Friday, September 28, 2012

माननीय विधायक श्री गिरिजाशंकरजी शर्मा ने कस्तूरबा शाला में दो कक्षों का लोकार्पण किया

इटारसी. शासकीय कस्तूरबा कन्या शाला में दो कक्षों का लोकार्पण  आज दोपहर माननीय विधायक श्री गिरिजाशंकरजी  शर्मा ने किया. उन्होंने शाला में कक्षा पहली से आठवी में सर्वोच्च अंक लाने वाली आठ छात्राओं को मोहल्ला समिति की ओर से प्राप्त प्रशस्ति पत्र एवं पदक प्रदान किए. श्री शर्मा ने कहा कि छात्राएं मेहनत कर अगले वर्ष और अच्छे अंक लाएं ताकि वे भी सम्मानित हो सकें. विधायक ने समिति के कार्यों की प्रशंसा की.
इस अवसर पर ब्लाक शिक्षा अधिकारी एमएल नायक, बीआरसी एलएल सुलेखिया, पार्षद हरप्रीत सिंघ छाबड़ा, राकेश जाधव, पप्पू तिवारी, संकुल प्राचार्य अखिलेश शुक्ला, समिति के अध्यक्ष मानवेन्द्र पांडेय, देवेन्द्र पटेल, मुकेशचंद्र मैना भी उपस्थित थे. संचालन समिति के सचिव राजकुमार दुबे ने व सदस्य सुरेशचंद्र जोशी ने छात्राओं को पढ़ाई के प्रति प्रेरणा देने वाली कविता का वाचन किया.
http://narmadanchal.com/portal/?p=487

Wednesday, September 19, 2012

कैलेंडर से मिटाएंगे साम्राज्यवाद

कैलेंडर से मिटाएंगे साम्राज्यवाद

 विधानसभा संवाददाता, भोपाल
भाजपा विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने काल गणना बदलने का सुझाव सदन में दिया है। प्रश्नकाल के दौरान शर्मा ने कहा कि प्रदेश की शिक्षा प्रणाली में भारत के संविधान के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप के अनुसार काल या समय का बोध कराने वाले बीसी (विफोर क्रिस्ट) व एडी (एनो डॉमिनी) के स्थान पर बीसीई (विफोर कॉमन एरा) और सीई (कॉमन एरा) का उपयोग किया जाए। इनका तर्क था कि यह करने से साम्राज्यवाद की निशानी मिट जाएगी। इस पर संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा कि सदस्य का पूर्व में सुझाव आया था, इसी आधार पर शिक्षाविद् केएम जैन एवं आनंद सिंह द्वारा परीक्षण कराया गया था। निष्कर्षों का परीक्षण करने के लिए कमेटी का गठन किया गया है। इस पर स्पीकर ईश्वरदास रोहाणी ने कहा कि कमेटी में सदस्य शर्मा को भी शामिल कर लिया जाए। मंत्री बोले सदस्य के जो सुझाव आएंगे उसे कमेटी के समक्ष रखा जाएगा। मंत्री ने प्रश्नकर्ता विधायक शर्मा के इस सुझाव को खारिज कर दिया कि काल गणना बदलने का सुझाव के आधार पर पाठ्यपुस्तकों में संशोधन किया जाएगा।
 http://www.pradeshtoday.com/new_details.php?news=Calendar+of+imperialism+Mitaange

पालक-बालक की अभिरुचि बढे स्कूलों में

प्रदेश टुडे संवाददाता, होशंगाबाद
 एसएनजी स्कूल में आयोजित कार्यशाला  में कार्यक्रम अध्यक्ष एवं विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने कहा कि पूर्व समय में सुविधाएं कम थीं। स्कूलों में भवन और शिक्षकों की कमी भी थी लेकिन शिक्षा  गुणवत्ता युक्त थी। वर्तमान में भौतिक संसाधनों में काफी बढ़त हुई है। अधिकांश स्कूलों में राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं द्वारा भवन शिक्षकों और संसाधनों की उपलब्धता भी की गई है लेकिन वर्तमान में गुणवत्तायुक्त शिक्षा में मन की कमी देखने में आती है। विधायक श्री शर्मा ने कहा कि ग्रामीण अंचलों पर यदि नजर डालें तो माध्यमिक और प्राथमिक स्तर के बच्चों में कक्षा के मान से ज्ञान की भारी कमी है। उन्होंने कहा कि इस पर विचार करने की जरूरत है। सभी मिलकर प्रयास करें जिससे स्कूल पूर्ण हो और स्कूल के पूर्ण होने पर स्कूल चले हम अभियान स्वत: ही पूर्ण हो जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वर्तमान में स्कूलों में शिक्षा के गिरते स्तर पर चिंता जताते हुए प्रभारी कलेक्टर केजी तिवारी ने कहा कि जिन बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए इतनी सुविधाएं शासन द्वारा दी जा रही हैं उन्हें वास्तव में गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिल रही है या नहीं यह महत्वपूर्ण प्रश्न है। कार्यक्रम के अंत में  विधायक शर्मा, नपाध्यक्ष माया नारोलिया, जनपद अध्यक्ष भगवती चौरे, जिपं सदस्य दिनेश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी बीके पटेल, जिला परियोजना समन्वयक सहित अन्य अतिथियों ने शिक्षा रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पूर्व स्वागत भाषण डीईओ बीके पटेल एवं प्रतिवेदन डीपीसी डीएस राव ने प्रस्तुत किया।  http://www.pradeshtoday.com/new_details.php?news=Spinach+-+increased+interest+in+school+boy

धार्मिक आयोजनों की भव्यता के लिए बैठक में विधायक गिरिजाशंकर शर्मा

होशंगाबाद-पतित पावनी मां नर्मदा के तट पर आयोजित होने वाले धार्मिक आयोजनों को लेकर जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रभारी मंत्री ब्रजेंद्र प्रतापसिंह एवं विधायक गिरिजाशंकर शर्मा की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया। नर्मदा जयंती एवं संत शिरोमणि श्रीरामजी बाबा के मेले को भव्यता प्रदान करने के लिए जिले के प्रभारीमंत्री श्री सिंह एवं विधायक श्री शर्मा सहित नपाध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया, नर्मदा उत्सव समिति के सदस्य और गणमान्य नागरिकों द्वारा विभिन्न विषयों पर निर्णय लिए गए। 30 जनवरी को आयोजित होने वाले नर्मदा जयंती महोत्सव को भव्यता प्रदान करने के लिए प्रभारीमंत्री श्री सिंह ने कहा कि नर्मदा जयंती जिले का सबसे मुख्य धार्मिक आयोजन है। उन्होंने जिला प्रशासन को इस आयोजन के लिए सभी
तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रशासनिक स्तर पर बिजली, घाटों की साफ सफाई आदि के निर्देश भी दिए। इस मौके पर उपस्थित विधायक श्री शर्मा ने बताया कि आयोजन के लिए  बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज को आमंत्रित करने की पहल की जा रही हैै।
वहीं जिला मुख्यालय का बड़ा धार्मिक उत्सव संत शिरोमणि रामजी बाबा मेले का आयोजन 5 से 14 फरवरी तक करने का विचार किया गया।  इस मौके पर प्रशासन की ओर से गुप्ता ग्राउंड में मेले का आयोजन करने का निर्णय लिया गया तथा प्रतिवर्ष दुकानों के आवंटन में होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए आवंटन प्रक्रिया में एसडीएम सपना शिवाले को निर्देशित किया गया। मेला आयोजन मेंं होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए समस्त पार्षदों एवं नपाध्यक्ष के सुझाव भी बैठक में लिए गए।
बैठक में गौ संवर्धन बोर्ड अध्यक्ष शिव चौबे, जिपं अध्यक्ष श्रीमती योजनगंधा, पूर्व जिपं अध्यक्ष भवानी शंकर शर्मा, कलेक्टर निशांत बरबड़े, जिपं सीईओ श्रीमन शुक्ला, डीएम एके वाजपेयी, एसडीए सपना शिवाले, एसपी आईपी अरजरिया, नर्मदा उत्सव समिति के पं. गोपाल प्रसाद खड््डर, विनोद दुबे, रामजी बाबा मंदिर समिति के महंत, नपाध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया, नपा उपाध्यक्ष प्रमोद सोनी, नपा के प्रतिपक्ष नेता अनोखेलाल राजोरिया, नपा के समस्त पार्षद एवं नगर के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।
होशंगाबाद। जिलापंचायत के सभाकक्ष में धार्र्मिक आयोजनों की तैयारी के लिए हुई बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, विधायक गिरिजांशर शर्मा, जिपं अध्यक्ष योजनगंधा।http://www.pradeshtoday.com/new_details.php?news=Grandeur+of+the+meeting+for+religious+events

गृहविज्ञान महाविद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक गिरिजाशंकर शर्मा

होशंगाबाद = सफलता प्राप्ति के लिए प्रयास में लगन और निरंतरता आवश्यक है। यह बात विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने गृहविज्ञान महाविद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में कही। विधायक श्री शर्मा ने कहा कि जीवन के किसी भी क्षेत्र में हमारे प्रयास तभी सार्थक होंगे जब हम लगन के साथ लगातार मेहनत करेंगे। विधायक श्री शर्मा ने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि जो आज प्रथम पायदान पर है वह कल भी रहे यदि हम इसके लिए परिश्रम करें तो प्रथम पायदान हम भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों के लिए मप्र सरकार विशेष अभियान चला रही है। छात्रओं से विधायक श्री शर्मा ने कहा कि मेहनत कर अपने महाविद्यालय और नगर का नाम रोशन करने की बात कही। कार्यक्रम में महाविद्यालय की 50 छात्रओं को प्रमाणपत्र एवं अन्य पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में विधायक श्री शर्मा, नपाध्यक्ष श्रीमती नारोलिया, प्राचार्य डा. ओसवाल ने शिक्षा, कला, खेल एवं सांस्कृतिक कार्यो में विशेष स्थान प्राप्त करने वाली छात्रओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस दौरान महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्रएं उपस्थित रहीं।

http://www.pradeshtoday.com/new_details.php?news=Continuation+of+efforts+necessary+for+success

जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के शुभारंभ कार्यक्रम में विधायक गिरिजाशंकर शर्मा

केंद्र और राज्य सरकारें शिक्षा की बेहतरी के लिए प्रयास कर रही हैं। क्योंकि शिक्षा का स्तर सुधारना आज की जरूरत है। यह बात जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के शुभारंभ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने कही। विधायक शर्मा ने कहा कि शिक्षा चुनौती भरा क्षेत्र है। प्राचीन काल से लेकर नई तकनीक तक बहुत सारे बदलाव आए हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को ईमानदारी से सीखने और शिक्षकों को विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा देने की बात भी इस दौरान कही। जिला शिक्षा अधिकारी बीके पटैल ने अपने प्रतिवेदन में बताया कि छात्रों में वैज्ञानिक सोच बढ़ाने के उद्देश्य से इस प्रकार के आयोजन शासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले से कुल 311 प्रतिभागियों को अपने मॉडल्स के साथ प्रदर्शनी में  शामिल होना था। 25 विद्यार्थी राशि न मिलने के कारण एवं कुछ बारिश में फंसे होने के कारण आयोजन स्थल पर पंजीयन नहीं करा पाए हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर तक 144 छात्र-छात्राएं अपने मॉडल सहित प्रदर्शनी में शामिल हो चुके हैं। शेष शनिवार तक आयोजन में शामिल हो जाएंगे।
पहले दिन आए आधे ही मॉडल
स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय में शुक्रवार से इंस्पायर अवार्ड योजनांतर्गत तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। शासन की प्राथमिकता वाले इस कार्यक्रम में पहले दिन दोपहर लगभग 3 बजे तक 311 मॉडलों में से 158 विद्यार्थी ही अपना पंजीयन करा पाए। यहां यह बात भी महत्वपूर्ण है कि छात्रों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए जिस प्रकार से पैसा खर्च करके प्रयास किए जा रहे हैं। उसके अनुरूप काम नहीं हो पा रहा है। 25 छात्रों को तो राशि भी नहीं मिल पाई जिससे उनके मॉडल तैयार होते। जानकारी अनुसार शुक्रवार दोपहर तक सिवनीमालवा के 106 में से 58, पिपरिया के 19 में से 2, बनखेड़ी के 14 में से 7, केसला के 24
मैं से 13, बाबई के 41 में से 28, होशंगाबाद के 86 में से 64 और सोहागपुर के 25 में से 16 छात्र-छात्राएं ही प्रदर्शनी में अपना पंजीयन करा पाए थे।

विश्वकर्मा जयंती पर माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने श्रमिको को प्रोतसाहित किया

विश्वकर्मा जयंती पर माननीय विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने श्रमिको को प्रोतसाहित किया 




नशा छोड़ दो तो तकदीर कुछ और हो" 
http://www.patrika.com/news.aspx?id=902684
 

होशंगाबाद। श्रमिकों की मेहनत ही देश और शहर की तस्वीर बदलती है। काम के बोझ में मजदूर नशे का आदि हो जाता है। यही बुरी आदतें उसके सामने आर्थिक समस्याएं खड़ी कर देती हैं। मजदूर नशा छोड़ दे तो उसकी तकदीर बदल जाएगी।

यह बात विधायक गिरिजा शंकर शर्मा ने सोमवार को सतरास्ता पर आयोजित कर्मकार मंडल सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मजदूरों के लिए कई योजनाएं शुरू की है। इसका सही क्रियान्वयन हो इसके लिए मानिटरिंग भी की जा रही है। मजदूर प्रसूता महिलाओं को राशि दी जा रही है। वहीं मजदूरों के बच्चों को पढ़ाई आदि के लिए पूरी सुविधाएं दी जा रही हैं। कार्यक्रम में  मधु हर्णे, प्रकाश शिवहरे, शिव चौबे,  माया नारोलिया, विजय चौकसे आदि मौजूद थे।

सात को मिले चेक

कार्यक्रम में जिन मजदूर महिलाओं को प्रसव हुआ है। उन महिलाओं को पांच-पांच हजार रूपए चैक दिए गए। कार्यक्रम स्थल पर 200 मजदूरों को पंजीयन पुस्तक भी दी गई। जिलेभर से आए मजदूरों को कार्यक्रम में योजनाओं की जानकरी दी गई। मजदूरों का पंजीयन किस तरह किया जा रहा है आदि सहित अन्य कई योजनाओं की जानकारी दी।

Monday, September 17, 2012

विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा के करकमलो से परशुराम दूत हुए सम्‍मानित.

 

http://narmadanchal.com/portal/?p=102

इटारसी. सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा परशुराम दूत सम्‍मान समारोह का आयोजन सुहाग मैरिज हाल में किया गया. इस कार्यक्रम में सामाजिक गतिविधियों एवं परशुराम जयंती में सक्रिय सहयोग देने वाले करीब 136 सदस्‍यों को परशुराम दूत सम्‍मान से नवाजा गया. कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान परशुराम के तैल चित्र पर दीप प्रज्‍जवलन से हुआ. स्‍वागत भाषण कार्यकारी अध्‍यक्ष अशोक शर्मा व अध्‍यक्षीय उदबोधन सर्व ब्राह्मण समाज के जिलाध्‍यक्ष पं जितेंद्र ओझा एवं आय व्‍यय पत्रक 2012 समाज के सचिव पं राजकुमार उपाध्‍याय केलू प्रस्‍तुत किया. स्‍वागत उपरांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संरक्षकद्वय ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज के हर सदस्‍य के सहयोग से पूरा हो सकता है. परशुराम दूतों के सम्‍मान का समाज का यह निर्णय सराहनीय है. इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि के रूप में समाज के संरक्षक विधायक पं गिरिजाशंकर शर्मा, पूर्व उपग़ह राज्‍य मंत्री पं विजय दुबे काकू भाई, पूर्व विधायक अंबिका प्रसाद शुक्‍ला, पं सुनील तिवारी, सीएमओ पं सुरेश दुबे, अजय शुक्‍ला, एसडीओपी अरूण मिश्रा, आरपीएफ थाना प्रभारी एसके बाजपेयी, प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

शिविरों के माध्‍यम से ग्रामीणजन और प्रशासन के बीच का अंतर कम होता है : विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा



http://narmadanchal.com/portal/?p=57
 होशंगाबाद. जिले में आयोजित लोक कल्‍याण शिविरों से ग्रामीणजनों को शासन की जन कल्‍याणकारी योजनाओं की जानकारी तो मिलती ही है साथ ही उनकी समस्‍याओं का भी त्‍वरित निराकरण हो जाता है. इन शिविरों के माध्‍यम से ग्रामीणजन और प्रशासन के बीच का अंतर कम होता है उक्‍त उदगार होशंगाबाद क्षेत्र के विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने होशंगाबाद विकासखंड के ग्राम रंढाल में आयोजित जिला स्‍तरीय लोक कल्‍याण शिविर के आयोजन में दिये. उन्‍होंने ग्रामीणों से आव्‍हान किया कि वे शासन की योजनाओं का लाभ लने के लिए आगे आये और योजनाओं के बारे में जागरूक बन लाभांवित हो. उन्‍होंने प्रशासनिक अअधिकारियों से कहा कि वे संवेदनशील बन ग्रामीणों की समस्‍याओं को सुलझायें. उन्‍होंने कहा कि प्रशासन आपके द्वार की परिकल्‍पना के तहत ही ऐसे शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ कृष्ण गोपाल तिवारी ने कहा कि ग्रामीणों को लोक सेवाओं की सुविधाओं को लेने के लिये आफिसों के चक्कर न लगाना पड़े, इसके लिये शासन ने लोक सेवा प्रदाय गारंटअधिनियम लागू किया है इसके तहत् 16 विभागों की 52 सेवाओं को नि6चित समय सीमा के अंदर ग्रामीणों को लाभ दिया जायेगा. इसके लिये जिले में लोक सेवा केन्द्र स्थापित किये जा रहे हैं, जहां आवेदक पावती प्राप्त कर सुविधाओं का लाभ निर्धारित समय सीमा में ले सकते हैं और यदि समय पर ये सुविधायें प्राप्त नहीं होती हैं तो हर्जाना और संबंधित  शासकीय सेवक को जुर्माना भी .
 श्री तिवारी ने कहा कि ग्राम में निवासित बहू बेटियों की मर्यादा को रखने के लिये शासन ने जिले की उन ग्राम पंचायतों में जहां नल जल योजनाऐं संचालित हैं. वहां पर मर्यादा अभियान की शुरूआत की है. इसके तहत् ग्राम में शौचालयों का निर्माण शासन के माध्यम से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि समग्र स्वच्छता अभियान अब निर्मल भारत अभियान के नाम से जाना जायेगा और पहले जहां शौचालय के लिये 3200 रूपये में हितग्राही के यहां शौचालय का निर्माण कार्य किया जाता था, वहीं अब 9900 रूपये में शौचालयों का निर्माण किया जायेगा. इस अवसर पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उमेश शर्मा ने कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से जनता से सीधे संवाद स्थापित होता है. और ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देकर उनकी समस्याओं का निराकरण करने में भी मदद् मिलती है. इस अवसर पर ग्रामीणों से विभिन्न विभागों के 200 आवेदन प्राप्त हुये, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निराकरण किया गया. शिविर में उपस्थित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों ने अपने अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी दी.
इस अवसर पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री मोहन पटैल, जिला पंचायत सदस्य परसराम पटैल, ग्राम पंचायत सरपंच श्री गेंदालाल साहू, अनुविभागीय अधिकारी श्री राजेश शाही सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित  रहे

Wednesday, September 12, 2012

विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने आरटीओ कार्यालय में फैली अव्यवस्था का जायजा लेके सुधlर के सख्त निर्देश दिए

विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने आरटीओ कार्यालय में फैली अव्यवस्था का जायजा लेके सुधlर के सख्त निर्देश दिए 

 

जनहित में विधानसभा में सबसे ज्यादा सक्रीय विधायको में विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा

जनहित में विधानसभा में सबसे ज्यादा सक्रीय विधायको  में विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा 

Patrika Bhopal

 

विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने खेल मैदान पर पहल करके निर्माण कार्य आगे बढ़वाया

विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने खेल मैदान  पर पहल करके निर्माण कार्य आगे बढ़वाया 

 

Monday, September 10, 2012

विधायक श्री गिरिजा शंकर जी शर्मा ने बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद के लिए बाटी २.४६ लाख की सहायता राशि




विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा द्वारा आँगनबाड़ी नर्सरी किट का वितरण

http://www.dprmp.org/NewsDetail.aspx?newsid=40438&disid=32

अटल बाल मित्र योजना के तहत होशंगाबाद नगर के वार्ड 27 से 33 में संचालित कुल 26 आँगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों के लिए विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा द्वारा आज ग्वालटोली स्थित यादव धर्मशाला में कुल 312 आँगनबाड़ी नर्सरी बैग, स्लेट एवं अक्षर ज्ञान किताबों का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी ने अटल बाल मित्र योजना के तहत जिले में प्राप्त जनसहयोग की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत विभाग को भरपूर जनसहयोग प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर विधायक श्री शर्मा ने कहा कि आँगनबाड़ी केन्द्रों के लिए जो भी आवश्यक मदद होगी वह उपलब्ध कराने के हरस्तर से प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से अपने दायित्वों का भलिभांति निर्वहन करने की समझाईश दी। उन्होंने कार्यर्ताओ से कहा कि वे बच्चों में अच्छे संस्कार विकसित करे। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया, स्थानीय पार्षद श्रीमती रंजना यादव, दीपक सिसोदिया, विमला यादव, पर्यवेक्षक, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाए, बच्चे एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में परियोजना अधिकारी होशंगाबाद शहरी द्वारा आभार प्रस्तुत किया गया।

विधायक के करकमलों से हुआ जिला स्तरीय तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ

http://www.dprmp.org/NewsDetail.aspx?newsid=40431&disid=32
शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय में इंस्पायर योजना के तहत जिला स्तरीय तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा के करकमलों द्वारा हुआ। उद्घाटन समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री महेश पालीवाल उपस्थित थे। 
समारोह का प्रारंभ सरस्वती पूजा अर्चना तथा वंदना के साथ हुआ। सर्वप्रथम जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी अतिथियों, शिक्षकों, बच्चो का स्वागत करते हुए विज्ञान प्रदर्शनी के उद्देश्य तथा इस हेतु मॉडल चयन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूरे जिले से लगभग 200 मॉडल इस विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शित किये जा रहे हैं। इस हेतु प्रत्येक बच्चे को शासन की ओर से 5-5 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई है। श्री पटेल ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच एवं रचनात्मकता को उभारा जाता है। 
मुख्य अतिथि विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा ने इस अवसर पर बच्चों की शीघ्र ही तकनीक ग्रहण करने की क्षमता की सराहना की। उन्होंने कहा कि बच्चो में तकनीकी ज्ञान के प्रसार हेतु राज्य सरकार सदैव प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि आधुनियक युग ई-तकनीकी का युग है। कुछ ही क्षण में लोगो को सूचनाएं प्राप्त हो जाती है तथा भूमंडलीकरण के दौर में आवश्यकता है कि हम शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाए जिस गति से स्कूलों में संसाधनों तथा अधोसंरचना में बढ़ोतरी हो रही है उसी तरह शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने की महती आवश्यकता है तभी हम विश्व के विकसित देशों के साथ चल पाऐंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा एवं रचनात्मकता में गुणात्मक सुधार आता है। उन्होंने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी तथा निरन्तर प्रयास करते रहने की बात कही। 
नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया ने बच्चो के तकनीकी ज्ञान की सराहना की तथा कहा कि एसे कार्यक्रम बच्चों में वैज्ञानिक सोच जागृत करने की प्रेरणा देते हैं। समारोह में पधारे सभी अतिथियों द्वारा बच्चो के द्वारा बनाए गए मॉडल की जानकारी बड़े उत्सुकता के साथ ली गई। बच्चों ने भी उत्साह के साथ जानकारी दीं।
  

होशंगाबाद इटारसी में एक ही नारा | गिरिजा शंकर में विश्वास हमारा ||

.

विधानसभा चुनाव में सबसे प्रनुख मुद्दा आपकी नजरो में क्या है ?

सीधी बात - प्रत्याशी से सीधे सवाल करे !