http://www.dprmp.org/NewsDetail.aspx?newsid=9568&disid=32
विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा ने दी 14 निर्माण कार्यो के लिए 14 लाख 30 हजार रूपए की राशि
इटारसी में सरस्वती माध्यिमक शाला में कक्ष निर्माण के लिए 1 लाख 85 हजार रूपए, इटारसी के वार्ड एक में सार्वजनिक प्रतिक्षायल निर्माण के लिए 2 लाख 49 हजार, वार्ड दो में अशोक शर्मा के मकान से विकास हार्डवेयर तक सीमेंट रोड निर्माण के लिए एक लाख, इसी वार्ड में अवधेश मालवीय के मकान से टी.आर.चोरकर के मकान तक सीमेंट रोड निर्माण के लिए एक लाख 49 हजार, वार्ड 15 में अरूण के मकान से लेकर आलोक के मकान तक सीमेंट रोड निर्माण के लिए एक लाख 65 हजार रूपए तथा वार्ड 22 में सानू आटो के मकान से गौदाम तक सीमेंट रोड निर्माण के लिए 1 लाख 36 हजार रूपए की स्वीकृति जारी की गई है। इसी तरह होशंगाबाद विकासखंड के ग्राम साकेत के हरिजन मोहल्ला में सार्वजनिक चबूतरा निर्माण के लिए 35 हजार, होशंगाबाद नगर के वार्ड 21 राम नगर कालोनी में परसराम मालवीय के मकान से के.पी.तिवारी के घर तक सीमेंट रोड निर्माण के लिए एक लाख 14 हजार, वार्ड 30 श्रीवास मोहल्ले में बीजासेन देवी स्थल पर सार्वजनिक चबूतरा निर्माण के लिए 31 हजार, वार्ड 30 में ही आबकारी क्षेत्र के पीछे स्थित भैरो बाबा स्थल पर सार्वजनिक चबूतरा निर्माण के लिए 31 हजार, वार्ड 11 में नर्मदा ग्लोरी होटल के पीछे पीपल के वृक्ष के पास चबूतरा निर्माण के लिए शेष आवंटन की राशि 29 हजार 200 रूपए तथा होशंगाबाद विकासखंड के ग्राम डोंगरवाड़ा में राजेन्द्र सनकत के खेत से बाकई नाला तक विद्युत लाईन के लिए एक लाख 95 हजार 800 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है
विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा ने दी 14 निर्माण कार्यो के लिए 14 लाख 30 हजार रूपए की राशि
इटारसी में सरस्वती माध्यिमक शाला में कक्ष निर्माण के लिए 1 लाख 85 हजार रूपए, इटारसी के वार्ड एक में सार्वजनिक प्रतिक्षायल निर्माण के लिए 2 लाख 49 हजार, वार्ड दो में अशोक शर्मा के मकान से विकास हार्डवेयर तक सीमेंट रोड निर्माण के लिए एक लाख, इसी वार्ड में अवधेश मालवीय के मकान से टी.आर.चोरकर के मकान तक सीमेंट रोड निर्माण के लिए एक लाख 49 हजार, वार्ड 15 में अरूण के मकान से लेकर आलोक के मकान तक सीमेंट रोड निर्माण के लिए एक लाख 65 हजार रूपए तथा वार्ड 22 में सानू आटो के मकान से गौदाम तक सीमेंट रोड निर्माण के लिए 1 लाख 36 हजार रूपए की स्वीकृति जारी की गई है। इसी तरह होशंगाबाद विकासखंड के ग्राम साकेत के हरिजन मोहल्ला में सार्वजनिक चबूतरा निर्माण के लिए 35 हजार, होशंगाबाद नगर के वार्ड 21 राम नगर कालोनी में परसराम मालवीय के मकान से के.पी.तिवारी के घर तक सीमेंट रोड निर्माण के लिए एक लाख 14 हजार, वार्ड 30 श्रीवास मोहल्ले में बीजासेन देवी स्थल पर सार्वजनिक चबूतरा निर्माण के लिए 31 हजार, वार्ड 30 में ही आबकारी क्षेत्र के पीछे स्थित भैरो बाबा स्थल पर सार्वजनिक चबूतरा निर्माण के लिए 31 हजार, वार्ड 11 में नर्मदा ग्लोरी होटल के पीछे पीपल के वृक्ष के पास चबूतरा निर्माण के लिए शेष आवंटन की राशि 29 हजार 200 रूपए तथा होशंगाबाद विकासखंड के ग्राम डोंगरवाड़ा में राजेन्द्र सनकत के खेत से बाकई नाला तक विद्युत लाईन के लिए एक लाख 95 हजार 800 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है


इटारसी-प्रदेश में भाजपा की सरकार काबिज होने के साथ ही विकास की परिभाषा ही बदल गई है, जो प्रदेश पहले बीमारू राज्य की श्रेणी में आता था, आज वह विकासशील प्रदेशों में गिना जा रहा है। प्रदेश सरकार ने अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की है। उक्त बात प्रभारीमंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने मेहरागांव में पंचपरमेश्वर योजना के शुभारंभ एवं निर्माण कार्यों के भूमि पूजन के अवसर पर कही।
होशंगाबाद-केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे व्यवहार का खामियाजा क्षेत्र के निर्धन लोगों को भुगतना पड़ रहा है। यह बात विकास यात्रा के दौरान ग्राम रायपुर मेंं आयोजित चौपाल में विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने कही। ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होते हुए विधायक श्री शर्मा ने ग्राम रायपुर, जासलपुर एवं निमसाड़िया में समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को कहा।
