इटारसी. शासकीय कस्तूरबा कन्या शाला में दो कक्षों का
लोकार्पण आज दोपहर माननीय विधायक श्री गिरिजाशंकरजी शर्मा ने किया. उन्होंने शाला में
कक्षा पहली से आठवी में सर्वोच्च अंक लाने वाली आठ छात्राओं को मोहल्ला
समिति की ओर से प्राप्त प्रशस्ति पत्र एवं पदक प्रदान किए. श्री शर्मा ने
कहा कि छात्राएं मेहनत कर अगले वर्ष और अच्छे अंक लाएं ताकि वे भी सम्मानित
हो सकें. विधायक ने समिति के कार्यों की प्रशंसा की.
इस अवसर पर ब्लाक शिक्षा अधिकारी एमएल नायक, बीआरसी एलएल सुलेखिया, पार्षद हरप्रीत सिंघ छाबड़ा, राकेश जाधव, पप्पू तिवारी, संकुल प्राचार्य अखिलेश शुक्ला, समिति के अध्यक्ष मानवेन्द्र पांडेय, देवेन्द्र पटेल, मुकेशचंद्र मैना भी उपस्थित थे. संचालन समिति के सचिव राजकुमार दुबे ने व सदस्य सुरेशचंद्र जोशी ने छात्राओं को पढ़ाई के प्रति प्रेरणा देने वाली कविता का वाचन किया.
http://narmadanchal.com/portal/?p=487
इस अवसर पर ब्लाक शिक्षा अधिकारी एमएल नायक, बीआरसी एलएल सुलेखिया, पार्षद हरप्रीत सिंघ छाबड़ा, राकेश जाधव, पप्पू तिवारी, संकुल प्राचार्य अखिलेश शुक्ला, समिति के अध्यक्ष मानवेन्द्र पांडेय, देवेन्द्र पटेल, मुकेशचंद्र मैना भी उपस्थित थे. संचालन समिति के सचिव राजकुमार दुबे ने व सदस्य सुरेशचंद्र जोशी ने छात्राओं को पढ़ाई के प्रति प्रेरणा देने वाली कविता का वाचन किया.
http://narmadanchal.com/portal/?p=487

प्रदेश टुडे संवाददाता, होशंगाबाद
होशंगाबाद-पतित पावनी मां नर्मदा के तट पर आयोजित होने
वाले धार्मिक आयोजनों को लेकर जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रभारी मंत्री
ब्रजेंद्र प्रतापसिंह एवं विधायक गिरिजाशंकर शर्मा की उपस्थिति में बैठक का
आयोजन किया गया। नर्मदा जयंती एवं संत शिरोमणि श्रीरामजी बाबा के मेले को
भव्यता प्रदान करने के लिए जिले के प्रभारीमंत्री श्री सिंह एवं विधायक
श्री शर्मा सहित नपाध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया, नर्मदा उत्सव समिति के
सदस्य और गणमान्य नागरिकों द्वारा विभिन्न विषयों पर निर्णय लिए गए। 30
जनवरी को आयोजित होने वाले नर्मदा जयंती महोत्सव को भव्यता प्रदान करने के
लिए प्रभारीमंत्री श्री सिंह ने कहा कि नर्मदा जयंती जिले का सबसे मुख्य
धार्मिक आयोजन है। उन्होंने जिला प्रशासन को इस आयोजन के लिए सभी
होशंगाबाद = सफलता प्राप्ति के लिए प्रयास में लगन और
निरंतरता आवश्यक है। यह बात विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने गृहविज्ञान
महाविद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में कही। विधायक श्री शर्मा
ने कहा कि जीवन के किसी भी क्षेत्र में हमारे प्रयास तभी सार्थक होंगे जब
हम लगन के साथ लगातार मेहनत करेंगे। विधायक श्री शर्मा ने कहा कि यह जरूरी
नहीं है कि जो आज प्रथम पायदान पर है वह कल भी रहे यदि हम इसके लिए परिश्रम
करें तो प्रथम पायदान हम भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों
के लिए मप्र सरकार विशेष अभियान चला रही है। छात्रओं से विधायक श्री शर्मा
ने कहा कि मेहनत कर अपने महाविद्यालय और नगर का नाम रोशन करने की बात कही। कार्यक्रम में महाविद्यालय की 50
छात्रओं को प्रमाणपत्र एवं अन्य पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में
विधायक श्री शर्मा, नपाध्यक्ष श्रीमती नारोलिया, प्राचार्य डा. ओसवाल ने
शिक्षा, कला, खेल एवं सांस्कृतिक कार्यो में विशेष स्थान प्राप्त करने वाली
छात्रओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस दौरान महाविद्यालय स्टाफ एवं
छात्रएं उपस्थित रहीं।
केंद्र और राज्य सरकारें शिक्षा की बेहतरी
के लिए प्रयास कर रही हैं। क्योंकि शिक्षा का स्तर सुधारना आज की जरूरत है।
यह बात जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के शुभारंभ कार्यक्रम में बतौर
मुख्य अतिथि विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने कही। विधायक शर्मा ने कहा कि
शिक्षा चुनौती भरा क्षेत्र है। प्राचीन काल से लेकर नई तकनीक तक बहुत सारे
बदलाव आए हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को ईमानदारी से सीखने और शिक्षकों को
विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा देने की बात भी इस दौरान कही। जिला शिक्षा अधिकारी
बीके पटैल ने अपने प्रतिवेदन में बताया कि छात्रों में वैज्ञानिक सोच बढ़ाने
के उद्देश्य से इस प्रकार के आयोजन शासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा
किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले से कुल 311 प्रतिभागियों को अपने
मॉडल्स के साथ प्रदर्शनी में शामिल होना था। 25 विद्यार्थी राशि न मिलने
के कारण एवं कुछ बारिश में फंसे होने के कारण आयोजन स्थल पर पंजीयन नहीं
करा पाए हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर तक 144 छात्र-छात्राएं अपने
मॉडल सहित प्रदर्शनी में शामिल हो चुके हैं। शेष शनिवार तक आयोजन में
शामिल हो जाएंगे।








