Friday, January 14, 2011

यातायात के दबाव से त्रस्त जनप्रतिनिधि

News from before January 2010

भोपाल से बाहर ओदुल्लागंज से दो राष्ट्रीय राजमार्ग निकलते हैं जिनमें एक एनएच-12 जबलपुर की ओर जाता है तथा दूसरा एनएच 69 नागपुर की ओर जाता है। एनएच ६९ पर होशंगाबाद जिला भी पड़ता है तथा इस मार्ग से देवीधाम सलकनपुर भी जाया जाता है। ये दोनों मार्ग छोटे हैं जबकि इन पर यातायात का भारी दबाव रहता है। भाजपा विधायक गिरिजाशंकर जी शर्मा ने सबसे पहले इस मार्ग को चौड़ा करने की मांग उठाई । ओबेदुल्लागंज के निकट भोजपुर क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेन्द्र पटवा भी इस मार्ग के चौड़ीकरण हेतु तत्पर हो गये हैं। देखना है कि इन जनप्रतनिधियों की मेहनत क्या रंग लाती है

http://baital.blog.co.in/2010/01/01/%E0%A4%AE%E0%A5%80%E0%A4%B0%E0%A4%BE-%E0%A4%95%E0%A5%81%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%B0-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A7%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%B8%E0%A4%AD%E0%A4%BE-%E0%A4%85%E0%A4%A7%E0%A5%8D%E0%A4%AF/

Wednesday, January 12, 2011

Hoshangabad govt news release January 12 2011


Tuesday, January 11, 2011

चहारदीवारी से स्कूल होगा सुरक्षित

Bhaskar Sept 2010

इटारसी
गांधीनगर का कस्तूरबा स्कूल चहारदीवारी से सुरक्षित हो जाएगा। स्कूल की बाउंड्रीवाल और दो कमरों का निर्माण 4 लाख 22 हजार रुपए से किया जाएगा। इस राशि से स्कूल में शौचालय भी बनना है। बाउंड्रीवाल और कक्ष निर्माण के लिए मंगलवार को विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने स्कूल पहुंचकर भूमिपूजन किया। उल्लेखनीय है स्कूल की बाउंड्रीवाल नहीं होने से यहां रात के समय अक्सर असामाजिक तत्व घुस आते थे।

कस्तूरबा कन्या शाला का नजारा कुछ दिनों में बदला-बदला नजर आएगा। यहां टूटी दीवारों से चोरों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगने वाली है। स्कूल में पिछले तीन साल से प्रस्तावित बाउंड्रीवाल और कमरे का निर्माण जल्दी शुरु होने वाला है। इसके लिए विधायक श्री शर्मा ने भूमिपूजन किया। तीन साल से निर्माण राशि कम होने की वजह से स्कूल की बाउंड्रीवाल और कमरे के निर्माण का काम रुका हुआ था। स्कूल में 19 हजार रुपए से शौचालय भी बनाया जाएगा। जिससे यहां पढऩे वाले बच्चों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

स्कूल की बाउंड्रीवाल नहीं होने की वजह से अक्सर अपराधी तत्व स्कूल में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। रात के समय यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी लगा रहता था। भूमिपूजन के मौके पर पार्षद हरप्रीत छाबड़ा, राकेश जाधव, कविता गुप्ता, रेखा मालवीय, एसडीएम जगदीश गोमे, गोपाल शिवदासानी, दीपक अठोत्रा, शिवकिशोर रावत, गोविंद श्रीवास्तव, जयकिशोर चौधरी, सन्नी छाबड़ा, अनिल यादव, राजेश धारु मौजूद थे।

एक्सीलेंस स्कूल को सौगात

16 दिसम्बर, 2010

उत्कृष्ट विद्यालय में गुरुवार का दिन एक सौगात पूरी होने और एक मिलने का रहा।   विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने लेपटॉप व एलसीडी नियमानुसार देने की सहमति व्यक्त की। इस अवसर पर प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया।

रसायन प्रयोगशाला कक्ष का विधायक गिरिजाशंकर शर्मा  ने लोकार्पण किया। राष्ट्र और राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्राचार्य भावना दुबे ने संस्था की उपलब्धियों और स्कूल की समस्या की बात अतिथियों के सामने रखी। विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने कहा कि बच्चे मेहनत करें और अगे तक जाएं। 

विधायक ने लिखा सीएम को पत्र

Bhaskar January 7, 2010

होशंगाबाद नगर पालिका द्वारा शहर को पवित्र नगरी घोषित कराने का प्रस्ताव पारित करने के बाद अब जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पत्र लिखकर अभियान का दूसरा अहम कदम उठाया है।  होशंगाबाद विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने पवित्र नगरी घोषित किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिख भेजा है
विधायक श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया है कि नर्मदा तट के लोगों की भावनाओं के अनुरूप नगर पालिका परिषद् ने 20 दिसंबर को होशंगाबाद को पवित्र नगरी घोषित किए जाने को लेकर एक प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने लिखा है कि जनभावनाओं के अनुरूप होशंगाबाद को पवित्र नगरी घोषित करने के निर्देश जारी करें।

शिवराज सिंह के पांच साल पूरे

Bhaskar November 29 2010

प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह के पांच साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी उत्साह से लबरेज है। भाजपाई इन सौगातों को कारण मुख्यमंत्री का नर्मदांचल से खास लगाव मानते हैं । 

होशंगाबाद विस में जिला अस्पताल के साथ ही जेएसआर को आधुनिक किया गया है। नई मशीनें मिली है तथा कुछ मिलने वाली है। मप्र का शक्तिमान प्रोजेक्ट जिले के आदिवासी ब्लॉक में सबसे पहले शुरू किया गय। चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में भी कई सौगातें दी गई हैं। नगरपालिकाओं में भरपूर पैसा दिया जा रहा है।

गिरिजाशंकर शर्मा, विधायक होशंगाबाद विधानसभा।

कानून का स्थान सबसे ऊंचा

Bhaskar March 2010

कानून का स्थान सबसे ऊंचा होता है। न्याय दिलाने का महत्वपूर्ण काम न्यायाधीश करते हैं। इसमें वकीलों की सहभागिता भी होती है। यह बात होशंगाबाद विधायक पं. गिरिजाशंकर शर्मा ने जिला न्यायालय में अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों के सम्मान समारोह में कही।

उन्होंने कहा कि जिला न्यायालय में जो नया भवन बनना है उसका इस्टीमेट तैयार कर लें, जो राशि खर्च होगी उसे दे दी जाएगी।

विभागीय कार्यों की समीक्षा

Bhaskar April 2010

वर्ष 2005-06 में तकरीबन ढाई लाख रुपए से बने पशु चिकित्सालय भवन की दीवारों में दरार पड़ चुकी है। निर्माण कार्य भ्रष्टïाचार की ओर इशारा करते हैं। बस स्टैंड की पानी की टंकी का उपयोग यात्रियों की बजाय दुकानदार कर रहे हैं। इन सभी मसले पर नाराजगी जताते विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने कहा, साहब बहुत घोटाले हैं...!

तहसील सभाकक्ष में बुधवार को विधायक शर्मा ने विभागीय कामकाज की समीक्षा करते हुए निराशा जाहिर की। उन्होंने कहा, 21 अगस्त को हुई बैठक के आठ महीने बाद भी विभागों की कोई प्रोग्रेस रिपोर्ट नहीं है। ऐसे में बैठकों का क्या फायदा। पुरानी इटारसी इलाके के वार्ड नंबर 2 व 3 में पेयजल समस्या का समाधान जल्द करने की बात नपा सीएमओ संदीप श्रीवास्तव से कही। पेयजल सप्लाई के लिए शहर में बनाई गई टंकियों की स्थिति की जानकारी भी ली गई। अस्पताल में बनने वाली विधायक निधि की सड़क का काम भूमिपूजन के बाद अटका हुआ है। जिसे जल्द शुरू कराने की बात कही गई। तिरुपति नगर में विधायक निधि से सड़क बनाने वाले सब इंजीनियर की खोजबीन का जिम्मा नपा सीएमओ को दिया गया है। पीएचई विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर विधायक बिफर गए। मामला मेहरागांव में तीन हैंडपंप खनन का था। विधायक शर्मा ने सरपंच से मिलकर हैंडपंप के लिए जगह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नाराजगी व्यक्त करते हुए विधायक ने कहा, पिछली गर्मी में राशि स्वीकृत की गई थी लेकिन दूसरी गर्मी आ चुकी है काम नहीं हुआ। पशु चिकित्सालय के डाक्टर केके पटेल ने विधायक को जर्जर भवन की हालत से अवगत कराया। उन्होंने कहा निर्माण कार्य में धांधली की गई है। विधायक शर्मा ने निर्माण की गुणवत्ता की जांच के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखने की बात कही। भारत टाकीज से फल बाजार रोड व स्टेशन रोड के अतिक्रमण को हटाने और देशबंधु स्कूल के मसले पर भी चर्चा की गई।

प्याज के लिए लोन लेने सराफे में उमड़ी भीड़

Bhaskar 24 Dec 2010

यह नजारा का किसी बैंक या कंपनी का नहीं, वरन भाजपा के प्रदर्शन का हिस्सा था। देश में बढ़ते प्याज के दाम को लेकर भाजपा ने नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया है। सराफा चौक पर सुबह करीब 10 बजे लोन मेला लगा था।

तीन काउंटर पर लोन लेने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे। मेले का विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इसके बाद लोन लेने के लिए लंबी कतार लग गई। भीड़ इतनी थी कि फार्म कम पड़ गए तो फोटो कापी कराकर तुरंत फार्म बुलवाए गए। लोन मेले की सुरक्षा में लगे जवान को सख्त होना पड़ा। करीब 100 लोगों को प्याज के लिए 25 लाख रुपए का लोन दिया गया। लोन मेला करीब दो घंटे तक लगा रहा। मेले को देखने के लिए मजमा लग गया था।

महंगाई का किया विरोध

लोन मेले को विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि प्याज के दाम इतने बढ़ गए हैं कि लोगों को इस व्यवसाय के लिए लोन लेने की आवश्यकता हो रही है। इसलिए ऐसा मंचन किया गया है।

अफसर बोले, आज से सुधरेगी सड़क

Bhaskar, 29 DEC 2010

इसी हफ्ते विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने एनएचएआई के प्रभारी अधिकारी बीपी गुप्ता से बात की थी। उन्होंने एनएच-69 के इटारसी खंड की निविदाएं 29 दिसंबर 10 को खोले जाने की जानकारी दी थी। एक-दो सप्ताह में स्वीकृति संबंधी अन्य औपचारिकताएं पूरी कर मार्ग प्रारंभ कर दिया जाएगा। अब एनएचएआईएल के मुख्य महाप्रबंधक को भोपाल भेजे गए पत्र में विधायक ने यह चेतावनी दे दी है कि आपके आश्वासन के अनुसार यदि 10 जनवरी 11 तक मार्ग निर्माण प्रारंभ नहीं किया गया तो भोपाल कार्यालय का घेराव किया जाएगा। पत्र की कापी भोपाल कलेक्टर और एसपी को भी भेज दी गई है।

होशंगाबाद इटारसी में एक ही नारा | गिरिजा शंकर में विश्वास हमारा ||

.

विधानसभा चुनाव में सबसे प्रनुख मुद्दा आपकी नजरो में क्या है ?

सीधी बात - प्रत्याशी से सीधे सवाल करे !