2012
21 6405 श्री आशाराम अहिरवार बुन्देलखण्ड पैकेज के अंतर्गत कार्य विवरण बाबत तारांकित 22/03/2012 02/04/2012
22 4381 श्री श्रीकांत दुबे बुन्देलखण्ड पैकेज से जल संसाधन विभाग के कार्यो के संबंध में अतारांकित 22/03/2012 02/04/2012
23 4397 श्री दीपक जोशी भूमि नहीं होने के बाद भी जल उपभोक्ता संस्था के अध्यक्ष बने रहने विषयक अतारांकित 22/03/2012 02/04/2012
24 4420 श्री दीपक सक्सेना मदनपुर जलाशय निर्माण की स्वीकृति अतारांकित 22/03/2012 02/04/2012
25 5164 श्री मोती कश्यप महानदी व बेलकुरई आदि की लम्बित प्रस्तावों की स्वीकृति अतारांकित 22/03/2012 02/04/2012
26 5774 श्री राजेश कुमार वर्मा बुन्देलखण्ड पैकेज से स्वीकृत तालाबों के संबंध में अतारांकित 22/03/2012 02/04/2012
27 6032 श्री ज्ञानसिंह स्थानांतरण एवं कार्य मुक्ति बाबत अतारांकित 22/03/2012 02/04/2012
28 6067 श्री विश्वास सारंग भोपाल जिले की ए.आर.एस.आर. वर्ग की जानकारी अतारांकित 22/03/2012 02/04/2012
29 6098 श्री रामगरीब कौल मोहरा उदवहन सिंचाई योजना का पानी लोनी बांध में मिलाये जाने बाबत अतारांकित 22/03/2012 02/04/2012
30 6174 श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव नहर के पानी के अभाव में फसल का नुकसान अतारांकित 22/03/2012 02/04/2012
31 6201 श्री रणवीर जाटव देयको का भुगतान अतारांकित 22/03/2012 02/04/2012
32 6409 श्री आशाराम अहिरवार दतिया जिला राजघाट आवासीय कॉलोनी की जानकारी बाबत अतारांकित 22/03/2012 02/04/2012
33 6413 श्री आशाराम अहिरवार कांसना नाले का सर्वे एवं निर्माण कार्य अतारांकित 22/03/2012 02/04/2012
34 6441 श्री सुरेन्द्र पटवा तालाबों का निर्माण एवं उन्नयन अतारांकित 22/03/2012 02/04/2012
35 6450 श्री के.पी. सिंह प्राक्कलन तैयार करने के संबंध में उपयंत्री/सहायक यंत्री के उत्तरदायित्व अतारांकित 22/03/2012 02/04/2012
1 2326 श्री राधेश्याम पाटीदार बसई उदवहन सिंचाई योजना के संबंध में । तारांकित 15/03/2012 26/03/2012
2 2483 श्री लालसिंह मेडा नहरों के निर्माण कार्यो के संबंध में । तारांकित 15/03/2012 26/03/2012
3 2715 श्री राजेन्द्र फूलचंद्र वर्मा स्टॉपडेम के निर्माण के संबंध में । तारांकित 15/03/2012 26/03/2012
4 2737 श्री रामकिशोर (नानो) कावरे विधानसभा क्षेत्र परसवाडा में बंजर परियोजना के अंतर्गत स्वीकृत कार्य के संबंध में जानकारी विषयक तारांकित 15/03/2012 26/03/2012
5 2841 श्री मोहन शर्मा बरखेडी गढी बैराज निर्माण के संबंध में तारांकित 15/03/2012 26/03/2012
6 2842 श्री मोहन शर्मा सींका (तुर्कीपुरा) तालाब के जीर्णोद्धार के संबंध में तारांकित 15/03/2012 26/03/2012
7 2906 श्री अजय यादव बुंदेलखण्ड विकास पैकेज की राशि का दुरूपयोग तारांकित 15/03/2012 26/03/2012
8 3002 श्री पुरूषोत्तम दांगी निर्माण कार्य में अनियमितता के संबंध में तारांकित 15/03/2012 26/03/2012
9 3003 श्री पुरूषोत्तम दांगी लंबित तालाब सिंचाई योजनाओं के संबंध में तारांकित 15/03/2012 26/03/2012
10 3084 श्री विजेन्द्र सिंह मालाहेडा नीमच जिले की अलहेड रातीतलाई परियोजना तारांकित 15/03/2012 26/03/2012
11 3227 श्री नारायण सिंह पटटा नहरों की मरम्मत एवं पुर्ननिर्माण तारांकित 15/03/2012 26/03/2012
12 3531 श्री सुभाष कुमार सोजातिया गांधी सागर संभाग के अंतर्गत निर्मित तालाब का मुआवजा तारांकित 15/03/2012 26/03/2012
13 3533 श्री सुभाष कुमार सोजातिया लेदी तालाब भानपुरा हेतु अधिगृहित भूमि का मुआवजा तारांकित 15/03/2012 26/03/2012
14 3618 श्री लक्ष्मण तिवारी भूअर्जन अवार्ड पारित किये जाने के संबंध में तारांकित 15/03/2012 26/03/2012
15 3655 श्री अश्विन जोशी सिंचाई रकबे में वृद्धि तारांकित 15/03/2012 26/03/2012
16 4180 श्री विश्वेश्वर भगत बालाघाट जिले में कमाण्ड एरिया डव्हलपमेंट कार्य में अनियमितता तारांकित 15/03/2012 26/03/2012
17 4330 श्री राधेश्याम पाटीदार मंदसौर जिले के अंतर्गत निर्मित तालाबों की जानकारी तारांकित 15/03/2012 26/03/2012
18 4411 श्री दीपक सक्सेना प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त सत्तीधार जलाशय योजना के निर्माण हेतु राशि का प्रदाय तारांकित 15/03/2012 26/03/2012
19 4412 श्री दीपक सक्सेना प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त नवेगांव निस्तारी तालाब के लिये आबंटन प्रदाय किया जाना तारांकित 15/03/2012 26/03/2012
20 4433 श्री राजेश कुमार वर्मा बुंदेलखण्ड पैकेज के तहत स्वीकृत कार्यो की जानकारी तारांकित 15/03/2012 26/03/2012
21 4473 श्री रामप्यारे कुलस्ते मण्डला जिले के खापा चकदेही डेम के निर्माण में अनियमितता तारांकित 15/03/2012 26/03/2012
22 4485 श्री रमेश प्रसाद खटीक करैरा विधान सभा में आर.बी.सी. डिवीजन नरवर मोहिनी पिकअप वियर में घटिया निर्माण बाबत तारांकित 15/03/2012 26/03/2012
23 4578 श्री राजकुमार उरमलिया दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का नियमितीकरण एवं एरियर्स तथा वेतनवृद्धि भुगतान के संबंध में तारांकित 15/03/2012 26/03/2012
24 4930 श्री विश्वेश्वर भगत विभागीय जांच प्रकरण की जानकारी तारांकित 15/03/2012 26/03/2012
25 4975 श्री राधेलाल बघेल जल उपभोक्ता समितियो के गठन की जानकारी तारांकित 15/03/2012 26/03/2012
26 5147 श्री अभय मिश्रा लघु सिंचाई योजना तारांकित 15/03/2012 26/03/2012
27 5196 डॉ. प्रभुराम चौधरी सांची विधानसभा क्षेत्र के बैराजो एवं तालाबों के निर्माण के संबंध में तारांकित 15/03/2012 26/03/2012
28 5237 श्री धूलसिंह डाबर भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र में तालाबों के निर्माण के संबंध में तारांकित 15/03/2012 26/03/2012
29 5244 श्री सुरेश चौधरी सबलगढ विधानसभा क्षेत्र में नदियों पर स्टॉपडेम बनाने के संबंध में तारांकित 15/03/2012 26/03/2012
30 5278 श्री रमेश प्रसाद खटीक आर.बी.सी. संभाग करैरा के अंतर्गत डी-5 माईनर (नहर) का घटिया निर्माण होने बाबत तारांकित 15/03/2012 26/03/2012
31 5313 श्री नारायण मीना गुना जिले में तालाबों की जानकारी तारांकित 15/03/2012 26/03/2012
32 5406 श्रीमती उमादेवी खटीक राष्ट्रीय कार्य नदी योजना के तहत जिलहरी घाट जबलपुर में निर्माण कार्य के संबंध में । तारांकित 15/03/2012 26/03/2012
33 5418 श्रीमती लक्ष्मीदेवी खराडी शासकीय नहर को पाट कर खेती कर रहे अतिक्रमकों से नहर को मुक्त कराने बाबत तारांकित 15/03/2012 26/03/2012
34 5515 श्रीमती ललिता यादव एस.डी.ओ. व उपयंत्रियों को एक ही स्थान पर पदस्थ रहना तारांकित 15/03/2012 26/03/2012
35 5597 श्री रामनिवास रावत पूर्व के प्रश्न में दिए गए आश्वासन पर कार्यवाही तारांकित 15/03/2012 26/03/2012
36 5719 श्री गिरीराज पोददार विधानसभा प्रश्न क्रमांक 2452 दिनांक 29/11/11 तारांकित 15/03/2012 26/03/2012
37 5820 श्री पांचीलाल मेडा निविदा उपरांत भी कार्य प्रारंभ नहीं किया जाना तारांकित 15/03/2012 26/03/2012
38 5863 श्री लाखन सिंह यादव विधानसभा प्रश्न क्रमांक 12/07/2011 के पालन में न की गई कार्यवाही बाबत तारांकित 15/03/2012 26/03/2012
39 5880 श्री सुखदेव पांसे बांधों के निर्माण कार्य तारांकित 15/03/2012 26/03/2012
40 5773 श्री राजेश कुमार वर्मा पन्ना जिले में पदस्थ तकनीकी अधिकारियों की विभागीय जांच एवं शिकायतों के संबंध में तारांकित 15/03/2012 26/03/2012
41 2650 श्री वली सिंह मरावी शहडोल जिले के अंतर्गत तहसील ब्योहारी के अंतर्गत चंदनघाठी उदवहन सिंचाई योजना के संबंध में अतारांकित 15/03/2012 26/03/2012
42 2651 श्री वली सिंह मरावी शहडोल जिले की तहसील ब्योहारी के अंतर्गत सरसी के हनुमान मंदिर का मुआवजा अतारांकित 15/03/2012 26/03/2012
43 2848 श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर कार्यपालन यंत्री को सक्षम प्राधिकारी एवं पदेन सचिव के पद पर नियुक्ति अतारांकित 15/03/2012 26/03/2012
44 3017 श्री पुरूषोत्तम दांगी माचक उपनहर एवं खिरकिया उपनहर योजना के संबंध में अतारांकित 15/03/2012 26/03/2012
45 3321 श्री गिरिजाशंकर शर्मा ग्वाडीखुर्द से होरियापीपर तक ंिसचाई अतारांकित 15/03/2012 26/03/2012
46 3548 श्री सुभाष कुमार सोजातिया बाबुल्दा तालाब योजना को चालू नहीं करने बाबत्‌ अतारांकित 15/03/2012 26/03/2012
47 3915 श्री रामलखन सिंह पटले संभागीय कार्यालय सीधी जल संसाधन विभाग के लिपिकों के विरूद्ध कार्यवाही बाबत अतारांकित 15/03/2012 26/03/2012
48 4380 श्री शशिकांत दुबे जिला पन्ना जल संसाधन विभाग में करवाये जा रहे कार्यो की जानकारी अतारांकित 15/03/2012 26/03/2012
49 4415 श्री दीपक सक्सेना नगझिर जलाशय योजना स्वीकृत करने बाबत अतारांकित 15/03/2012 26/03/2012
50 4416 श्री दीपक सक्सेना रंगीनखापा जलाशय योजना स्वीकृत करने बाबत अतारांकित 15/03/2012 26/03/2012
51 4745 श्री गिरीजा शंकर शर्मा मुगालिया कोट उदवहन सिंचाई योजना अतारांकित 15/03/2012 26/03/2012
52 4835 श्री विजेन्द्र सिंह मालाहेडा चम्बलेश्वर परियोजना अंतर्गत विस्थापितों को मुआवजा अतारांकित 15/03/2012 26/03/2012
53 5155 श्री अभय मिश्रा निर्माण कार्य अतारांकित 15/03/2012 26/03/2012
54 5392 श्री पारस सकलेचा नदी जोडो अभियान में प्रदेश की प्रभावित होने वाली नदियों की जानकारी अतारांकित 15/03/2012 26/03/2012
55 5403 श्रीमती पन्ना बाई प्रजापति लिफ्ट एरिगेशन के माध्यम से सिंचाई व्यवस्था अतारांकित 15/03/2012 26/03/2012
56 5458 श्री बृजराज सिंह धारा -4 के प्रकाशन की तिथि में प्रचलित कलेक्टर गाईड लाईन अतारांकित 15/03/2012 26/03/2012
57 5469 श्री रामप्रसाद खटीक ग्राम बसई के कृषकों के भूमि के मुआवजा राशि वितरण बाबत अतारांकित 15/03/2012 26/03/2012
58 5476 श्री राजेन्द्र श्यामलाल दादू ग्राम नवथा के समीप ताप्ती नदी पर परियोजना के संबंध में अतारांकित 15/03/2012 26/03/2012
59 5576 श्री सुदामा सिंह सिग्राम अपूर्ण कामों को पूर्ण न कराने बाबत अतारांकित 15/03/2012 26/03/2012
60 5648 श्री रामगरीब कोल घटिया एवं अनावश्यक निर्माण की जांच करने एवं दण्डात्मक कार्यवाही बाबत अतारांकित 15/03/2012 26/03/2012
61 5656 श्री राजकुमार उरमलिया दोषी के विरूद्ध कार्यवाही करने बाबत अतारांकित 15/03/2012 26/03/2012
62 5757 श्री अरविन्द सिंह भदौरिया तालाब एवं स्टाप डेम निर्माण की जानकारी अतारांकित 15/03/2012 26/03/2012
63 5808 श्री पांचीलाल मेडा आरक्षित वर्ग के रिक्त पदों को भरने के संबंध में अतारांकित 15/03/2012 26/03/2012
64 5822 श्री पांचीलाल मेडा भारत सरकार से प्राप्त राशि के व्यय के संबंध में अतारांकित 15/03/2012 26/03/2012
65 5844 श्रीमती उमादेवी खटीक टीकमगढ जिले में जल संसाधन विभाग के कार्य अतारांकित 15/03/2012 26/03/2012
66 2652 श्री वली सिंह मरावी जिला कटनी के तहसील विजय राघौगढ के ग्राम इटौरा के चंद्रिका माता मंदिर के मुआवजा राशि के संबंध में अतारांकित 15/03/2012 26/03/2012
1 16 श्रीदेवीसिंहपटेल जामपाटी व बुखाडा तालाब के नहरों ?े पक्कीकरण किये जानेबाबत्‌। तारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
2 176 श्रीरामतेलावनपटेल बाणसागर परियोजना से विस्थापित न्यू रामनगर जिला सतना की पेयजल ?्यवस्था के संबंधमें। तारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
3 646 श्रीमोतीकश्यप नदियों के जल को ग्रामीण पेयजल हेतु सुरक्षितरखना। तारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
4 961 श्री रामलखनसिंहपटेल बाणसागर परियोजना से सिंचाई कालक्ष्य। तारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
5 1281 श्रीमतीइमरतीदेवी जल संसाधन विभाग शिवपुरी के संभागें में सामग्री उपकरणों का क्रय ?ियाजाना। तारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
6 1282 श्रीमतीइमरतीदेवी जिला शिवपुरी के जल संसाधन संभागो (कच्चा एवं पक्का बांध संभाग) ?ें वाहनों को किराये पर लेने केसंबंधमें। तारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
7 1349 श्री अंतरसिंहआर्य बडवानी जिले के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र सेंधवा में सिंचाई ?ोजनाओं कीजानकारी। तारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
8 2641 श्रीमदनकुशवाह बीरपुर बांध के संबंध में जानकारी देनेबाबत्‌। तारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
9 2744 श्री रावराजकुमारसिंहयादव राजघाट परियोजना में निर्मित नहरों के जीर्णोद्धारहेतु। तारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
10 2752 श्रीताराचंदबावरिया जलाशयों कानिर्माण। तारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
11 2759 श्रीसुरेशचौधरी संबंलगढ विधानसभा क्षेत्रांतर्गत निर्मित सालई/रूनधान ?ालसा/बावेड स्टाप डेम केसंबंधमें तारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
12 2775 श्रीकमलमर्सकोले मनरेगा योजना से स्वीकृत निर्माण कार्यो के संबंधमें। तारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
13 2904 श्रीअजययादव टीकमगढ जिले में सिंचाई विभाग में संचारित योजनाओं केसंबंधमें तारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
14 3160 डॉ.भानुराना अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय खोलेजानेविषयक तारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
15 3229 श्री नारायणसिंहपटटा अनुपयोगी निर्माणकार्य। तारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
16 3543 श्री सुभाषकुमारसोजतिया ग्राम परासली तालाब नहर के मुआवजेकीजानकारी तारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
17 3589 श्रीगौतमटेटवाल विभागों में तकनीकी कैडर के कर्मचारियों की क्रमोन्नति/समयमान ?ेतनकालाभ तारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
18 3616 श्रीलक्ष्मणतिवारी मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियोंकेस्थानांतरण तारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
19 3751 श्री रंजितसिंहगुणवान आष्टा क्षेत्र के तालाबों के कार्यकीजानकारी तारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
20 3845 श्री भगवानसिंहराजपूत बैराज निर्माण शिकायत जांचकीजानकारी तारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
21 3958 श्रीजेवियरमेडा विधानसभा क्षेत्र में माही प्रोजेक्ट कीजानकारी। तारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
22 4007 श्री संजयशाहमकडाई नहरों कीजानकारीबाबत तारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
23 4014 श्री हरेन्द्रसिंहजीत जल संसाधन विभाग के संभागीय कार्यालय खोले जानेबाबत्‌। तारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
24 4201 श्रीराजकुमारउरमालिया दोषी के विरूद्ध कार्यवाही करनेबाबत। तारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
25 4348 डॉ.गोविन्दसिंह वनसंरक्षक अधिनियम 1980 का उल्लंघन कर कार्य कराये जाने के संबंध ?े। तारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
26 4359 श्रीरामदयालअहिरवार जल संसाधन विभाग द्वारा किसानों को बिना अनुमति एवं बिना मुआवजा ?े खेतों से नहर निकालनेबाबत्‌। तारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
27 4371 श्रीश्रीकांतदुबे जल संसाधन विभाग पन्ना में कार्यालय व्यय अंतर्गत करवाये गये ?ार्यो के संबंधमें। तारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
28 4401 श्रीमतीमीरायादव बरूआ नाला बांध के मुआवजे के संबंधमें। तारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
29 4410 श्रीदीपकसक्सेना बोहना नाला जलाशय की पुनरीक्षित स्वीकृति एवं निर्माण हेतु शेष ?ाशिकाप्रदाय तारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
30 241 श्रीनरेन्द्रत्रिपाठी गेटों का रखरखाव मरम्मत एवं सुधारकार्य। अतारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
31 2399 श्रीधरमूसिंहसिरसाम सिंचाई योजना कीस्वीकृति। अतारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
32 2794 श्रीकमलमर्सकोले बरघाट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मंडी कांचना सिंचाई परियोजना ?ेसंबंधमे। अतारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
33 2833 श्री रावराजकुमारसिंहयादव चंदेरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जल संसाधन विभाग द्वारा नहरों ?े घटिया निर्माण केसंबंधमें। अतारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
34 2846 श्री लोकेन्द्रसिंहतोमर तवा परियोजना की पिपरिया शाखा नहर चेन क्रमांक परस्थित। अतारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
35 2847 श्री लोकेन्द्रसिंहतोमर कृषक संगठन 1999 के अनुसार परियोजना समिति के कार्योकादायित्व अतारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
36 3018 श्रीपुरूषोत्तमदागी तालाब सिंचाई योजना के कार्य में अनियमितता केसंबंधमे। अतारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
37 3479 श्रीकमलेशजाटव सिंचाई योजना के मरम्मत के लिये आबंटितधनराशि। अतारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
38 3546 श्री सुभाषकुमारसोजतिया ग्राम कुरलासी तालाब में अधिग्रहित भूमि कामुआवजा। अतारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
39 3547 श्रीसुभाषसोजतिया गांधी सागर बांध से योजनाओंकीस्वीकृति अतारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
40 3606 श्रीगौतमटेटवाल राजगढ जिले की नदियों पर श्रृंखलाबद्ध स्टाप डेम निर्माण बाबत्‌ ? अतारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
41 3703 श्रीमतीपन्नाबाईप्रजापति क्योटी नहर की माईनर से सिंचाई में वृद्धि किये जानेहेतु। अतारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
42 3800 श्री हितेन्द्रसिंहसोलंकी देपालपुर तहसील के अंतर्गत बनेडिया तालाब पर अतिक्रमण के संबंध ?े। अतारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
43 3829 श्रीमतीइमरतीदेवी शिवपुरी जिला के मडीखेडा बांध पर कराये गये कार्यो कीजानकारी। अतारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
44 3830 श्रीमतीइमरतीदेवी जिला शिवपुरी स्थित मडीखेडा बांध पर मेसर्स अपेक्स मेजरमेंट लखनउ ?ो कार्यादेश जारी करनेबाबत। अतारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
45 3899 श्रीनंदीनीमरावी नहर मरम्मत एवं सुधार के संबंधमें। अतारांकित 02/03/2012 16/03/2012  
46 4118 श्रीप्रहलादभारती ग्वालियर जिले में पदस्थ कर्मचारियों के वेतन के संबंधमें। अतारांकित 02/03/2012 16/03/2012
47 4189 श्रीचौधरीमेयरसिंह निरीक्षण के दौरान प्राप्त अनियमितता पर कार्यवाही के संबंध में ? अतारांकित 02/03/2012 16/03/2012
48 4202 श्रीराजकुमारउरमालिया जानकारी देनेबाबत्‌। अतारांकित 02/03/2012 16/03/2012
49 4310 श्री भगतसिंहनेताम जल संसाधन विभाग के कर्मचारियों को प्रदान किये जाने वाले यात्रा ?त्ते के संबंधमें। अतारांकित 02/03/2012 16/03/2012
50 4356 श्री पांचीलालमेडा पदोन्नति में अनुभव की छूट दियाजाना। अतारांकित 02/03/2012 16/03/2012
51 4402 श्रीमतीमीरायादव स्वीकृत कार्यो कीजानकारी। अतारांकित 02/03/2012 16/03/2012
52 4406 श्रीरामगरीबकोल अनुकंपा नियुक्ति दिलाये जानेबाबत। अतारांकित 02/03/2012 16/03/2012
53 4418 श्रीदीपकसक्सेना उमरहर जलाशय निर्माण की स्वीकृतिबाबत। अतारांकित 02/03/2012 16/03/2012
54 4419 श्रीदीपकसक्सेना जैतपुर जलाशय निर्माण की स्वीकृतिबाबत। अतारांकित 02/03/2012 16/03/2012
1 1132  भगत सिंह नेताम  जल संसाधन विभाग बैनगंगा कछार के संवर्ग सहायक ग्रेड -3 की डीपीसी  अताराकित
 18/02/2012 01/03/2012  
2 2198  श्री दीपक सक्सेना  विभाग में रिक्त वरिष्ठ अधिकारियों के पदों की पूर्ति विभागीय पदोन्नति द्वारा
 तारांकित  18/02/2012  01/03/2012  
3 1779  रमेश दिलीप भटेरे
 जल संसाधन विभाग के डिवीजनों एवं निर्माणाधीन कार्य ।  तारांकित  18/02/2012  01/03/2012  
4 1581  श्री गोविन्द सिंह राजपूत
 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के नियमितिकरण में नियमों का पालन  तारांकित  18/02/2012  01/03/2012  
5 1737 श्री राम गरीब कोल
 डेबी टेबिल एजेन्सी की राशि वसूलने बाबत्।
 तारांकित  18/02/2012  01/03/2012  
6 1071  डा0 गोविन्द सिंह
 करधन तालाब दमोह जिला भिण्ड के भूमि पर अतिक्रमण
 अतारांकित  18/02/2012  01/03/2012  
7 1743  श्री राम गरीब कोल
 श्रीवा जिले की तहसील त्योथर के ग्राम सूती में स्थित बांध में अधिग्रहित भूमि ।
 अतारांकित  18/02/2012  01/03/2012  
8 2387  निवाड़ी विधान सभा क्षेत्र की लंबित योजनायें ।
 निवाड़ी विधान सभा क्षेत्र की लंबित योजनायें ।
 अतारांकित  18/02/2012  01/03/2012  
9 2382   श्री देवेन्द्रपटेल
 सिलवानी विधान सभा क्षेत्र में स्वीकृत कार्यो की जानकारी
 अतारांकित  18/02/2012  01/03/2012  
10 2157  डा0 निषिथ पटेल
 पुराने जलाशयों एवं नहरो की मरम्मत बाबत् ।
 अतारांकित  18/02/2012  01/03/2012  
11 2158  डा0 निषिथ पटेल
 जलाशय के निर्माण के संदर्भ में ।
 अतारांकित  18/02/2012  01/03/2012  
12 2026  श्रीमती सुलोचना रावत
 अलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत निर्मित्त सिचाई तालाबों में डुब में गई जमीन तथा वृक्षो के मुआवजा ।  अतारांकित  18/02/2012  01/03/2012  
13 1239  श्रीमती नंदनी मरावी
 जल संसाधन विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यो के संबंध में ।
 अतारांकित  18/02/2012  01/03/2012  
14 1236  श्रीमती नदनी मरावी
 ब्ंाद पड़ंे शासकीय ट्यूबबेल को चालू करने के सबंध में ।
 अतारांकित  18/02/2012  01/03/2012  
15 2219  श्री नारायण प्रजापति
 जलाशय योजनाओं में राषि स्वीकृत करने बाबत्
 तारांकित  18/02/2012  01/03/2012  
16 2153  डा0 निषिथ पटेल
 निर्माणाधीन देवलिया जलाषय के संदर्भ में ।
 अतारांकित  18/02/2012  01/03/2012  
17 1962  श्री राधेश्याम पाटीदार  तालाब निर्माण के संबंध में
 तारांकित  18/02/2012 01/03/2012  
18 1780  श्री रमेश दिलीप भटेरे  विधान सभा क्षेत्र लाँजी अन्तर्गत लघु जलाशयों की स्थिति
 तारांकित  18/02/2012  01/03/2012  
19 39  श्री राजेन्द्र फूलचंद वर्मा  देवास जिले की तहसील सोनकच्छ, राजानल तालाब से किसानों को पानी सप्लाई
 तारांकित  18/02/2012  01/03/2012  
20 78  श्री बिसाहूलाल सिंह  जिला अनूपपुर अंतर्गत दिसम्बर 2011 के पूर्व स्वीकृत एवं अपूर्ण सिंचाई बांधों के संबंध में जानकारी
 तारांकित  18/02/2012  01/03/2012  
21 1359  श्री अन्तर सिंह आर्य  रेलावजी तालाब की नहरों के संबंध में
 तारांकित  18/02/2012  01/03/2012  
22 1210  श्री के.पी. सिंह  बिलरई नदी पर स्टाप डेम के घटिया निर्माण बावत्
 तारांकित  18/02/2012  01/03/2012  
23 1532  श्री चम्पालाल देवडा  बागली विधान सभा क्षेत्र में प्रस्तावित बाँध
 तारांकित  18/02/2012  01/03/2012  
24 666  श्री मोती कश्यप  औद्यौगिक जल आवंटन में अनियमितता
 तारांकित  18/02/2012  01/03/2012  
25 2414  श्री रणवीर जाटव  ट्रेक्टरों का भुगतान किया नहीं किया जाना
 तारांकित  18/02/2012  01/03/2012  
26 2329  श्रीमती गीता उइके जल संसाधन विभाग की निविदा प्रक्रिया बावत्
 तारांकित  18/02/2012  01/03/2012  
27 676  श्री मोती कश्यप  महानदी के औद्योगिक जल का आवंटन
 तारांकित  18/02/2012  01/03/2012  
28 1787  श्री रमेश दिलीप भटेरे  खराड़ी जलाशय का मरम्मत कार्य किये जाने बावत्
 तारांकित  18/02/2012  01/03/2012  
29 2437  श्री नागेन्द सिंह (गुढ)
 बाण सागर क्योटी कैनाल के 0 से 1 कि.मीटर के अदंर मोहनी बाॅध टीकर जिला रीवा तहसील हुजूर इक्वाडेक्टर की जगह निचला स्तर का रपटा बनाए जाने ग्रामीणों के आवगमन में अवरोध उत्पन्न होने उच्चस्तरीय पुल रपटा बनाए जाने बावत्।
 तारांकित  18/02/2012  01/03/2012  
30 2404   डा.गोविन्द सिंह
 वन संरक्षण अधिनियम 1980 का उल्लघन कर करार्य कराए जाने के संबंध में।
 तारांकित  18/02/2012  01/03/2012  
31 2378  श्री अरविद सिंह भदौरिया  नहरो के रखरखाव बावत्
 तारांकित  18/02/2012  01/03/2012  
32 2340  श्री अरूणोदय चोबे  बीना नदी परियोजना की वर्तमान स्थिति
 तारांकित  18/02/2012  01/03/2012  
33 2230  श्री आरिफ अकिल  बाण सागर परियोजना के अतंर्गत जिला सतना के ग्रामों में स्थित पेड़ों की मुआवजा राशि में
 तारांकित  18/02/2012  01/03/2012  
34 2224  श्री विश्वास सारंग  ए आर व एस आर वर्क में हुए व्यय की जानकारी
 तारांकित  18/02/2012  01/03/2012  
35 1974  श्री रामलाल मालवीय  गेज पोस्ट (खंबे) लगाये जाने के संबंध में
 तारांकित  18/02/2012  01/03/2012  
36 1757  श्री भगवान सिंह राजपूत  नदी नालों पर बैराज निर्माण के संबंध में
 तारांकित  18/02/2012  01/03/2012  
37 106  श्री विजेन्द सिंह मालाहेडा  अमरपुरा नहर की मरम्मत
 तारांकित  18/02/2012  01/03/2012  
38 1280  श्रीमति इमरती देवी  ग्वालियर जिले में हरसी मैन कैनाल मे लायनिगं कार्य
 तारांकित  18/02/2012  01/03/2012  
40 1476  श्री मदन कुशवाह  कनेरा उद्वहन सिंचाई योजना के संबंध में जानकारी
 तारांकित  18/02/2012  01/03/2012  
41 1477  श्री मदन कुशवाह  हरसी नहर के कार्य में अनियिमतता पर कार्यवाही
 तारांकित  18/02/2012  01/03/2012  
42 1279 श्रीमति इमरती देवी  मठीखेडा बाध शिवपुरी के संभाग उपसंभागों में सेक्यूरिटी गार्ड तैनात
 तारांकित  18/02/2012  01/03/2012  
43 375  श्रीकान्त दुबे  एन.आर.ई जी.एस योजना के तहत करवाये गये कार्यों के संबंध में
अतारांकित  18/02/2012  01/03/2012  
44 2377  श्री अरविद सिंह भदौरिया  जल संसाधन विभाग द्वारा व्यय राशि
 तारांकित  18/02/2012  01/03/2012  
45 2199  श्री दीपक सक्सेना  छिंदवाडा विकासखंड को गे्र-बेल्ट से मुक्त करने बावत्
 तारांकित  18/02/2012  01/03/2012  
46 1792  श्री यादवेन्द सिंह  नगरपालिका परिषद टीकमगढ़ द्वारा महेन्दªसागर तालाब को नष्ट करना
 तारांकित  18/02/2012  01/03/2012  
47 109 श्री विजेन्द सिंह मालाहेडा माइको वाटर शेड मोकडी का कार्य

 तारांकित  18/02/2012  01/03/2012
48 15 श्री देवी सिंहपटेल
डेब नदी पर डेम आफ सीरीज के निर्माण के संबंध में।
तारांकित 13/02/2012 23/02/2012
49 70 श्री राधेश्यामपाटीदार
सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में तालाबनिर्माण

तारांकित 13/02/2012 23/02/2012
50 85 श्री सुरेशचोधरी
सबलगढ़ विधान संभा क्षेत्र में विभिन्न स्टाप डेम बनवाने में संबंध में ।
तारांकित 13/02/2012 23/02/2012
51 107 श्री विजेन्द्र सिंह मालाहेडा
कालियाखो बांध का निर्माण
तारांकित 13/02/2012 23/02/2012
52 157 श्री प्रियवंत सिंह
जल संसाधन विभाग कटनी को स्वीकृत राशि के संम्बन्ध में। तारांकित 13/02/2012 23/02/2012
53 189 श्री गिरीराजषंकरशर्मा
तवा बांध की नहरों को ड्रांइग / डिजाइन मेंपविर्ततन

तारांकित 13/02/2012 23/02/2012
54 390 रामगरीबकौल
सोन नदी में उपलब्ध जल राषि एवं उसके उपयोग की जानकारीदेनेबावत्

तारांकित 13/02/2012 23/02/2012
55 412 राजेन्द्र सिंहसलूजा
तालाब निर्माण के संबंधमें

तारांकित 13/02/2012 23/02/2012
56 461 श्री बृजराज सिंहचोहान
चबल नहर सुदृणीकार्य सेविलम्ब तारांकित 13/02/2012 23/02/2012
57 565 डा0 कल्पनापस्लेकर
संविदा नियुक्ति के नियमों कीजानकारी

तारांकित 13/02/2012 23/02/2012
58 705 श्री यंशपाल सिंहसिसोदिया
जल संसाधनों के सबंध में।

तारांकित 13/02/2012 23/02/2012
59 762 श्री कुंवर विक्रम सिंहनातीराजा
राशि के भुगतान के संबंध में कार्यवाहीबाबत्।

तारांकित 13/02/2012 23/02/2012
60 972 श्रीमती ललितायादव
नियमों का पालननकरना

अतारांकित 13/02/2012 23/02/2012
61 1135 श्री भगत सिंहनेताम
त्रटिपूर्ण पदोन्नतिबाबत्।

अतारांकित 13/02/2012 23/02/2012
62 1064 डा.गोविन्दसिंह
मा.सर्वोच न्यायालय के दिशा निर्देंशो की अवहेलना कर तालाबों को लीज पर दियाजाना।
तारांकित 13/02/2012 23/02/2012
63 1154 देवेन्दपटेल

सिलवानी विधानसभा में जल संरचनाओंकानिर्माण।

तारांकित 13/02/2012 23/02/2012
64 95 सुरेशचोधरी
सबलगढ विधानसभा क्षेत्र के बांध एवं तालाबों केसंम्बन्धमें।

अतारांकित 13/02/2012 23/02/2012
65 194 गिरीजा शंकरशर्मा
तवा बाध की सिंचाई क्षमता बढानेहेतुसर्वे।

अतारांकित 13/02/2012 23/02/2012
66 205 गोविन्द सिंहराजपूत

सागर जिले में जल संसाधन विभाग की टिकारी जलाशय की योजना के संबंधमें

अतारांकित 13/02/2012 23/02/2012
67 501 श्री यादवेन्द्रसिंह
महेन्द्र सागर तालाब के भराव क्षेत्र को नगर पालिका टीकमगढ द्वारा कम करने के बाद भी विभाग द्वारा प्रभावी कार्यवाही न करना।

अतारांकित 13/02/2012 23/02/2012
68 775 कुंवर विक्रम सिंहनातीराजा
बुंदेलखंड पैकेज के तहत किये जा रहे कार्यो के संबंध में।

अतारांकित 13/02/2012 23/02/2012
69 924 डा.प्रभुरामचोधरी
स्टापडेम एवं तालाबों की जानकारी।

अतारांकित 13/02/2012 23/02/2012
70 952 श्री नारायणप्रजापति
बुन्देलखंड पैकेज से स्वीकृत कार्यो के संबंधमें।

अतारांकित 13/02/2012 23/02/2012
71 957 श्री संजयपाठक
विभागीय कार्यो के संबंध में।

अतारांकित 13/02/2012 23/02/2012
72 920 डा.प्रभुरामचोधरी
लघु एवं मध्यम तालाब सिचाई योजनाओं का क्रियान्वयन की जानकारी।

तारांकित 13/02/2012 23/02/2012
73 955 श्री संजयपाठक
पुर्नवास नीति अनुसार देय मुआवजे की राशि के संबंध में।

तारांकित 13/02/2012 23/02/2012
74 970 श्रीमति ललितायादव
शासकीय राशि का वाहनों में दूरूपयोग।

तारांकित 13/02/2012 23/02/2012
75 1033 श्री विश्वाससारंग
बरना परियोजना के क्षतिग्रस्त एक्वाडक्ट की जानकारी।

तारांकित 13/02/2012 23/02/2012
76 1045 श्री विश्वेश्वरभगत
सिचाई जलाशयों में वन भूमि।

तारांकित 13/02/2012 23/02/2012

होशंगाबाद इटारसी में एक ही नारा | गिरिजा शंकर में विश्वास हमारा ||

.

विधानसभा चुनाव में सबसे प्रनुख मुद्दा आपकी नजरो में क्या है ?

सीधी बात - प्रत्याशी से सीधे सवाल करे !