Monday, November 19, 2012

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी ने बन्द्रभान मेले को तईयारी को लेके बैठक ली 
Posted on November 19, 2012 | in होशंगाबाद समाचार | by admin
बान्द्राभान मेला
होशंगाबाद.
बान्द्राभान मेला की तैयारियों की प्रगति को लेकर बांद्राभान में कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा, कलेक्टर राहुल जैन, एसपी आई.पी. अरजरिया, सीईओ जिला पंचायत के.जी.तिवारी, एडीएम प्रकाश रैबाल सहित अन्य संबंधित विभागो के कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे. बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि संगम स्थल पर आगामी दिनो में लगने वाले मेले में आने वाले लोगो को स्वस्थ्य एवं सुरक्षित माहौल मुहैया कराने के हरस्तर से प्रयास कराए जाना सुनिश्चित करे. मेले में लोगो को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो यह सुनिश्चित करे. उन्होंने कहा कि मेला स्थल पर कटाव क्षेत्र में जनता तथा वाहनो के प्रवेश को निषिध्द किया जाए ताकि किसी भी प्रकार की जनधन हानि की स्थिति निर्मित न हो. मेला स्थल पर पहुँचने के लिए आसपास के क्षेत्रो में स्थिति पुलियाओं की मरम्मत कराई जाए तथा चिन्हित स्थानो पर बेरीकेटिंग लगाए जाए.
बैठक में बताया गया कि मेले में तीर्थयात्री होशंगाबाद, बैतूल, नरसिंहपुर, सीहोर, भोपाल, राजगढ़ आदि जिलो से आते हैं. अत: मेला स्थल पर आने वाले लोगो की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यानगत रखते हुए मेला स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाए जैसे वाहन पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल आदि अन्य समस्त व्यवस्थाए चाकचौंबद रखी जाए. कलेक्टर ने अधिकारियो को निर्देश दिए कि इस हेतु पर्याप्त पुलिस बल, होमगार्डस, स्काउट गाईडस के अलावा अन्य स्वैच्छिक संगठनो के सदस्यो का सहयोग लिया जाए.
बताया गया कि मेले का संपूर्ण क्षेत्र तीन भागो में विभिक्त किया गया है इनमें भागवत घाट, मुख्य घाट, आमवाला घाट. इसके अलावा मेले में हलवाई लाईन, मनिहारी लाईन, पटवा बाजार, कसेरा बाजार, परचुनी, सागभाजी, होजरीलाईन, किराना लाईन, होटल, पान दुकान, फेरी वाले, नारियल, अगरबत्ती, सरकस, झूला, रायझूला एवं अन्य तमासो, रामसत्ता तथा भजन स्थल रहेगा. श्री जैन ने अतिक्रमण की कार्यवाही, पहुँच मार्ग की मरम्मत, अस्थायी विद्युत कनेक्शन, घाट मरम्मत, पार्किंग व्यवस्था, अस्थायी पशु चिकित्सालय आदि की व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. श्री जैन ने आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि मेला स्थल पर मदिरा का विक्रय न हो अत: समीपस्थ मदिरा की दुकाने मेले के आयोजन दिवस में बंद रहे. श्री जैन द्वारा मेले स्थल पर नागरिकों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति करने के निर्देश दिए गये. इस हेतु टंकियो एवं टेंकरो की सफाई करने तथा शुध्द पेयजल के नियमित परीक्षण करने के निर्देश दिए. मेला स्थल तक नागरिको को लाने ले जाने वाले वाहनो की दर निश्चित कर इसका उपयुक्त प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गये ताकि नागरिको को सस्ती एवं सुलभ आवागमन के साधन उपलब्ध हो सके. घाटो के पास स्नान स्थलो पर तैराक एवं बोट की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गये. मेले के आयोजन दिवस के दौरान नागरिको की सुविधा के लिए उपयुक्त संख्या में अस्थायी शौचालयों की तथा उनकी उपयुक्त सफाई रखने की वयवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
श्री जैन ने मेला स्थल पर सभी विभागो की प्रदर्शनी लगाने तथा नागरिकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी हेतु प्रचार सामग्री वितरित करने के निर्देश दिए गये. श्री जैन ने सलाह दी कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मनोरंजन के अलावा सामाजिक बुराईयों और रूढ़ियों को तोड़ने हेतु नशामुक्ति तथा बेटी बचाओ जैसे विषयों पर भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए. श्री जैन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक कंट्रोल रूम बनाया जाए ताकि जनता को आवश्यक सूचनाएं आसानी से दी जा सके. श्री जैन ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन दिवस में मेला स्थल पर विद्युत कटौती न की जाए तथा इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि विद्युत तारो की वजह से कोई दुर्घटना न हो.

http://narmadanchal.com/portal/?p=1645#more-1645

रंग लाइ माननीय विधायक जी की अथक पहल

रंग लाइ माननीय विधायक जी की अथक पहल, दशकों बाद शुरू हुआ पट्टों का नवीनकरण; कई बार विधानसभा में विधायक श्री गिरिजाशंकरजी शर्मा ने विधानसभा में उठाया था मामला 


माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा ने निशुल्क दवाई योजना का होशंगाबाद में शुभारम्भ किया

माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा ने निशुल्क दवाई योजना का होशंगाबाद में शुभारम्भ किया 




 बजट की कमी नहीं : विधायक
 
होशंगाबाद। सरदाद वल्लभ भाई पटेल निशुल्क दवा वितरण योजना के संचालन के लिए प्रदेशभर के लिए 147 करोड़ का बजट है। पैसों की कोई कमी नहीं है। अब किसी भी मरीज को दवाओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

उक्त बात जिला अस्पताल में सरदार वल्ल्भ भाई पटेल निशुल्क दवा वितरण योजना के शुभारंभ अवसर पर विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ हर व्यक्ति को दिया जाएगा। सभी लोगों को योजना का लाभ लेना चाहिए। इस अवसर पर कलेक्टर राहुल जैन ने कहा कि योजना लोगों के लिए बहुत लाभदायक है। हर एक व्यक्ति तक योजना पहुंचाई जाएगी और इसका प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक विजय पाल सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष माया नारोलिया सहित एसडीएम राजेश शाही, तहसीलदार सहि अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

मिलेंगी 147 दवाएं
इस योजना के तहत जिला अस्पताल में कुल 147 आवश्यक दवाओं का स्टोर किया गया है। अब किसी भी रोग से पीडित मरीजों को बाहर से दवाएं लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। सभी मरीजों को अस्पताल से ही दवाएं मिलेंगी। वह भी पूरी तरह से निशुल्क। यही नहीं यदि कोई भी डाक्टर बाहर की दवाएं लिखता है तो उसपर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
 http://www.patrika.com/news.aspx?id=938522

Tuesday, November 6, 2012

विधायक गिरिजाशंकर जी शर्मा की मांग पर लंबे समय से सेठानी घाट के धसकने की वजह से बनी खोह भराई एवं घाट परिसर के सौदर्यीकरण का काम शुरू: मंत्री जयंत मलैया


विधायक गिरिजाशंकर जी शर्मा की मांग पर लंबे समय से सेठानी घाट के धसकने की वजह से बनी खोह भराई एवं घाट परिसर के सौदर्यीकरण का काम शुरू: मंत्री जयंत मलैया2 करोड 92 लाख रुपयो से होगा घाट मरम्मत का निर्माण कार्य

प्रदेश की मां है नर्मदा: मलैया
 

होशंगाबाद। नर्मदा नदी के सेठानी घाट के धसकने की वजह से बनी खोह भराई एवं घाट परिसर के सौदर्यीकरण का काम सोमवार से शुरू हुआ। इस दौरान भूमि पूजन के लिए जल संसाधन मंत्री जयंत मलैया सेठानीघाट पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नर्मदा को प्रदेश की जीवन रेखा बताते हुए नर्मदा को मंा के सामन बताया। मंत्री मलैया ने कहा कि प्राचीन सेठानी घाट पर हो रहे इस कार्य से इस घाट की सूरत बदलने के साथ इसे नया जीवन मिलेगा। उन्होंने कहा कि विधायक गिरिजाशंकर जी शर्मा की मांग पर लंबे समय से प्रस्तावित यह कार्य पूरा होने से यहां स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी। भविष्य में होशंगाबाद या मां नर्मदा से जुड़े विभाग के किसी भी कार्य में बाधा नहीं आएगी। इसके लिए विभाग हरसंभव मदद करने को तैयार है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गिरिजाशंकर जी शर्मा ने मलैया का आभार जताते हुए कहा कि मां नर्मदा का यह प्राचीन घाट ऎतिहासिक धरोहर है। दशकों पहले बने इस घाट की खोह धसकने से इसके अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा था लेकिन खोह भराई का काम होने से इस घाट को नया जीवन मिलेगा।



कार्यक्रम में मंत्री मलैया के साथ विधायक गिरिजाशंकर जी शर्मा , जिला पंचायत अध्यक्ष योजनगंधा जूदेव, नपाध्यक्ष माया नारोलिया आदि मौजूद थे। मलैया एवं अन्य अतिथियों ने मां नर्मदा का विधि-विधान से पूजन कर अभिषेककिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मलैया ने कहा कि मां नर्मदा अकेले प्रदेश की ही नहीं बल्कि देश की प्रमुख नदी हैं। जिसे वेदग्रंथों में भगवान शंकर की पुत्री माना गया है। कार्यक्रम का संचालन लोकेश तिवारी ने किया। जल संसाधन विभाग की इस योजना के तहत 2 करोड़ 82 लाख की लागत से घाट के नीचे बन चुकी खोह को भरने का काम किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि घाट के नीचे 240 मीटर लंबी-चौड़ी खोह बन चुकी है। इसके भराव के लिए कंपनी आधुनिक तरीके का उपयोग करेगी। अधिकारियों के मुताबिक खोह की वजह से घाट कमजोर हो गया है।
http://www.patrika.com/news.aspx?id=932401

होशंगाबाद स्थित सेंठानी घाटखोह भराई का कार्य फरवरी तक पूर्ण करें - जसंत मलैया
2 करोड 92 लाख रुपयो से होगा घाट मरम्मत का निर्माण कार्य
होशंगाबाद | 05-नवम्बर-2012

 
    प्रदेश शासन जल संसाधन मंत्री श्री जयंत मलैया ने आज यहॉ होशंगाबाद के सेठानी घाट पर खोह भराई एवं घाट मरम्मत के कार्य के लिए भूमि पूजन किया।
    इस अवसर पर उन्होने कहा कि 132 वर्षों से निरतर जल प्रवाह की वजह से ऐतिहासिक सेठानी घाट पर घाट के निचे खोह उत्पन्न हो गई है। इस खोह एवं घाट की मरम्मत के कार्य से सेठानी घाटका संरक्षण हो सकेगा। 2 करोड 92 लाख रुपये की लागत से यह कार्य माहफरवरी 2013 तक पूर्ण कर लिया जाए ताकि नर्मदा जयंती पर श्रृद्वालुओ को किसी किस्म की परेशानी न हो। इस अवसर पर होशंगाबाद विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा, जिला पंखयक अध्यक्ष श्रीमती योजनगंधा सिह जूदेव,  मुख्यअंभियंता बी.के.वासनिक, अधीक्षण यंत्री एच एल त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री मुकेश चतुवेदी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकगण एवं विभाग के अधिकारी  उपस्थित रहे।
    श्री मलैया ने कहा कि प्रदेश में जल संसाधन विभाग के माध्यम से 16 लाख 35 हजार हैक्टयर में सिंचाई की है। जिसें फलस्वरुप प्रदेश में कृषि विकास दर 18 प्रतिशत रही है।
    यह विभाग के अधिकारियों की मेहनत का परिणाम है। सेठानी घाट का खोह भराई का कार्य यदि फरवरी तक पूर्ण कर लिया जाता है तो संलग्न विभागीय अधिकारियों/ कर्मचारियों को को मान.मुख्य से पारितोषक दिलाने की घोषण की। उन्होने कहा कि जिलेमें तवा नहरों  की लाइनिंग का कार्य जल्द ही स्वीकृत कराया जायेगा।
    विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा ने कहा कि खोह भराई का कार्य फरवरी तक पूर्ण करवाने में मंडला के योगेन्द्र कुशवाहा की कंपनी को हर संभव मदद की जावेगी। जिलापंचायक अध्यक्ष श्रीमती योजनगंधा सिंह एवं नपाध्यक्ष मायानारोलिया ने भी संबोधित किया।


होशंगाबाद इटारसी में एक ही नारा | गिरिजा शंकर में विश्वास हमारा ||

.

विधानसभा चुनाव में सबसे प्रनुख मुद्दा आपकी नजरो में क्या है ?

सीधी बात - प्रत्याशी से सीधे सवाल करे !