Saturday, March 31, 2012

विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा ने दी 14 निर्माण कार्यो के लिए 14 लाख 30 हजार रूपए की राशि

http://www.dprmp.org/NewsDetail.aspx?newsid=9568&disid=32
विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा ने दी 14 निर्माण कार्यो के लिए 14 लाख 30 हजार रूपए की राशि
इटारसी में सरस्वती माध्यिमक शाला में कक्ष निर्माण के लिए 1 लाख 85 हजार रूपए, इटारसी के वार्ड एक में सार्वजनिक प्रतिक्षायल निर्माण के लिए 2 लाख 49 हजार, वार्ड दो में अशोक शर्मा के मकान से विकास हार्डवेयर तक सीमेंट रोड निर्माण के लिए एक लाख, इसी वार्ड में अवधेश मालवीय के मकान से टी.आर.चोरकर के मकान तक सीमेंट रोड निर्माण के लिए एक लाख 49 हजार, वार्ड 15 में अरूण के मकान से लेकर आलोक के मकान तक सीमेंट रोड निर्माण के लिए एक लाख 65 हजार रूपए तथा वार्ड 22 में सानू आटो के मकान से गौदाम तक सीमेंट रोड निर्माण के लिए 1 लाख 36 हजार रूपए की स्वीकृति जारी की गई है। इसी तरह होशंगाबाद विकासखंड के ग्राम साकेत के हरिजन मोहल्ला में सार्वजनिक चबूतरा निर्माण के लिए 35 हजार, होशंगाबाद नगर के वार्ड 21 राम नगर कालोनी में परसराम मालवीय के मकान से के.पी.तिवारी के घर तक सीमेंट रोड निर्माण के लिए एक लाख 14 हजार, वार्ड 30 श्रीवास मोहल्ले में बीजासेन देवी स्थल पर सार्वजनिक चबूतरा निर्माण के लिए 31 हजार, वार्ड 30 में ही आबकारी क्षेत्र के पीछे स्थित भैरो बाबा स्थल पर सार्वजनिक चबूतरा निर्माण के लिए 31 हजार, वार्ड 11 में नर्मदा ग्लोरी होटल के पीछे पीपल के वृक्ष के पास चबूतरा निर्माण के लिए शेष आवंटन की राशि 29 हजार 200 रूपए तथा होशंगाबाद विकासखंड के ग्राम डोंगरवाड़ा में राजेन्द्र सनकत के खेत से बाकई नाला तक विद्युत लाईन के लिए एक लाख 95 हजार 800 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है

Thursday, March 22, 2012

विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा ने दी तालनगरी एवं मेहरागांव में पेयजल आपूर्ति के लिए 78-78 हजार रूपए की राशि

होशंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा द्वारा पेयजल आपूर्ति हेतु दो ग्रामों के लिए टेंकर क्रय करने की अनुशंसा पर उनकी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत कलेक्टर द्वारा संबंधित ग्रामो के लिए राशि जारी कर दी गई है।
    जिन दो ग्रामों में तीन-तीन हजार लीटर के पानी टेंकर प्रदाय हेतु प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है उनमें होशंगाबाद विकासखंड के ग्राम तालनगरी एवं मेहरागांव शामिल है। उक्त दोनो ग्रामो के लिए 78-78 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।

http://www.dprmp.org/NewsDetail.aspx?newsid=8296&disid=32

विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी ने विधानसभा में उठाया होशंगाबाद जिले में नहरों से पानी लेने में साइफन, ट्रैक्टर चलित पंप और 10 हॉर्स पॉवर से ज्यादा के पंपों के इस्तेमाल पर दंडात्मक कार्यवाही का प्रावधान का मुद्दा

http://www.bhaskar.com/article/c-58-1695917-2999850.html

भोपाल। सरकार सिंचाई परियोजनाओं के कमांड एरिया के बाहर के किसानों को पानी उपलब्ध कराने के प्रस्ताव पर कैंप लगाकर किसानों से सुझाव लेगी। जल संसाधन मंत्री जयंत मलैया ने बुधवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी का यह सुझाव भी मान लिया कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से राय ले ली जाए। मलैया ने सदन को आश्वास्त किया कि सरकार नियमों में संशोधन का एकतरफा फैसला नहीं करेगी।
यह मामला भाजपा विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने ध्यानाकर्षण सूचना के जरिए उठाया था। उनका कहना था कि होशंगाबाद जिले में नहरों से पानी लेने में साइफन, ट्रैक्टर चलित पंप और 10 हॉर्स पॉवर से ज्यादा के पंपों के इस्तेमाल पर दंडात्मक कार्यवाही का प्रावधान किया जा रहा है। इससे मुख्य नहर और अन्य शाखाओं से लगी सैकड़ों हेक्टेयर कृषि भूमि में सिंचाई नहीं हो सकेगी। नहर के अंतिम छोर के होशंगाबाद और सोहागपुर क्षेत्र के गांवों में सिंचाई नहीं हो पा रही है। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के सैंकड़ों गांव ऐसे हैं जहां वर्ष में एक बार ही पानी दिया जा सका है।

विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी ने विधानसभा में उठाया तवा बांध नहर का मुद्दा


Wednesday, March 21, 2012

विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा की अनुशंसा पर सार्किट हाउस तक फुटपाथ निर्माण के लिए 10 लाख 81 हजार रूपए

http://www.dprmp.org/NewsDetail.aspx?newsid=7837&disid=32
होशंगाबाद विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा की अनुशंसा पर होशंगाबाद नगर में स्वीकृत किये गये दो निर्माण कार्यों के लिए कलेक्टर द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।
   विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत स्वीकृत किये गये जिन दो निर्माण कार्यों के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई हैं उनमें जिला चिकित्सालय से सार्किट हाउस तक फुटपाथ निर्माण के लिए 10 लाख 81 हजार रूपए तथा वार्ड 23 में ठाकुर जसवंत सिंह परिहार के मकान से अतुल तिवारी के घर तक नाली निर्माण कार्य के लिए एक लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। कार्य पूर्ण करने की समयसीमा 30 जून तय की गई है। उपरोक्त कार्य को पूर्ण कराने हेतु नियत की गई कार्य एजेंसी को कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है कि कार्य समयसीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा कराया जाए और कार्य स्थल पर योजना के मापदंडो का अक्षशः पालन सुनिश्चित हो।

Monday, March 19, 2012

विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी ने सामुदायिक भवन के लिए दो लाख रूपए देने की घोषणा की

 http://www.patrika.com/news.aspx?id=790910

होशंगाबाद। अंजुमन कमेटी द्वारा रविवार को आयोजित सामूहिक निगाह सम्मेलन में 66 जोड़ों के निकाह हुए। निकाह के साथ ही यह जोड़े एक-दूसरे के हो गए। कार्यक्रम में विधायक गिरीजाशंकर शर्मा सामुदायिक भवन के लिए दो लाख रूपए देने की घोषणा की। सामूहिक निकाह मेें होशंगाबाद सहित,भोपाल, रायसेन, सीहोर, हरदा, नरसिंगपुर, विदिशा आदि जिलों से जोड़े आए थे। समाज के हाफिजो ने प्रत्येक जोड़े को निकाह कुबूल कराया। सामूहिक निकाह कार्यक्रम में विधायक गिरिजा शंकर शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष माया नारोलिया, कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, अंबिका शुक्ला, बीनू बुदौलिया, महेन्द्र चौकसे आदि मौजूद थे। जोडों को नंबर देकर कतार से बिठाया गया था। इसके बाद मौलबी और हाफिजों से जोड़ों के पास पहुंच कर निकाह पढ़ाया।

विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी ने प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया

 http://www.patrika.com/news.aspx?id=791095

होशंगाबाद। साहू समाज संगठन द्वारा रविवार को कर्मा जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। जुमेराती स्थित सेठ घूड़ीलाल हरकोबाई साहू समाज धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में विधायक गिरिजाशंकर शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
रविवार को जुमेराती स्थित साहू समाज में हुए कर्मा जयंती महोत्सव के चलते खासी धूमधाम रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक गिरिजाशंकर शर्मा के साथ गौ संवर्घन बोर्ड अध्यक्ष शिव चौबे, नगर पालिका अध्यक्ष माया नारोलिया सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान समाज के साहू समाज अध्यक्ष पूरनलाल साहू, मनोहरलाल नायक, रामनाथ सेठ, कैलाश साहू, यतेन्द्र साहू, सुनील साहू, राकेश साहू, नीतेश साहू, संतोष्ा साहू, गेदालाल साहू, सुनील साहू, राजेश साहू सहित कई सदस्य शामिल थे।
प्रशस्ति पत्र वितरित
कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। इस मौके पर बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र दिए गए। इसके साथ ही समाज के बच्चों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर रवि नायक को युवा संगठन द्वारा कर्मा विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Saturday, March 17, 2012

विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा की अनुशंसा पर स्वीकृत किये गये 12 निर्माण कार्य

 http://www.dprmp.org/NewsDetail.aspx?newsid=7061&disid=32

होशंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा की अनुशंसा पर स्वीकृत किये गये 12 निर्माण कार्यों के लिए कुल 11 लाख 23 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर द्वारा जारी कर दी गई है। होशंगाबाद नगरीय क्षेत्र में स्वीकृत किये गये 5 निर्माण कार्यों के लिए कुल चार लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है जिसमें होशंगाबाद नगर के वार्ड 4 में दिगम्बरगली से लेकर विलास पहलवान के घर तक सीसीरोड निर्माण के लिए एक लाख 50 हजार रूपए, वार्ड 14 में आदिशक्ति दुर्गामंदिर के पास तथा भैरव बाबा मंदिर के पास चबूतरा निर्माण कार्य के लिए राशि क्रमशः 25-25 हजार रूपए, वार्ड 3 में राजा साहब के घर से कच्चे घाट तक सीसीरोड के लिए एक लाख रूपए और वार्ड 13 में विश्वा स्टूडियो से दुबे जी के घर तक सीसीरोड निर्माण के लिए एक लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
   इसी प्रकार केसला विकासखंड में इटारसी के वार्ड 34 में शिवशंकर मलिक के मकान से रेल्वे वाउण्ड्रीवाल तक सीसीरोड के लिए एक लाख 40 हजार रूपए, वार्ड 20 में सतीश बत्रा के मकान से पप्पू छाबड़ा के मकान तक सीसीरोड के लिए 54 हजार रूपए, वार्ड 25 में दयाल अस्पताल के सामने नाली निर्माण के लिए एक लाख 18 हजार रूपए, वार्ड 4 में मार्डन स्कूल से उमाशंकर पटेल के मकान तक सीसीरोड के लिए 1 लाख 25 हजार रूपए, वार्ड 16 में लक्ष्मी भाभी के मकान से साहू जी के मकान तक सीसीरोड निर्माण के लिए 66 हजार रूपए, इसी वार्ड में कुडमी मोहल्ले में शेरसिंह के मकान से साहू जी के मकान तक सीसीरोड के लिए एक लाख 20 हजार रूपए तथा वार्ड 16 में ही श्री जैन के मकान से पिन्टू ठाकुर के मकान तक सीसीरोड निर्माण कार्य के लिए एक लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
   कलेक्टर ने उक्त निर्माण कार्यों संपादित करने वाली कार्य एजेंसियो को निर्देशित किया है कि कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समयसीमा में पूरे कराए जाए साथ ही कार्य स्थल पर योजना के मापदंडो का पालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी ने विधानसभा में उठाया बंद तवा बांध नहर का मुद्दा


http://www.bhaskar.com/article/c-58-1693372-2983077.html
सरकार ने इस बात से इनकार किया है कि नगरीय क्षेत्रों के विस्तार या अन्य कारणों से तवा बांध के निर्माण के बाद कोई नहर बंद की गई है।
यह जानकारी विधानसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक गिरिजाशंकर शर्मा के एक लिखित सवाल के लिखित जवाब में जल संसाधन मंत्री जयंत मलैया ने दी। उन्होंने बताया कि इस बांध से सिंचाई क्षमता बढ़ाने के लिए हरदा जिले में 34.89 किमी माचक उप नहर और 13.14 किमी लंबी खिरकिया विस्तार नहर का निर्माण प्रगति पर है।

दस लाख के कामों का भूमिपूजन

 http://www12.bhaskar.com/article/MP-OTH-1819185-2847872.html

दस लाख के कामों का भूमिपूजन
मेहरागांव पहुंची विकास यात्रा के दौरान प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने दस लाख रुपए के निर्माण कामों का भूमिपूजन किया। इसमें सड़क व नाली का निर्माण होना है। वहीं साकेत गांव में १ लाख की लागत से सीमेंट सड़क का भूमिपूजन किया गया। मेहरागांव में विधायक निधि से एक टैंकर व वार्ड एक में एक लाख रुपए सीसी रोड की घोषणा विधायक श्री शर्मा ने की। 


ब्लॉक स्तर पर खुलेंगे लोक सेवा केेंद्र
विकास यात्रा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि वे ग्रामीणों की समस्या सुनने व उसका निदान करने आए हैं। उन्होंने हाईस्कूल के हायर सेकंडरी में उन्नयन के लिए विधायक गिरिजाशंकर शर्मा के साथ प्रयासरत होने की बात कही। उन्होंने शासन के विकास कामों व योजनाओं का बखान किया। उन्होंने कहा कि लोगों के काम आसानी से हो इसके लिए लोकसेवा गारंटी अधिनियम लाया गया है। अब हर ब्लॉक में लोकसेवा केंद्र्र स्थापित करने की योजना है ताकि आसानी से लोग अपनी समस्याएं बता सकें। इस अवसर पर विधायक गिरिजाशंकर शर्मा और भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष पारिक ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

विधायक ने सुनी वार्ड वासियों की समस्याएं

http://www.pradeshtoday.com/new_details.php?news=Legislators+listened+to+the+problems+of+the+residents+of+Ward


होशंगाबाद-भाजपा की विकास यात्रा के दौरान क्षेत्रीय विधायक गिरिजा शंकर शर्मा मंगलवार को होशंगाबाद के वार्र्ड क्रमांक 18 के  आदर्श नगर हाउसिंग बोर्र्ड कॉलोनी, वार्र्ड 19 की शिव कालोनी शांति नगर, नारायण नगर, वार्र्ड 25 के कंचन नगर सहित अन्य क्षेत्रों में पहुंचे। इस दौरान विधायक को क्षेत्रवासियों ने कई समस्याएं बतार्इं। बीपीएल सूची के संबंध में अधिक शिकायतें मिली। श्री शर्मा ने लोगों को आश्वासन दिया कि  हितग्राहियों के बीपीएल  में नाम जुड़वाने के लिए सहायता की जाएगी। इस मौके पर नपाध्यक्ष माया नारोलिया, उपाध्यक्ष प्रमोद सोनी, नगर अध्यक्ष दिनेश तिवारी, लोके श तिवारी, देवेंद्र रूसिया, गोविंद राय, मुकेश नागर, राजेश अत्रे उपस्थित थे।
संतोष उपाध्याय, अभय वर्मा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित थे।

भाजपा सरकार ने आम जनता के हित का ध्यान रखा है -- विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी -

http://www.pradeshtoday.com/new_details.php?news=The+developing+state+of+Madhya+Pradesh%3A+Singh
इटारसी-प्रदेश में भाजपा की सरकार काबिज होने के साथ ही विकास की परिभाषा ही बदल गई है, जो प्रदेश पहले बीमारू राज्य की श्रेणी में आता था, आज वह विकासशील प्रदेशों में गिना जा रहा है। प्रदेश सरकार ने अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की है।  उक्त बात प्रभारीमंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने मेहरागांव में पंचपरमेश्वर योजना के शुभारंभ एवं निर्माण कार्यों के भूमि पूजन के अवसर पर कही।
प्रभारीमंत्री श्री सिंह ने कहा कि बीते 50 सालों में चेहरे तो कई बदले है लेकिन जो विकास हुआ है वह सिर्फ 7, 8 सालों में हुआ है। जिसका पूरा श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जाता है। 50 साल के शासनकाल में शायद ही ऐसा कोई मुख्यमंत्री होगा जिसने आज तक किसी को आपने आवास पर बुलाया होगा लेकिन हमारे प्रदेश के मुखिया ने अपने आवास पर हर वर्ग की पंचायत आयोजित कर सबकी समस्याओं का समाधान किया है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को हर वर्ग की चिंता है।
क्षेत्रीय विधायक पं. गिरजा शंकर शर्मा ने कहा कि आपकी हर समास्या हल तत्काल हो सके इसी उद्ेश्य को लेकर सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में विकास यात्रा निकाली जा रही है। भाजपा सरकार ने आम जनता के हित का जितना ध्यान रखा है उतना ध्यान शायद पहले किसी ने नही दिया इस अवसर पर विधायक श्री शर्मा ने सड़क निर्माण के लिये 1 लाख और पानी टैंकर के लिये 78 हजार रुपए देने की घोषणा की ।


 भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष पारिख ने कहा कि सरकार की नीतियों को आप तक पहुंचाने के लिये विकासयात्रा निकाली जा रही है। हमारे प्रदेश के मुखिया आपकी हर समास्या का समाधान करने के लिये संकल्पित है। इसके पूर्व प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में पंचायत में होने वाले विकास कार्यो का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर निशांत बरबड़े, अनुविभागीय अधिकारी धनराजू एस, पूर्व विधायक डा.सीता शरण शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील तिवारी, भाजपा जिला महामंत्री दीपक अग्रवाल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप रावत, होशंगाबाद नपाध्यक्ष माया नारोलिया, युवा भाजपा नेता जीतू पटैल, सरपंच बसंती बाई पटैल, विश्वनाथ सिंघल, दीपक अठौत्रा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं  ग्रामीण उपस्थित थे।

केंद्र सरकार नहीं कर रही प्रदेश की मदद-- विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी -

http://www.pradeshtoday.com/new_details.php?news=State+government+is+not+helping
होशंगाबाद-केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे व्यवहार का खामियाजा क्षेत्र के निर्धन लोगों को भुगतना पड़ रहा है। यह बात विकास यात्रा के दौरान ग्राम रायपुर मेंं आयोजित चौपाल में विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने कही। ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होते हुए विधायक श्री शर्मा ने ग्राम रायपुर, जासलपुर एवं निमसाड़िया में समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को कहा।
ग्रामीणों द्वारा बीपीएल सूची में नाम नहीं जुड़ने की शिकायत भी दर्ज कराई। इस मौके पर विधायक श्री शर्मा ने ग्रामीणों को बताया कि जिला प्रशासन द्वारा समस्त ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बीपीएल की सूची बनाने के लिए सर्वे कार्य कराया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि सर्वे कार्य पूर्ण होने के बाद ही पात्र हितग्राहियों का नाम बीपीएल की सूची में जुड़ जाएगा। इसी तरह ग्रामीणों द्वारा बिजली, पानी आदि की समस्या से विधायक को अवगत कराया। विधायक श्री शर्मा ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में प्रदेश सरकार 24 घंटे बिजली देने का प्रयास कर रही है, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर सहयोग नहीं दिया जा रहा है जिससे यह समस्या उत्पन्न हो रही हैै। इस अवसर पर होशंगाबाद नपा उपाध्यक्ष प्रमोद सोनी, ग्राम जासलपुर सरपंच शक्तिसिंह राजपूत, निमसाड़िया सरपंच विद्या मेहरा, उपसरपंच मृत्युंजय मलैया, ग्राम रायपुर के सरपंच तेजराम गौर, पांजरा के सरपंच मनोज चौरे, युवा नेता अमरीश बड़कुर, सुरेश मिश्रा, फूलचंद मालवीय, सुरेश मालवीय, मनोज चंद्रौल, अभिलाष दुबे एवं पंच सहित लोकेश तिवारी, अभय वर्मा आदि उपस्थित थे।

होशंगाबाद इटारसी में एक ही नारा | गिरिजा शंकर में विश्वास हमारा ||

.

विधानसभा चुनाव में सबसे प्रनुख मुद्दा आपकी नजरो में क्या है ?

सीधी बात - प्रत्याशी से सीधे सवाल करे !