Wednesday, May 23, 2012
Tuesday, May 22, 2012
विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा के नेतृत्व में माँ नर्मदा की महा आरती 151 दीपकों से प्रज्ञा भारती के मार्ग दर्शन में आयोजित हुई
होशंगाबाद में विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा के नेतृत्व में माँ नर्मदा की महा आरती 151 दीपकों से प्रज्ञा भारती के मार्ग दर्शन में आयोजित हुई
http://www.patrika.com/news.aspx?id=832836
महाआरती में उमड़ा सैलाब
होशंगाबाद। सोमवार को मां नर्मदा के सेठानी घाट पर बनारस के गंगा घाट सा नजारा रहा। यहां पर पहली बार बनारस की तर्ज पर मां नर्मदा की महाआरती का आयोजन किया गया। महंत प्रज्ञा भारती और उनकी टीम ने संगीत के साथ पूजा-अर्चना, नर्मदाष्टक और महाआरती की। यह महाआयोजन रात आठ बजे से शुरू हुआ, जो 8.35 बजे जारी रहा। सेठानी घाट पर हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने दिव्य महाआरती के दर्शन किए। आयोजन मां नर्मदा महाआरती समिति द्वारा कराया गया था। महाआरती में विधायक गिरिजाशंकर शर्मा, भवानीशंकर शर्मा, सीताशरण शर्मा, प्रमोद सोनी, सोमेश परसाई, मुन्नु दुबे, राघव दुबे आदि उपस्थित थे।
होशंगाबाद। सोमवार को मां नर्मदा के सेठानी घाट पर बनारस के गंगा घाट सा नजारा रहा। यहां पर पहली बार बनारस की तर्ज पर मां नर्मदा की महाआरती का आयोजन किया गया। महंत प्रज्ञा भारती और उनकी टीम ने संगीत के साथ पूजा-अर्चना, नर्मदाष्टक और महाआरती की। यह महाआयोजन रात आठ बजे से शुरू हुआ, जो 8.35 बजे जारी रहा। सेठानी घाट पर हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने दिव्य महाआरती के दर्शन किए। आयोजन मां नर्मदा महाआरती समिति द्वारा कराया गया था। महाआरती में विधायक गिरिजाशंकर शर्मा, भवानीशंकर शर्मा, सीताशरण शर्मा, प्रमोद सोनी, सोमेश परसाई, मुन्नु दुबे, राघव दुबे आदि उपस्थित थे।
Monday, May 14, 2012
Friday, May 11, 2012
विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा ने दी पेयजल आपूर्ति हेतु दो ग्रामों के लिए टेंकर क्रय करने के लिए 78-78 हजार रूपए की राशि
होशंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा द्वारा पेयजल
आपूर्ति हेतु दो ग्रामों के लिए टेंकर क्रय करने की अनुशंसा पर उनकी
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत कलेक्टर द्वारा संबंधित ग्रामो
के लिए राशि जारी कर दी गई है।
जिन दो ग्रामों में तीन-तीन हजार लीटर के पानी टेंकर प्रदाय हेतु प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है उनमें होशंगाबाद विकासखंड के ग्राम तालनगरी एवं मेहरागांव शामिल है। उक्त दोनो ग्रामो के लिए 78-78 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
जिन दो ग्रामों में तीन-तीन हजार लीटर के पानी टेंकर प्रदाय हेतु प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है उनमें होशंगाबाद विकासखंड के ग्राम तालनगरी एवं मेहरागांव शामिल है। उक्त दोनो ग्रामो के लिए 78-78 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
http://www.dprmp.org/NewsDetail.aspx?newsid=8297&disid=32
सोयाबीन हो आहार में शामिल : विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा
Friday, 11 May 2012 20:07
इटारसी.
विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा ने कहा है कि सोयाबीन से निर्मित सामग्री को
आहार को शामिल किया जाना चाहिए. इसमें प्रोटीन एवं तेल का प्रचुर भंडार
है. नागरिको को संतुलित आहार की तरफ ध्यान देना आवश्यक है.आप होशंगाबाद जिले के इटारसी के शासकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय तकनीकी दिवस के उपलक्ष्य में बोल रहे थे. इस अवसर पर महाविद्यालय की जनभागीदारी अध्यक्ष श्री नारायण सोनी, विशिष्ट अतिथि के रूप में सुमेधा देशपांडे, प्राचार्य डॉ.श्रीमती कामिनी जैन भी उपस्थित थीं.
विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा ने अपने संबोधन में आगे कहा कि भारतियो में अज्ञानता के कारण सोयाबीन आहार को अपने भोजन में शामिल नही किया जाता इसके गुणो को समझ कर इसे संतुलित आहार मानकर इसे आहार में शामिल किया जाना आवश्यक है. इस अवसर पूर्व में उन्होंने प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्धाटन किया. कार्यक्रम के अध्यक्ष, जनभागीदारी अध्यक्ष श्री नारायण सोनी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ.श्रीमती सुमेधा देशपांडे प्रधान वैज्ञानिक केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान भोपाल उपस्थित थी.
http://www.narmadanchal.com/news/index.php?option=com_content&view=article&id=1394:2012-05-11-14-40-20&catid=41:2010-11-09-09-43-40&Itemid=54
Friday, May 4, 2012
योजना आयोग द्वारा गरीबी रेखा के जारी आंकड़ों पर आपत्ति जताते हुए विधायक गिरिजाशंकर शर्मा के नेतृत्व में भाजपा ने विरोध किया
होशंगाबाद = केन्द्र सरकार के योजना आयोग द्वारा विगत माह
गरीबी रेखा के जारी आंकड़ों पर आपत्ति जताते हुए भाजपा ने इसका विरोध किया
है। विधायक गिरिजाशंकर शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को स्थानीय भाजपा ने
ज्ञापन सौंपकर गरीबी के इस आंकलन को अमानवीय दृष्टिकोण बताया। ज्ञापन में
कहा गया है कि गांव में प्रतिदिन 22.42 रुपए एवं शहरों में प्रतिदिन 28.65
रुपए से अधिक राशि खर्च करने वाले गरीबी रेखा से ऊपर होंगे। राष्ट्रपति के
नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपते हुए कहा गया है कि योजना आयोग द्वारा
गरीबी की परिभाषा बदलकर आंकड़ों के आंकलन का यह तरीका अवैज्ञानिक है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि प्रदेश के गरीबों के साथ न्याय करते हुए
व्यक्ति के पोषक आहार, स्वच्छता, साफ पेयजल, शैक्षणिक सुविधा एवं रहन-सहन
की सुविधाओं की उपलब्धता के आधार पर गरीबी का पैमाना निर्धारित किया जाए।
इस दौरान माया नारोलिया, हंस राय, महेन्द्र चौकसे, दिनेश तिवारी,
लोकेश तिवारी, रामू चौहान, देवेन्द्र रूसिया, अमीन राईन, महेन्द्र यादव
सहित अन्य कार्यकर्ता उस्थित रहे।

http://www.pradeshtoday.com/new_details.php?news=BJP+objected+to+the+definition+of+poverty+line

http://www.pradeshtoday.com/new_details.php?news=BJP+objected+to+the+definition+of+poverty+line
Wednesday, May 2, 2012
विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्माजी ने पहल करके किसानो की पंजीयन की समस्या का हल निकलवाया
पंजीयन व्यवस्था से आक्रोश, विधायक ने किया हस्तक्षेप
नगर संवाददाता होशंगाबाद
किसानों के ऑन लाइन पंजीयन शुरू होने के पहले ही दिन किसानों ने जमकर हंगामा कर दिया। पंजीयन से पूर्व तीन अधिकारियों के हस्ताक्षर कराए जाने की प्रक्रिया से परेशान किसानों ने दोपहर एक बजे तहसील कार्यालय परिसर में करीब १० मिनट तक नारेबाजी की। स्थिति बिगड़ती इससे पहले विधायक गिरिजाशंकर शर्मा किसानों के पास पहुंचे और अफसरों से बात करने के बाद मामले को शांत कराया। समर्थन मूल्य खरीदी केंद्रों पर गेहूं खरीदने के लिए किसानों का आन लाइन पंजीयन फिर से शुरू हो गया है। पंजीयन एक से 3 मई तक होगा। नई व्यवस्था में किसानों को पंजीयन के लिए तीन जगहों पर साइन कराने की प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है। इससे किसानों को सबसे पहले पटवारी फिर खरीदी केंद्र समिति प्रबंधक और आखिर में तहसीलदार से फार्म पर साइन होना है। मंगलवार को दर्जनों किसान समिति और पटवारी के पास पहुंचे लेकिन वहां साइन नहीं हुए। वे तहसील कार्यालय पहुंचे तो यहां भी तहसीलदार ने यह कहकर साइन नहीं किए कि पहले समिति और पटवारी से साइन करा कर लाएं। इससे किसान नाराज हो गए। तहसील में 100 से अधिक किसान परेशान होते रहे। व्यवस्था में सुधार के लिए विधायक गिरिजाशंकर शर्मा तहसील पहुंचे। यहां उन्होंने कलेक्टर निशांत वरवड़े से बात की और साइन प्रक्रिया को कम करने की बात कही। विधायक श्री शर्मा ने बताया कि अब समिति और पटवारी के साइन से ही पंजीयन हो जाएगा। कलेक्टर के आश्वासन के बाद किसान वापस गए। कलेक्टर निशांत वरवड़े ने बताया कि पंजीयन के लिए समिति और पटवारी, या समिति और तहसीलदार के साइन से पंजीयन किया जा सकेगा।
क्या कहते हैं किसान
बड़ोदिया के किसान संतोष वर्मा ने बताया कि पंजीयन के लिए तहसील कार्यालय में दो घंटे खड़े रहे लेकिन पंजीयन के लिए साइन नहीं हुए। किसान बद्रीप्रसाद भी बिना पंजीयन के लौट गए। अब वे बुधवार को आएंगे। किसान अजय शर्मा, राधेश्याम भी साइन के लिए परेशान होते रहे।
पहले व्यवस्था
बही और किसान की फोटो लाना आवश्यक
फार्म में समिति प्रबंधक, पटवारी और तहसीलदार तीनों के हस्ताक्षर
नई व्यवस्था
बही और किसान की फोटो लाना आवश्यक
फार्म में समिति प्रबंधक, पटवारी और तहसीलदार में से किसी एक के हस्ताक्षर
पंजीयन के लिए परेशान हो रहे किसान
http://www.patrika.com/news.aspx?id=820532
होशंगाबाद के कुछ खरीदी केन्द्रो पर पहले ही दिन पंजीयन होना बंद हो गया था। जिसके कारण किसानों को परेशानी हो रही थी। किसानों की समस्या की जानकारी लेने के लिए विधायक गिरिजाशंकर शर्मा तहसील कार्यालय पहुंचे। विधायक ने कलेक्टर निशांत वरवड़े को किसानों को समस्या बताई।
यह थी समस्या
सर्मथन मूल्य पर गेहूं खरीद के लिए शासन ने 3 मई तक पंजीयन करने के लिए आदेश दिए हैं। आदेश के बाद सोसायटी में किसानों का पंजीयन किया जा रहा था, लेकिन खाद्य शाखा के आदेश के बाद तहसीलदार को किसानो की बही का मूल्याकंन करने का आदेश दिया गया था। इस मूल्यांकन के बाद ही किसानों का पंजीयन किया जाना तय किया गया था। सोसायटी में प्रबंधन ने किसानों का पंजीयन करना बंद कर दिया, और इस बात पर अड़ गए कि पटवारी और तहसीलदार से लिखवाकर लाओं, कि पहले पंजीयन नहीं हुआ।
क्या कहते हैं किसान
बढोदिया कला के किसान संतोष वर्मा, भगवानदास, हुकुम सिंह, भूरालाल, जगदीश , रविशंकर ने बताया कि हमारा पंजीयन नहीं हुआ, लेकिन सोसायटी में पंजीयन बंद हो गया हैै, जिसके कारण हम तहसीलदार के पास न्याय मांगने आए हैं। कलेक्टर साहब ने आधे घण्टे का समय विधायक से मांगा था।
हुई लापरवाही
तहसीलदार वीरेन्द्र सिंह दंागी ने बताया कि शासन के आदेश हंै कि जो भी किसान पंजीयन कराने आ रहा है उसकी वहीं पर सील लगाई जाए, लेकिन लापरवाह सोसायटी के कर्मचारियों ने कुछ किसानों की वहीं पर सील लगाई और कुछ की छोड़ दी, जिसके कारण यह समस्या किसानों के सामने आई।
तीन मई तक होगा पंजीयन
कलेक्टर नए आदेश पारित कर पटवारियों को सत्यापन के आदेश दिए है, पटवारी किसानों के फार्म पर लिखेगा कि किसान का पंजीयन नहीं हुआ है। वहीं किसान को एक घोषणा पत्र लिखकर देना होगा कि उसका पंजीयन नहीं हुआ। किसानों की समस्या को देखते हुए तहसीलदार वीरेन्द्र सिंह दांगी ने पटवारियों को आदेश दिए है, कि 3 मई तक पटवारी किसानों पंजीयन कार्य के लिए तहसील कार्यालय में ही मिलेेंगे। कार्यालय के रूम नबंर 12 में सभी क्षेत्रों के पटवारी सुबह साढे दस बजे से शाम पांच बजे तक मिलेंगे।
"बिजली के खंभे शहर में मनमाफिक लगे हैं" विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने विद्युत वितरण कंपनी की खिंचाई की
http://www.bhaskar.com/article/MP-OTH-1998616-3199607.html
विधायक गिरिजाशंकर शर्मा : विद्युत का अपव्यय रोकने के लिए बिजली चोरी की प्रवृत्ति पर रोक लगना चाहिए, लेकिन यह सब जानते हैं कि कंपनी के कई कर्मचारी खुद बिजली चोरी करवाते हैं। यह बंद होना चाहिए। बिजली के खंभे भी शहर में मनमाफिक लगे हैं या लगा दिए जाते हैं। वीआईपी रोड पर लगे खंभे हटाने और कार्रवाई में लगभग 40 लाख का खर्चा आया। इतना ही नहीं हटाने का काम देरी से हुआ और सड़क का बजट बढ़ गया।
आनंद नगर स्थित विद्युत सब स्टेशन का क्षमता वृद्धि के साथ ही सोमवार को इसका लोकार्पण कर दिया गया। फीडर की क्षमता बढऩे के बाद इसका लाभ आनंदनगर सब स्टेशन से जुड़े लोगों को सतत बिजली सप्लाई और वोल्टेज समस्या के हल होने के रूप में मिलेगा। शहर की पांच साल की जरूरतों को ध्यान में रखकर विद्युत वितरण कंपनी ने आनंदनगर सब स्टेशन की क्षमता 5 के स्थान पर 8 मेगावाट वोल्ट एम्पियर की है। लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने विद्युत वितरण कंपनी जमकर खिंचाई भी की।
इन क्षेत्रों को मिलेगा लाभ
शहर के मीनाक्षी चौक, सदर बाजार, कोठी बाजार, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी, आनंदनगर क्षेत्र, कलेक्ट्रेट परिसर और बाजार क्षेत्र के उपभोक्ताओं को ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि का लाभ मिलेगा।
क्यों पड़ी जरूरत
आनंदनगर सब स्टेशन के तहत आने वाले क्षेत्रों में पांच सालों में आबादी बढ़ी है। इस कारण से बिजली सप्लाई का लोड बढ़ गया। लो वोल्टेज से बार-बार विद्युत आपूर्ति प्रभावित होती थी तो कभी ट्रांसफार्मरों पर लोड पडऩे सेे फाल्ट की समस्या आ जाती थी।
एक नजर इनकी समस्या भरी बातों पर
सब स्टेशन की क्षमता वृद्धि करने के लिए जनप्रतिनिधियों ने लोकार्पण पर कंपनी के प्रयास की प्रशंसा की, लेकिन विद्युत वितरण कंपनी को लेकर परेशानी बताने में भी नहीं चूके।
विधायक गिरिजाशंकर शर्मा : विद्युत का अपव्यय रोकने के लिए बिजली चोरी की प्रवृत्ति पर रोक लगना चाहिए, लेकिन यह सब जानते हैं कि कंपनी के कई कर्मचारी खुद बिजली चोरी करवाते हैं। यह बंद होना चाहिए। बिजली के खंभे भी शहर में मनमाफिक लगे हैं या लगा दिए जाते हैं। वीआईपी रोड पर लगे खंभे हटाने और कार्रवाई में लगभग 40 लाख का खर्चा आया। इतना ही नहीं हटाने का काम देरी से हुआ और सड़क का बजट बढ़ गया।
आनंद नगर स्थित विद्युत सब स्टेशन का क्षमता वृद्धि के साथ ही सोमवार को इसका लोकार्पण कर दिया गया। फीडर की क्षमता बढऩे के बाद इसका लाभ आनंदनगर सब स्टेशन से जुड़े लोगों को सतत बिजली सप्लाई और वोल्टेज समस्या के हल होने के रूप में मिलेगा। शहर की पांच साल की जरूरतों को ध्यान में रखकर विद्युत वितरण कंपनी ने आनंदनगर सब स्टेशन की क्षमता 5 के स्थान पर 8 मेगावाट वोल्ट एम्पियर की है। लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने विद्युत वितरण कंपनी जमकर खिंचाई भी की।
इन क्षेत्रों को मिलेगा लाभ
शहर के मीनाक्षी चौक, सदर बाजार, कोठी बाजार, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी, आनंदनगर क्षेत्र, कलेक्ट्रेट परिसर और बाजार क्षेत्र के उपभोक्ताओं को ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि का लाभ मिलेगा।
क्यों पड़ी जरूरत
आनंदनगर सब स्टेशन के तहत आने वाले क्षेत्रों में पांच सालों में आबादी बढ़ी है। इस कारण से बिजली सप्लाई का लोड बढ़ गया। लो वोल्टेज से बार-बार विद्युत आपूर्ति प्रभावित होती थी तो कभी ट्रांसफार्मरों पर लोड पडऩे सेे फाल्ट की समस्या आ जाती थी।
एक नजर इनकी समस्या भरी बातों पर
सब स्टेशन की क्षमता वृद्धि करने के लिए जनप्रतिनिधियों ने लोकार्पण पर कंपनी के प्रयास की प्रशंसा की, लेकिन विद्युत वितरण कंपनी को लेकर परेशानी बताने में भी नहीं चूके।
Subscribe to:
Comments (Atom)
होशंगाबाद इटारसी में एक ही नारा | गिरिजा शंकर में विश्वास हमारा ||
.


