Monday, May 23, 2011

विधायक की अनुशंसा पर मार्ग का पुर्ननिर्माण

पुनर्निर्माण की स्वीकृति मिली 
patrika may 2011
http://www.patrika.com/news.aspx?id=598475

विधायक गिरिजाशंकर शर्मा की अनुशंसा पर शहर के जर्जर हो चुके मार्ग के पुर्ननिर्माण की स्वीकृति मिली है। इसके तहत एसएनजी स्कूल से जिला अस्पताल तक, जुमेराती चौक से गुरूकुल तक, एवं ग्राम तालनगरी में हनुमान मंदिर से नर्मदा घाट तक मार्ग का पुर्ननिर्माण कराया जाएगा। भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने बताया कि विधायक द्वारा उक्त कार्यो की स्वीकृति के लिए पीडब्लूडी मंत्री नागेन्द्र सिंह से आग्रह किया गया था। स्वीकृति मिलने पर समस्त भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया है।

होशंगाबाद इटारसी में एक ही नारा | गिरिजा शंकर में विश्वास हमारा ||

.

विधानसभा चुनाव में सबसे प्रनुख मुद्दा आपकी नजरो में क्या है ?

सीधी बात - प्रत्याशी से सीधे सवाल करे !