Monday, November 28, 2011

विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी ने विधानसभा में उठाय जिले के कई मुद्दे

http://www.bhaskar.com/article/MP-OTH-1634252-2597857.html

विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी  ने विधानसभा में उठाय जिले के कई मुद्दे

विधानसभा के शीत सत्र में होशंगाबाद, पिपरिया, सोहागपुर के मुद्दे छाए रहे। इनमें नेशनल हाईवे की स्थिति, नहरों की मरम्मत, केमिकल प्रयोग की शिक्षा, किसानों को बीमा राशि का मुद्दा उठा।
होशंगाबाद के विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी के द्वारा यह मुद्दा उठाया। इसमें पूछा गया कि जिले में केमिकल एजुकेशन में युवाओं को निपुण करने क्या इंतजाम किए गए हैं। यहां शिक्षा नहीं दिए जाने के कारण उद्योग और फैक्ट्रियों में बाहर से आने वाले लोग काम करते हैं। आईटीआई में यह ट्रेंड शुरू कर दिया तो विद्यार्थियों को रोजगार मिलेगा। इस प्रश्न का जबाव 29 नवंबर को विधानसभा में दिया जाएगा। विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी ने नेशनल हाईवे की स्थिति पर भी प्रश्न उठाया। इस पर लोक निर्माण मंत्री नागेंद्र सिंह ने बताया कि नेशनल हाईवे का पूरा काम एनएचएआई देख रही है। हम कुछ नहीं कर सकते।
किसानों का फसल का लाभ
जिले के किसानों की सोयाबीन फसल खराब हो गई है, किसानों को मौसम आधारित फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिला। इस प्रश्न के जवाब में कृषि मंत्री रामकृष्ण कुसमारिया ने बताया कि यह योजना केंद्र सरकार ने शुरू की है। इसलिए केंद्र से इस बारे में जानकारी ली जा रही है।
अन्य मुद्दे उठे
सेठानीघाट की खोह भरने के लिए क्या प्रगति हुई है। इसका जबाव 29 नवंबर को आएगा।

Sunday, November 27, 2011

विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी ने विधानसभा में अतिवृष्टि से खरीफ फसल नुकसान पर पूछे गए सवाल

सरकार नहीं मान रही अतिवृष्टि का नुकसान .

राजस्व मंत्री का कहना है कि होशंगाबाद जिले में अतिवृष्टि से खरीफ फसल नष्ट नहीं हुई है. विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी द्वारा प्रदेश विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री ने यह जवाब दिया. सवाल के जवाब में मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि जिले में खरीफ वर्ष 2011 में फसल बीमा योजना लागू नहीं की गई है, उसके स्थान पर सोयाबीन फसल हेतु मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू की है. इसमें आईसीआईसीआई लोमबार्ड एवं इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने वर्ष 2011 में जिले के अनुभाग होशंगाबाद एवं इटारसी के 17758 बीमित कृषकों को 40781.595 हेक्टेयर भूमि के लिए राशि 65609788.62 रुपए की राशि का बीमा कंपनियों द्वारा किसानों को दी जाने वाली राशि का आकलन किया है. बीमित कृषकों को दावों का भुगतान की प्रयिा प्रचलन में है. उन्होंने बताया कि जिले में प्रभावित किसान जिनकी प्रीमियम राशि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, राष्ट:ीयकृत बैंकों द्वारा ली गई है, उनके दावों का आकलन बीमा कंपनियों द्वारा तहसील स्तर पर अधिसूचित मौसम केन्द्रों के माध्यम से स्वचलित प्रयिा अनुसार किया जाता है. इसके लिए किसानों को आवेदन देने की आवश्यकता नहीं है. 
विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी द्वारा प्रदेश विधानसभा में पूछे गए अतिमण संबंधी प्रश्न सवाल के जवाब में  राजस्व मंत्री ने कहा कि प्रश्नाधीन अवधि में अतिमण की 20 शिकायतें प्राप्त हुर्इं, कुल 22 ग्रामों में 299 प्रकरण दर्ज किए और 210 में बेदखली आदेश पारित कर अतिमण हटाए, शेष में कार्यवाही चल रही है. दर्ज प्रकरण आबादी क्षेत्र के न होने से ग्राम पंचायत को इन्हें हटाने के निर्देश नहीं दिए बल्कि इन्हें हटाने का अधिकार तहसीलदार को है.
 http://www.narmadanchal.com/news/index.php?option=com_content&view=article&id=997:2011-11-23-10-05-10&catid=41:2010-11-09-09-43-40&Itemid=54

 

Thursday, November 24, 2011

विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने विधानसभा में उठाया दो दरवाजे वाली बसों का मामला


30 तक बसों में होंगे दो दरवाजे

नगर संवाददाता त्नइटारसी http://www.bhaskar.com/article/MP-OTH-1625377-2582683.html
30 नवंबर 2011 में हर बस में दो दरवाजे होंगे। दो दरवाजे वाली बसों को ही अनुमति देने और पुरानी बसों में दो दरवाजे लगवाने के मुख्यमंत्री के आदेश के बाद वाहन स्वामियों को 30 नवंबर तक बसों में दो दरवाजे लगाने के आदेश जारी किए हैं। यह जानकारी विधानसभा सत्र में बसों के हाल पर उठाए विधायक गिरिजाशंकर शर्मा के प्रश्र के संबंध में परिवहन मंत्री जगदीश देवड़ा ने दी है। हाईवे पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए यह प्रश्र विधानसभा में उठाया गया। ग्राम पंचायतों के विकास और मप्र शासन को मिलने वाले राजस्व के संबंध में भी विधानसभा में सवाल पूछे गए।
राशि का वितरण असमान क्यों: ग्राम पंचायतों के विकास के लिए एकीकृत कार्ययोजना और बजट उपलब्ध कराया जाएगा। विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने होशंगाबाद जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम रैसलपुर, रंढाल, सोनासांवरी, मेहरागांव को वर्ष 2011-12 में वितरित की गई अनुदान राशि में जनसंख्या के अनुपात में असमानता को लेकर भी विधानसभा में प्रश्र उठाया। राशि के असमान वितरण से ग्रामपंचायतों में अनुदान राशि का सही उपयोग नहीं हो पाता। समान राशि के साथ उपयुक्त कार्ययोजना उपलब्ध कराने विधायक श्री शर्मा ने 1 अक्टूबर 2011 को पंचायती राज्य आयुक्त को अनुदान राशि के असमान वितरण और कार्रवाई के संबंध में पत्र लिखा था। जिससे संबंधित प्रश्न के जबाव में सामाजिक न्याय मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि मप्र पंचायतों के लिए एकीकृत कार्ययोजना और बजट प्रणाली पर विचार किया जा रहा है।

Secular english media's cynical response to replacing AD BC terminology!

 http://daily.bhaskar.com/article/MP-BHO-assembly-targets-not-so-secular-bc-and-ad-2589021.html
Assembly targets 'not so secular' BC and AD
Bhopal: Are BJP MLAs taking their image of a Hindutva-friendly outfit too seriously in Madhya Pradesh? Or are they just trying to do away with "remnants" of our colonial past?
In a decision that may set tongues wagging on a new debate, the Madhya Pradesh Assembly speaker on Wednesday asked the government to set up a committee of experts to find replacements for AD (Anno Domino) and BC (Before Christ), the global markers of history before and after Christ.
The speaker said the committee should find out if BC and AD could be replaced with Before Common Era (BCE) and Common Era (CE).
The speaker's directive came in response to BJP MLA Girija Shankar Sharma's query during the zero hour. The legislator sought to know from the government what had it done on his earlier suggestion to replace AD and BC, which, according to him, were expressions from the days of "imperialism" and were "not so secular".
Responding to the query, state minister for culture Laxmikant Sharma said the matter was referred to a committee of experts including educationists K M Jain and Anand Singh.
"Their finding suggested certain practical problems. The changes can't be made in Madhya Pradesh alone; they will have to be carried out at national and international levels for a uniform system," the minister informed the House.
But the legislator was not satisfied with the reply. He argued that countries like Japan, Korea and China were calculating era following the terms Common Era and Before Common Era instead of AD and BC and even the US was also planning to adopt it. The minister responded by saying the General Administration Department (GAD) could conduct a detailed study on it before going for any such change. Subsequently, the speaker directed the GAD to form a committee including the legislator as one of its members to look into the suggestion.



MLA wants AD replaced with BCE in textbooks

 http://www.indianexpress.com/news/MLA-wants-AD-replaced-with-BCE-in-textbooks/879681/
BJP MLA Girija Shankar Sharma has sought to replace Anno Domini (AD) and Before Christ (BC) with Before Common Era (BCE) and Common Era (CE) in government school textbooks in Madhya Pradesh. When the higher education and school education ministers in the BJP government did not respond to his written ‘suggestion’, the Hoshangabad MLA took the matter to the Assembly.
Technical Education Minister Laxmikant Sharma told him on the floor of the House on Wednesday that a committee of educationists had found the suggestion unfeasible because it would require changes at national and international levels.
Quoting the very report, which said terms such as Common Era and Before Common Era are used by some countries, Sharma wanted to know why his suggestion was turned down if standard terminology had been changed by a few nations. In any case, the English terminology undergoes a change when written in Hindi (eg BC is written as Isapurva), he said, adding that it was only a case of adopting a minor modification. “Once textbooks adopt the new terminology, the change can be replicated in other documents,” he told The Indian Express.Conceding Sharma’s argument, Speaker Ishwardas Rohani said that another committee of experts should be formed to examine if the feasibility of the suggestion.



Times of india 
http://timesofindia.indiatimes.com/india/MP-BJP-govt-mulls-replacing-AD-and-BC/articleshow/10850353.cms

MP BJP govt mulls replacing AD and BC




BHOPAL: The BJP government in Madhya Pradesh is mulling replacing Anno Domini (AD) and Before Christ (BC), commonly used to describe historical era, with "Before Common Era" and "Common Era" as they smack of imperialism. During the question hour in the state Assembly on Wednesday, BJP's Girija Shankar Sharma wanted to know what happened to his suggestion to replace AD and BC with Before Common Era and Common Era.

"There was a suggestion about this. A two-member committee, comprising educationists K M Jain and Anand Singh, examined it. We are considering another team of experts", state technical education and public relations minister Laxmikant Sharma told the Assembly.

"Before Common Era and Common Era are more secular in character," he said. In India, and globally, Julian and Gregorian calendars are used to mark years.

सोयाबीन की बर्बादी पर सदन में बोले विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी

सोयाबीन की बर्बादी पर सदन में बोले विधायक

Nov 24, 01:13 am
भोपाल, जागरण ब्यूरो। सोयाबीन की बर्बाद फसल पर बुधवार को विधानसभा में विधायकों ने सरकार की खिंचाई करते हुए उस पर किसानों की चिंता नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने सुझाव दिया कि वाहनों की तरह फसल बीमा योजना का आधार भी फसल का नुकसान होना चाहिए। अभी मौसम आधारित बीमा किया जाता है।
राज्य के दो जिलों होशंगाबाद व हरदा में सोयाबीन की बर्बादी एवं फसल बीमा को लेकर भाजपा विधायक गिरिजाशकर शर्मा, काग्रेस के डॉ गोविंद सिंह व पुरुषोत्तम दागी ने ध्यानाकर्षण सूचना लगाई थी।
भाजपा विधायक गिरिजाशकर शर्मा का कहना था कि बीमा कंपनियां किसानों का शोषण कर रही हैं एवं सरकारों से भी राशि ले रही हैं। मौसम आधारित फसल बीमा चक्रव्यूह बन गया है। सोयाबीन के लिए प्रति हेक्टैयर 18 हजार रुपये मुआवजा तय है। लेकिन 7 हजार दो सौ रुपये से ज्यादा नहीं मिलता है। कंपनियां प्रीमियम में इसकी 25 फीसदी राशि लेती हैं। होशगाबाद जिले में प्रीमियम लिया 40 करोड़ रुपये व सोयाबीन की सौ प्रतिशत फसल खराब होने के बाद भी महज 17 करोड़ रुपये मुआवजा मंजूर हुआ है। उन्होंने कहा कि व्यक्तियों व वाहनों का बीमा जिस तरह नुकसान आधारित होता है, उसी तरह फसलों का भी नुकसान आधारित बीमा होना चाहिए न कि मौसम आधारित। उन्होंने इस योजना को किसान हितैषी व उचित प्रीमियम वाली योजना बनाने का सुझाव दिया।
सवालों की बौछार के बीच कृषि मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया ने बताया कि होशगाबाद, सीहोर व खंडवा जिलों में सोयाबीन फसल का बीमा बतौर पायलट प्रोजेक्ट दिया गया है। कंपनियों का चयन केंद्र सरकार ने किया है। होशगाबाद जिले में आईसीआईसीआई लोंबार्ड व इफ्को टोकियो को चुना गया है। इस पर भाजपा विधायक शर्मा का कहना था कि बीमा की शर्तो की जानकारी होशगाबाद में किसानों को तो क्या अफसरों एवं जनप्रतिनिधियों तक को नहीं है। काग्रेस विधायक डॉ गोविंद सिंह ने मंत्री से पूछा कि लिखित जवाब में बता तो दिया कि पोस्टर लगाए, नुक्ककड़ नाटक व सभाएं की गई लेकिन वास्तव में नुक्कड़ नाटक कहा हुए? कुसमरिया ने बताया कि मालखेड़ी आदि में नुक्कड़ नाटक हुए।
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/madhyapradesh/4_7_8534509.html

विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी: काल गणना का साम्राज्यवादी तरीका बदले सरकार

काल गणना का साम्राज्यवादी तरीका बदले सरकार: शर्मा

Nov 24, 01:13 am
भोपाल। काल गणना के प्रचलित तरीके को साम्राज्यवाद की निशानी बताते हुए भाजपा विधायक गिरिजा शकर शर्मा ने राज्य सरकार से इसे बदलने का आग्रह किया है।
मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रश्नकाल में यह मामला उठाते हुए शर्मा ने कहा कि चीन, जापान व कोरिया जैसे देश जहा काल गणना की पुरानी पद्धति को बदल चुके हैं एवं अमेरिका में इस पर कार्रवाई जारी है। वहीं भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष देश अब भी समय का बोध कराने वाले बी सी [बिफोर क्राइस्ट] व ए डी [एन्नो डोमिनी] का प्रयोग हो रहा है जबकि इसे बी सी ई [बिफोर कामन ऐरा] व सी ई [कामन ऐरा] किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारे देश के संविधान का धर्मनिरपेक्ष स्वरूप के अनुरूप काल अथवा समय का बोध कराने वाले संकेतकों का प्रयोग होना चाहिए।
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/madhyapradesh/4_7_8534513.html

कालगणना का तरीका बदलना चाहिए: विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी

कालगणना का तरीका बदलना चाहिए: विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी 
 
http://www.patrika.com/news.aspx?id=721131
भोपाल। कालगणना के प्रचलित तरीके को "साम्राज्यवाद" की निशानी बताते हुए भाजपा विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी ने राज्य सरकार से इसे बदलने का आग्रह किया है।प्रश्नकाल में यह मामला उठाते हुए शर्मा ने कहा कि चीन, जापान और कोरिया पुरानी पद्धति बदल चुके हैं और अमेरिका में इस पर कार्रवाई जारी है। वहीं भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष देश में अब भी समय का बोध कराने वाले बीसी "बिफोर क्राइस्ट" और एडी "एन्नो डोमिनी" का प्रयोग हो रहा है। प्रश्न के उत्तर में संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा कि इस बारे में शिक्षाविद् एम जैन एवं आनंद सिंह से परीक्षण कराया गया है।

उनका मत है कि इस समय देश में जूलियन एवं ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार अंतरराष्ट्रीय स्तर की काल गणना "एडी" एवं "बीसी" का प्रयोग प्रचलित है। इसमें परिवर्तन से राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर परिवर्तन की जरूरत होगी। संस्कृति मंत्री ने कहा कि यह सामान्य प्रशासन विभाग का विष्ाय है। वे उसे विचार को कहेंगे। इस पर विस अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी ने कहा कि वे विशेष्ाज्ञ समिति में विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी  को भी शामिल करने पर विचार करेंगे।

विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी ने विधेयक का समर्थन किया


भोपाल। सागर और सतना में दो निजी विश्वविद्यालय खोलने के लिए लाए गए विधेयक का बुधवार को कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में जमकर विरोध किया। उच्च शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा कि संशोधन विधेयक पहले से तय प्रक्रिया के तहत ही लाया गया है। विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी ने विधेयक के समर्थन में कहा कि दुनिया के 200 श्रेष्ठ शिक्षा संस्थानों में भारत का आईआईटी मुंबई ही इस सूची में है, वह भी 187 वें नंबर पर। सब काम सरकार नहीं कर सकती, इसलिए निजी विवि खोले जा रहे हैं। लेकिन शिक्षा संतुलित हो, सरकार का नियंत्रण हो और निजी क्षेत्र का आकर्षण हो। निजी संस्थान सब्जबाग दिखाकर ठगने का जरिया न बनें। सरकार यूजीसी के पैमानों का पालन सुनिश्चित करेगी।
http://www.bhaskar.com/article/c-58-1632955-2586868.html



Wednesday, November 23, 2011

विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने विधानसभा में उठाया होशंगाबाद और हरदा जिलों में सोयाबीन की बर्बादी और फसल बीमा का मामला

http://www.bhaskar.com/article/c-58-1632974-2586909.html
भोपाल। मंत्री होशंगाबाद और हरदा जिलों में सोयाबीन की बर्बादी और फसल बीमा को लेकर भाजपा विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी, कांग्रेस के डॉ. गोविंद सिंह और पुरुषोत्तम दांगी की ध्यानाकर्षण सूचना और उस पर पूरक प्रश्रों का उत्तर देने में कई दफा अटके। भाजपा  विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी का कहना था कि बीमा कंपनियों किसानों का शोषण कर रही हैं और सरकारों से भी राशि ले रही हैं। मौसम आधारित फसल बीमा चक्रव्यूह बन गया है। सोयाबीन के लिए प्रति हेक्टैयर 18000 रुपए मुआवजा तय है। लेकिन 7200 रुपए से ज्यादा नहीं मिलता है। कंपनियां प्रीमियम में इसकी 25 फीसदी राशि लेती हैं। होशंगाबाद जिले में प्रीमियम लिया 40 करोड़ रुपए और सोयाबीन की 100 प्रतिशत फसल खराब होने के बाद भी महज 17 करोड़ रुपए मुआवजा मंजूर हुआ है। विधायक ने कहा कि व्यक्तियों और वाहनों के बीमे नुकसान आधारित होते हैं उसी तरह फसलों का भी नुकसान आधारित बीमा होना चाहिए न कि मौसम आधारित। योजना को ज्यादा किसान हितैषी, उचित प्रीमियम वाली बनाएं।
सवालों की बौछार के बीच कुसमरिया ने बताया कि होशंगाबाद, सीहोर और खंडवा जिलों में सोयाबीन फसल का बीमा बतौर पायलट प्रोजेक्ट दिया गया है। कंपनियों का चयन केंद्र सरकार ने किया है। होशंगाबाद जिले में आईसीआईसीआई लोंबार्ड और इफ्को टोकियो को चुना गया है। भाजपा
विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी का कहना था कि बीमा की शर्तों की जानकारी होशंगाबाद में किसानों को तो क्या अफसरों और जनप्रतिनिधियों तक को नहीं है। कांग्रेस विधायक डा. सिंह ने मंत्री से पूछा कि लिखित जवाब में बता तो दिया कि पेम्फलेट लगाए, नुक्ककड़ नाटक और सभाएं की गई लेकिन वास्तव में नुक्कड़ नाटक कहां हुए? कुसमरिया ने बताया कि मालखेड़ी आदि में नुक्कड़ नाटक हुए। कांग्रेस विधायक पुरुषोत्तम दांगी ने कहा कि मुआवजा मिलने की मियाद दावे के बाद 45 दिन हैं लेकिन इस मामले में 90 दिन बाद भी मुआवजा क्यों नहीं मिला? मंत्री ने कहा कि ज्यादा बारिश के कारण विलंब हुआ। मंत्री ने स्वीकार किया कि फसल बीमा योजना के संबंध में व्यापक विचार विमर्श कर सुधार की जरूरत है। उपाध्यक्ष हरबंश सिंह ने भी कहा कि पूरे प्रदेश में किसान हितैषी फसल बीमा योजना लागू करें।

AD and BC smacks of imperialism use BCE and CE- MLA Shri Girija Shankar Sharma in Assembly

http://ibnlive.in.com/generalnewsfeed/news/expert-panel-to-give-opinion-on-replacement-of-terms-ad-bc/911436.html

Bhopal, Nov 23 (PTI) Madhya Pradesh Government will form a committee of experts to suggest whether commonly used terms to describe historical era -- AD (Anno Domini) and BC (Before Christ)-- can be replaced with 'Before Common Era' and 'Common Era' as the former expressions smack of imperialism. The matter was raised today in the State Assembly during Question Hour by Girija Shankar Sharma (BJP), who wanted to know what happened to his suggestion to replace AD and BC with Before Common Era and Common Era as the latter terms are more secular in character. The State's Culture, Higher Education, Technical Education and Public Relation Minister Laxmikant Sharma while responding to the question informed the House that the matter was referred to an expert comprising educationist K M Jain and Anand Singh. They concurred that at present for calculating any era in India, Julian and Geregorian calendar period is used and that is also being used at the international level. If any change in this system is introduced then, similar modifications needed to be carried out at national and international level. However, Girija Shankar pointed out that Japan, Korea and China were calculating era by using terms like Common Era and Before Common Era to desribe AD and BC and it can be adopted in Madhya Pradesh also as the former smacks of imperialism while the latter is secular in character. Even America is also planning to introduce these changes in its system, he claimed. The Minister then informed the House that any change in this regard can be studied only by the General Administration Department (GAD). Following this, the Speaker Ishwardas Rohani directed the GAD to form a Committee of Experts to give its opinion on the issue by including Girija Shankar in it.

बीसी और एडी साम्राज्यवाद की निशानी हैं- विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी

भोपाल।कालगणना की पद्धति में बदलाव पर विचार के लिए सरकार विशेषज्ञों की एक समिति बनाएगी। इस समिति में होशंगाबाद के भाजपा विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी को भी शामिल किया जाएगा।

विधानसभा में प्रश्नकाल में यह मामला विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी ने उठाया था। शर्मा का कहना था कि बीसी यानी बिफोर क्राइस्ट और एडी यानी एनो डोमिनी के स्थान पर बीसीई (बिफोर कॉमन एरा) और सीई (कॉमन एरा) का उपयोग किया जाए। बीसी और एडी साम्राज्यवाद की निशानी हैं। शर्मा ने कई पश्चिमी देशों का उदाहरण देते हुए बताया कि उन देशों में यह परिवर्तन किया जा चुका है।
संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने सदन को बताया कि
विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी ने इस बारे में पत्र लिखा था। विशेषज्ञों से उसका परीक्षण कराया गया था। उनकी मंशा के अनुरूप दोबारा परीक्षण के लिए समिति बनाई जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी ने समिति में विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी को भी शामिल करने के निर्देश दिए।
http://www.bhaskar.com/article/c-58-1632935-2586837.html

Tuesday, November 22, 2011

विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी ने इटारसी की समीक्षा बैठक में अफसरों पर कोई कम न होने पर सख्त नाराजगी जताई

इटारसी http://www.bhaskar.com/article/MP-OTH-1617906-2569338.html
जल आवर्धन योजना, नजूल पार्क, बीओटी कॉम्पलेक्स, सब्जी मंडी, पेयजल व्यवस्था सहित शहर विकास के कई कामों में ब्रेक लगा हुआ है। यह बात तहसील सभाकक्ष में हुई बैठक में उभरकर सामने आई। विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी  ने सभी संबंधित विभागों के कर्मचारी अधिकारियों से निर्माण कार्यों को मुस्तैदी से कराने के निर्देश दिए। उन्होंंने कहा कि काम में परेशानी आ रही हो तो हमें बताएं।
बैठक की शुरुआत नगरपालिका से की गई। विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी  ने कहा कि सीटी बजाकर कचरा उठाने की योजना का हाल बेहाल है। सीएमओ नौशाद अहमद लारी से
विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी ने पूछा कि सफाई के लिए लाए गए रिक्शे घूम रहे हैं या नहीं। जिस पर सीएमओ ने तर्क देते हुए कहा कि कर्मचारियों की कमी की वजह से फिलहाल योजना ठंडे बस्ते में है। वार्ड 3 और 4 में पेयजल की समस्या को खत्म करने के निर्देश भी दिए गए। विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी ने कहा कि वार्ड में पेयजल का स्थाई हल होना चाहिए। टैंकर से कब तक लोगों की प्यास बुझाई जाएगी। सीएमओ ने 15 दिन में नया बोर कराने का आश्वासन दिया। बस स्टैंड निर्माण के मामले में सीएमओ से दो-तीन दिनों में लिखित जवाब मांगा गया है। इसके अलावा धोखेड़ा रोड के लीकेज भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सरकारी अस्पताल में डॉक्टर और दवाइयों की कमी का मुद्दा भी छाया रहा।
विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी ने कहा कि पीडब्ल्यूडी के सारे काम बंद हैं। सोनासांवरी-सांवलखेड़ा मार्ग का काम अधूरा पड़ा है। जिसे पूरा करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा सड़क के दोनों तरफ फीलिंग और पानी निकासी के इंतजाम करने के भी निर्देश दिए गए। ग्राम सोनासांवरी में सड़क पर आ रहे बिजली खंभे हटाने का प्लान तैयार करने को कहा गया है।
खत्म हो गई है जल आवर्धन योजना की राशि
तवा नदी से शहर में पेयजल सप्लाई करने की महत्वपूर्ण योजना जल आवर्धन का काम अटका पड़ा है। विधायक श्री शर्मा ने सीएमओ से पूछा तो जवाब मिला कि योजना पर काम के लिए जितनी धनराशि थी खत्म हो चुकी है। ठेकेदार से इस संबंध में चर्चा हुई थी वे काम शुरू नहीं कर रहे। गांधी स्टेडियम के सामने नजूल पार्क का काम अब तक पूरा नहीं हुआ। जिस पर विधायक ने असंतोष व्यक्त किया है। उन्होंने एसडीएम धनराजू एस से कहा कि पार्क का काम किश्तों में करवाया जाए। इसमें धनराशि की जरूरत आने पर हम भी सहयोग करेंगे।
बेहतर बनाएं जेएसआर की भोजन व्यवस्था
सरकारी अस्पताल में मरीजों को बेहतर भोजन नहीं दिया जा रहा है। इसकी शिकायतें आ रही हैं। एसडीएम को
विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी ने किसी भी दिन औचक निरीक्षण करने के लिए कहा है। निरीक्षण में खामी पाई जाने पर भोजन वितरण करने वाली संस्था और अधीक्षक दोनों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई। विधायक ने जेएसआर के प्रभारी अधीक्षक एके शिवानी से 15 दिनों में भोजन व्यवस्था को बेहतर बनाने की बात कही है। नए वार्डों में मरीजों के साथ आने वालों के लिए एक-एक स्टूल खरीदने के भी निर्देश दिए गए।
अस्पताल में 24 घंटे बिजली
अस्पताल में 24 घंटे बिजली देने की योजना में इटारसी के सरकारी अस्पताल को भी शामिल करने की बात बिजली कंपनी के शहर प्रबंधक समीर शर्मा से कही गई। श्री शर्मा ने कहा कि कंपनी से मिले निर्देशानुसार जिला मुख्यालय के अस्पतालों के लिए योजना है। तहसील के अस्पतालों के लिए गाइडलाइन नहीं मिली है। 
विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी ने बताया कि जेएसआर जिला अस्पताल की श्रेणी में आता है। एस्टीमेट बनाकर भेजें, कंपनी ने यदि स्वीकृति दी तो 24 घंटे बिजली मिलेगी।
सड़कों का हाल बुरा
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से विधायक ने कहा शहर में पीडब्ल्यूडी की जितनी भी सड़कें हैं उनकी हालत खराब है। ओवरब्रिज से रेलवे स्टेशन रोड पर तो बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि मरम्मत कार्य किया जा रहा है। इस बीच एसडीएम बोल पड़े बहुत अच्छी गुणवत्ता नहीं है। 
विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी ने कहा कि काम हो तो ढंग से हो। एमजीएम कॉलेज, गल्र्स स्कूल और बॉयस स्कूल में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रोग्रेस के बारे में भी जानकारी ली गई।
सब्जी मंडी से हटेगा अतिक्रमण
जलगांव की तर्ज पर बनने वाली सब्जी मंडी का काम फिलहाल रुका हुआ है। बैठक में
विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी ने कहा कि सब्जी मंडी में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण है। जिसे हटाने के निर्देश पूर्व में भी दिए गए थे। जिसे फिर से दोहराया गया। शक्तिनगर कॉलोनी को नपा में शामिल करने का आवेदन दिया जा चुका है। विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी ने सीएमओ से कहा कि शामिल कर सकते हैं तो करें। नहीं कर सकते तो कारण बताएं।

Monday, November 21, 2011

ट्रेकिंग के लिए अनुदान- विधायक श्री गिरिजाशंकरजी शर्मा


  एनएसएस से पचमढ़ी ट्रेकिंग के लिए जाने वाले नर्मदा कॉलेज के छात्रों को  विधायक श्री गिरिजाशंकरजी शर्मा और जनभागीदारी समिति की ओर से 1000 रुपए का खर्च उठाया जाएगा। पचमढ़ी ट्रेकिंग पर जाने वाले छात्र-छात्राओं को महज 300 रुपए ही देने होंगे। दरअसल छात्रसंघ ने शनिवार को कॉलेज में आए विधायक से छात्रों को अनुदान दिए जाने की मांग की थी। जिसे विधायक श्री गिरिजाशंकरजी शर्मा ने मान लिया।

http://www.bhaskar.com/article/MP-OTH-1622781-2578199.html

Sunday, November 20, 2011

वर्तमान नपा मैनेजमेंट से उम्‍मीद करना बेकार विधायक श्री गिरिजाशंकरजी शर्मा

समीक्षा बैठक में विधायक  श्री गिरिजाशंकरजी शर्मा
इटारसी.
आज तहसील सभाकक्ष में हुई समीक्षा बैठक में विधायक  श्री गिरिजाशंकरजी शर्मा  ने विकास कार्यों न के बराबर होने पर नाराजी जताई. नगर पालिका के कार्यों की समीक्षा में
सीएमओ नौशाद अहमद लारी से कचरा उठाने के कार्य एवं वार्ड 2,3  एवं 4 में पेयजल संकट  की जानकारी मांगी.  बैठक में मौजूद एसडीएम धनराजु एस ने इन कार्यों की शुरूआत के लिए कुछ सुझाव दिये. एसडीएम ने इस माह के अंत तक कार्य पूर्ण करने को कहा. आज बैठक में सब्जी मंडी के काम में हो रही देरी और यहां अतिमण का मामला भी उठा. एसडीएम ने कहा कि आप मंत्री के आने का इंतजार न करें, काम शुरू कराएं और मंत्री जी से लोकार्पण के लिए तारीख लें.
विधायक ने कहा कि नपा के वर्तमान मैनेजमेंट से तो उम्मीद करना ही बेकार है. विधायक ने कहा कि आप तीन दिन में सारे कामों की प्रगति की रिपोर्ट मुझे और एसडीएम को दें.
इन विषयों में भी हुई चर्चा
आज बैठक में कचरे को डंप करने का स्थान, नीलम होटल के सामने के अतिमण, बस स्टैंड के कार्य में तेजी, नाला निर्माण में तेजी और बीओटी काम्पलेक्स के कार्य,पार्क, सोनासांवरी-सांवलखेड़ा मार्ग, सरकारी अस्पताल में भोजन व्यवस्था में शिकायत,रोज सोनोग्राफी न होना, मरीजों के परिजनों के सोने के लिए दरी, बैठने के लिए स्टूल खरीदने के अलावा दवा की कमी, 160 बिस्तर, डाक्टर्स, नर्सेस की कमी जैसे विषय भी उठे.

Thursday, November 10, 2011

विधायक श्री गिरिजाशंकरजी शर्मा ने 33 केवी के नए उपकेन्द्र का भूमि पूजन

होशंगाबाद। विधायक  श्री गिरिजाशंकरजी शर्मा ने मंगलवार को टुगारिया में 33 केवी के नए उपकेन्द्र का भूमिपूजन किया। इसकी क्षमता पांच एमव्हीए तथा 71 फीडर इसके अंतर्गत होंगे। उपकेन्द्र की कुल लागत 65 लाख होगी। इससे टुगारिया रोहना बुधवाड़ा, खेड़ला, रंढाल, बरडुंआ, हासलपुर ग्राम लाभान्वित हो सकेंगे। सभी से समय पर बिल जमा करने की बात भी कहीं गई। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष भगवती चौरे जिला पंचायत सदस्य विजय मीना,  बिजली विभाग के महाप्रबंधक एसएल,करवाडिया, शिशिर गुप्ता उप महाप्रबंधक घनश्याम सराठे भी मौजूद थे। 
http://www.patrika.com/news.aspx?id=711953

विधायक श्री गिरिजाशंकरजी शर्मा ने बान्द्राभान मेले का पूजा अर्चना कर औपचारिक शुभारंभ किया

विधायक  श्री गिरिजाशंकरजी शर्मा ने बान्द्राभान मेले का पूजा अर्चना कर औपचारिक शुभारंभ किया

Wednesday, November 9, 2011

विधायक श्री गिरिजाशंकरजी शर्मा ने बान्द्राभान मेले का पूजा अर्चना कर औपचारिक शुभारंभ किया

November 8 2011

होशंगाबाद। तवा नर्मदा के संगम स्थल पर मंगलवार को बान्द्राभान मेले का मां नर्मदा की पूजा अर्चना कर औपचारिक शुभारंभ हुआ। इस दौरान विधायक श्री गिरिजाशंकरजी शर्मा, जनपद अध्यक्ष भगवती चौरे, पुलिस अधीक्षक आईपी अरजरिया ने मां नर्मदा का पूजन किया

जनपद पंचायत द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय मेले में शहर सहित दूर दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहंुचते हैं। मेले में विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन भी किए जाते हैं। कार्यक्रम में विधायक शर्मा ने कहा कि बान्द्राभान का मेला जिले की सभ्यता और संस्कृति का परिचय देता है। नर्मदा पुराण और शास्त्रों में भी नर्मदा-तवा नदियों के संगम का उल्लेख मिलता है। इस तट को लेकर कई दंत कथाएं प्रचलित हैं। नगर मठ मंदिर समिति अध्यक्ष पं. गोपाल प्रसाद खड्डर ने बताया कि बांद्राभान का शाब्दिक अर्थ बंदर-भालू संगम है।


http://www.patrika.com/news.aspx?id=711467

होशंगाबाद इटारसी में एक ही नारा | गिरिजा शंकर में विश्वास हमारा ||

.

विधानसभा चुनाव में सबसे प्रनुख मुद्दा आपकी नजरो में क्या है ?

सीधी बात - प्रत्याशी से सीधे सवाल करे !