माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी ने बन्द्रभान मेले को तईयारी को लेके बैठक ली
Posted on November 19, 2012 | in होशंगाबाद समाचार | by admin
बान्द्राभान मेला
होशंगाबाद. बान्द्राभान मेला की तैयारियों की प्रगति को लेकर बांद्राभान में कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा, कलेक्टर राहुल जैन, एसपी आई.पी. अरजरिया, सीईओ जिला पंचायत के.जी.तिवारी, एडीएम प्रकाश रैबाल सहित अन्य संबंधित विभागो के कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे. बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि संगम स्थल पर आगामी दिनो में लगने वाले मेले में आने वाले लोगो को स्वस्थ्य एवं सुरक्षित माहौल मुहैया कराने के हरस्तर से प्रयास कराए जाना सुनिश्चित करे. मेले में लोगो को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो यह सुनिश्चित करे. उन्होंने कहा कि मेला स्थल पर कटाव क्षेत्र में जनता तथा वाहनो के प्रवेश को निषिध्द किया जाए ताकि किसी भी प्रकार की जनधन हानि की स्थिति निर्मित न हो. मेला स्थल पर पहुँचने के लिए आसपास के क्षेत्रो में स्थिति पुलियाओं की मरम्मत कराई जाए तथा चिन्हित स्थानो पर बेरीकेटिंग लगाए जाए.
बैठक में बताया गया कि मेले में तीर्थयात्री होशंगाबाद, बैतूल, नरसिंहपुर, सीहोर, भोपाल, राजगढ़ आदि जिलो से आते हैं. अत: मेला स्थल पर आने वाले लोगो की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यानगत रखते हुए मेला स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाए जैसे वाहन पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल आदि अन्य समस्त व्यवस्थाए चाकचौंबद रखी जाए. कलेक्टर ने अधिकारियो को निर्देश दिए कि इस हेतु पर्याप्त पुलिस बल, होमगार्डस, स्काउट गाईडस के अलावा अन्य स्वैच्छिक संगठनो के सदस्यो का सहयोग लिया जाए.
बताया गया कि मेले का संपूर्ण क्षेत्र तीन भागो में विभिक्त किया गया है इनमें भागवत घाट, मुख्य घाट, आमवाला घाट. इसके अलावा मेले में हलवाई लाईन, मनिहारी लाईन, पटवा बाजार, कसेरा बाजार, परचुनी, सागभाजी, होजरीलाईन, किराना लाईन, होटल, पान दुकान, फेरी वाले, नारियल, अगरबत्ती, सरकस, झूला, रायझूला एवं अन्य तमासो, रामसत्ता तथा भजन स्थल रहेगा. श्री जैन ने अतिक्रमण की कार्यवाही, पहुँच मार्ग की मरम्मत, अस्थायी विद्युत कनेक्शन, घाट मरम्मत, पार्किंग व्यवस्था, अस्थायी पशु चिकित्सालय आदि की व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. श्री जैन ने आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि मेला स्थल पर मदिरा का विक्रय न हो अत: समीपस्थ मदिरा की दुकाने मेले के आयोजन दिवस में बंद रहे. श्री जैन द्वारा मेले स्थल पर नागरिकों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति करने के निर्देश दिए गये. इस हेतु टंकियो एवं टेंकरो की सफाई करने तथा शुध्द पेयजल के नियमित परीक्षण करने के निर्देश दिए. मेला स्थल तक नागरिको को लाने ले जाने वाले वाहनो की दर निश्चित कर इसका उपयुक्त प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गये ताकि नागरिको को सस्ती एवं सुलभ आवागमन के साधन उपलब्ध हो सके. घाटो के पास स्नान स्थलो पर तैराक एवं बोट की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गये. मेले के आयोजन दिवस के दौरान नागरिको की सुविधा के लिए उपयुक्त संख्या में अस्थायी शौचालयों की तथा उनकी उपयुक्त सफाई रखने की वयवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
श्री जैन ने मेला स्थल पर सभी विभागो की प्रदर्शनी लगाने तथा नागरिकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी हेतु प्रचार सामग्री वितरित करने के निर्देश दिए गये. श्री जैन ने सलाह दी कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मनोरंजन के अलावा सामाजिक बुराईयों और रूढ़ियों को तोड़ने हेतु नशामुक्ति तथा बेटी बचाओ जैसे विषयों पर भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए. श्री जैन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक कंट्रोल रूम बनाया जाए ताकि जनता को आवश्यक सूचनाएं आसानी से दी जा सके. श्री जैन ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन दिवस में मेला स्थल पर विद्युत कटौती न की जाए तथा इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि विद्युत तारो की वजह से कोई दुर्घटना न हो.
http://narmadanchal.com/portal/?p=1645#more-1645
बान्द्राभान मेलाहोशंगाबाद. बान्द्राभान मेला की तैयारियों की प्रगति को लेकर बांद्राभान में कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा, कलेक्टर राहुल जैन, एसपी आई.पी. अरजरिया, सीईओ जिला पंचायत के.जी.तिवारी, एडीएम प्रकाश रैबाल सहित अन्य संबंधित विभागो के कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे. बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि संगम स्थल पर आगामी दिनो में लगने वाले मेले में आने वाले लोगो को स्वस्थ्य एवं सुरक्षित माहौल मुहैया कराने के हरस्तर से प्रयास कराए जाना सुनिश्चित करे. मेले में लोगो को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो यह सुनिश्चित करे. उन्होंने कहा कि मेला स्थल पर कटाव क्षेत्र में जनता तथा वाहनो के प्रवेश को निषिध्द किया जाए ताकि किसी भी प्रकार की जनधन हानि की स्थिति निर्मित न हो. मेला स्थल पर पहुँचने के लिए आसपास के क्षेत्रो में स्थिति पुलियाओं की मरम्मत कराई जाए तथा चिन्हित स्थानो पर बेरीकेटिंग लगाए जाए.
बैठक में बताया गया कि मेले में तीर्थयात्री होशंगाबाद, बैतूल, नरसिंहपुर, सीहोर, भोपाल, राजगढ़ आदि जिलो से आते हैं. अत: मेला स्थल पर आने वाले लोगो की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यानगत रखते हुए मेला स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाए जैसे वाहन पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल आदि अन्य समस्त व्यवस्थाए चाकचौंबद रखी जाए. कलेक्टर ने अधिकारियो को निर्देश दिए कि इस हेतु पर्याप्त पुलिस बल, होमगार्डस, स्काउट गाईडस के अलावा अन्य स्वैच्छिक संगठनो के सदस्यो का सहयोग लिया जाए.
बताया गया कि मेले का संपूर्ण क्षेत्र तीन भागो में विभिक्त किया गया है इनमें भागवत घाट, मुख्य घाट, आमवाला घाट. इसके अलावा मेले में हलवाई लाईन, मनिहारी लाईन, पटवा बाजार, कसेरा बाजार, परचुनी, सागभाजी, होजरीलाईन, किराना लाईन, होटल, पान दुकान, फेरी वाले, नारियल, अगरबत्ती, सरकस, झूला, रायझूला एवं अन्य तमासो, रामसत्ता तथा भजन स्थल रहेगा. श्री जैन ने अतिक्रमण की कार्यवाही, पहुँच मार्ग की मरम्मत, अस्थायी विद्युत कनेक्शन, घाट मरम्मत, पार्किंग व्यवस्था, अस्थायी पशु चिकित्सालय आदि की व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. श्री जैन ने आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि मेला स्थल पर मदिरा का विक्रय न हो अत: समीपस्थ मदिरा की दुकाने मेले के आयोजन दिवस में बंद रहे. श्री जैन द्वारा मेले स्थल पर नागरिकों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति करने के निर्देश दिए गये. इस हेतु टंकियो एवं टेंकरो की सफाई करने तथा शुध्द पेयजल के नियमित परीक्षण करने के निर्देश दिए. मेला स्थल तक नागरिको को लाने ले जाने वाले वाहनो की दर निश्चित कर इसका उपयुक्त प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गये ताकि नागरिको को सस्ती एवं सुलभ आवागमन के साधन उपलब्ध हो सके. घाटो के पास स्नान स्थलो पर तैराक एवं बोट की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गये. मेले के आयोजन दिवस के दौरान नागरिको की सुविधा के लिए उपयुक्त संख्या में अस्थायी शौचालयों की तथा उनकी उपयुक्त सफाई रखने की वयवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
श्री जैन ने मेला स्थल पर सभी विभागो की प्रदर्शनी लगाने तथा नागरिकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी हेतु प्रचार सामग्री वितरित करने के निर्देश दिए गये. श्री जैन ने सलाह दी कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मनोरंजन के अलावा सामाजिक बुराईयों और रूढ़ियों को तोड़ने हेतु नशामुक्ति तथा बेटी बचाओ जैसे विषयों पर भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए. श्री जैन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक कंट्रोल रूम बनाया जाए ताकि जनता को आवश्यक सूचनाएं आसानी से दी जा सके. श्री जैन ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन दिवस में मेला स्थल पर विद्युत कटौती न की जाए तथा इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि विद्युत तारो की वजह से कोई दुर्घटना न हो.
http://narmadanchal.com/portal/?p=1645#more-1645



