Thursday, December 13, 2012
माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा की मांग पे अवैध कालोनियों की होगी जांच
अवैध कालोनियों की जांच होगी
http://www.patrika.com/news.aspx?id=953044भोपाल. होशंगाबाद और इटारसी के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में बनी अवैध कॉलोनियों की राजस्व और नगरीय प्रशासन विभाग मिलकर जांच कराएंगे। राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा और नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर ने बुधवार को माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा के ध्यानाकष्ाüण के जवाब मेे यह आश्वासन दिया।
ध्यानाकष्ाüण के जरिए यह मामला उठाते हुए माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने कहा कि अवैध कालोनियों में न तो सड़कें बनी और न ही पानी के निकास के लिए नालिया बनाई गई। कृçष्ा भूमि को बिना विकसित किए कालोनी का रूप दे दिया गया। पंजीयन विभाग के इस काम से बिल्डरों, दलालों और नौकरशाहों के गठजोड़ को धन कमाने में सहयोग दिया।
Subscribe to:
Comments (Atom)
होशंगाबाद इटारसी में एक ही नारा | गिरिजा शंकर में विश्वास हमारा ||
.
