होशंगाबाद.होशंगाबाद जिले में बेटी बचाओ अभियान की प्रभावी शुरूआत हो गई. जिला मुख्यालय सहित अन्य विधानसभा क्षेत्रों में बेटी बचाओ अभियान के तहत जनजागरण रैली का आयोजन किया गया. जिसमें जनप्रतिनिधियों विशेष रूप से महिला जनप्रतिनिधियों तथा समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी तथा अन्य नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित कर बेटी बचाओ अभियान के लिए वातावरण निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया. जिला मुख्यालय पर
विधायक श्री गिरिजाशंकरजी शर्मा के नेतृत्व में एक भव्य रैली सतरस्ते से निकाली गई. यह रैली सतरस्ते से प्रारंभ होकर इंदिरा चौक, जिला चिकित्सालय के रास्ते होते हुए एसएनजी विद्यालय में समाप्त हुई. रैली में बेटिया हाथ में तख्ती लेकर चल रही थी जिसमें बेटी बचाने के विभिन्न नारे से आकाश गुंजायमान हो गया.
इस अवसर पर यहाँ रैली समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
विधायक श्री गिरिजाशंकरजी शर्मा ने कहा कि समाज में घटते लिंगानुपात से स्थिति बिगड़ रही है. इस और ध्यान देना आवश्यक है. बेटियो के प्रति उपेक्षा तथा भेदभाव को मिटाना चाहिए. उन्होंने कहा बेटी तथा बेटो को समान अधिकार दिया जाना आज की आवश्यकता है. उन्होंने नागरिकों का आव्हान किया कि वे बेटी बचाओ आंदोलन में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित कर समाज में जनजाग्रति लाने के लिए आगे आए.
रैली समापन अवसर पर
विधायक श्री गिरिजाशंकरजी शर्मा ने सभी को संकल्प दिलाकर बेटी और बेटे का समान संरक्षण प्रोत्साहन तथा सम्मान देने के लिए कहा. उन्होंने संकल्प दिलाया कि समाज का कोई भी व्यक्ति बेटी तथा बेटे के बीच भेदभाव नही करे इसके लिए सभी को प्रयत्नशील रहने का संकल्प दोहराया. इस अवसर पर एक और दो बालिकाओं वाले माता-पिता को शाल व श्रीफल भेट कर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले माता-पिता में स्वयं कलेक्टर सहित श्रीमती मीना /अनूप सेन, श्रीमती गीता/ जगमोन, श्रीमती सीता/बीरू कुचबंदिया, श्रीमती माया/सतीश पटेल, श्रीमती ताजवी/मेहबूब खान आदि का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में दादी अपने बहु की बेटी प्राची को लेकर आई थी उनका भी सम्मान किया गया. इस अवसर पर लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत कु.पलक रैकवार, कु.प्रियासी जराठे, कु.शिफा को एनएससी प्रदाय की गई. बैटी बचाओ अभियान के तहत स्कूलो में नारे लेखन एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिनके प्रतियोगी को इनमें निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कु.निदा कुरैशी, स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कु.करिश्मा पटेल एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में कु.नलिनी को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी, एसडीएम श्रीमती सपना शिवाले, श्रीमती नीरजा फौजदार, परियोजना अधिकारी धर्मेन्द्र अग्रवाल, सीएमएचओ रवि शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी, पत्रकारगण एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे.
http://www.narmadanchal.com/news/index.php?option=com_content&view=article&id=907:2011-10-05-13-37-28&catid=40:2010-11-09-04-23-41&Itemid=55