Friday, December 17, 2010

Editorial in Raj express

national archery meet organisd by Pt Sharma


http://mpnewsarch.org/searchdisplay.aspx?ID=569711,2






होशंगाबाद18वीं राष्ट्रीय सीनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता (इंडियन राउण्ड) समाप्त होने के साथ ही नर्मदांचल को पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता के निर्विघ्न सम्पन्न कराने का गौरव भी प्राप्त हुआ। गुरुवार से प्रारंभ हुई तीन दिवसीय राष्ट्रीय सीनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन शनिवार दोपहर एसएनजी ग्राउण्ड पर हुआ। समापन अवसर पर प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास राज्य मंत्री मनोहर ऊंटवाल, मप्र तीरंदाजी संघ अध्यक्ष गिरिजाशंकर शर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह एवं अतिथियों ने विजयी प्रतिभागियों और टीमों को पुरस्कार वितरित किए। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में शुक्रवार तक 30 और 50 मीटर महिला एवं पुरुष वर्ग के परिणाम घोषित किए जा चुके थे। शनिवार को ओलंपिक राउण्ड 50 मीटर व्यक्तिगत पुरुष वर्ग में त्रिपुरा के रोशन थापा स्वर्ण पदक विजयी, एसएससीबी के सुनील ओरोन रजत पदक विजयी एवं झारखण्ड के सुतरेन्दरसिंह कांस्य पदक विजयी रहे हैं।
वहीं ओलंपिक राउण्ड महिला वर्ग में असम की कामिनी बोरो ने स्वर्ण पदक, असम की ही पल्लवी बोरो ने रजत पदक और त्रिपुरा की विनीमा ब्रह्मा ने कांस्य पदक जीता। 50 मीटर दूरी की ओलंपिक राउण्ड टीम इवेंट पुरुष वर्ग में त्रिपुरा की टीम स्वर्ण पदक विजयी, बिहार रजत पदक विजयी और असम कांस्य पदक विजयी रहा। इसी प्रकार ओलंपिक राउण्ड टीम इवेंट 50 मीटर महिला वर्ग में असम की टीम ने स्वर्ण पदक, मणिपुर की टीम ने रजत पदक और त्रिपुरा की टीम ने कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता में आठ पदक जीतने के साथ असम ओवरऑल चैंपियन, पांच पदक के साथ त्रिपुरा दूसरे तथा चार पदक के साथ एसएससीबी की टीम तृतीय स्थान पर रही।
http://www.rajexpress.in/news/38344.aspx

इटारसी में शिक्षक सदन का निर्माण पूरा होगा

Thursday, 16 December 2010 22:30
website- narmadanchal


 होशंगाबाद. होशंगाबाद क्षेत्र के विधायक श्री गिरिजा शंकर शर्मा की अनुशंसा पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत विभिन्न तरह के 7 कार्यो के लिए 7 लाख 23 हजार 500 रूपए की मंजूरी दी गई है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार योजनांतर्गत इटारसी में शिक्षक सदन के निर्माणाधीन कार्य को पूर्ण कराने के लिए 99 हजार 700 रूपए तथा सदन परिसर में जेट पम्प उत्खनन के लिए एक लाख रूपए की मंजूरी दी गई है. इसी तरह नगर के वार्ड 15 में सड़क निर्माण के लिए 99 हजार 400 वार्ड 13 में सड़क निर्माण के लिए 44 हजार रूपए मंजूर किए गये हैं. वार्ड 3 में सीमेंट सड़क निर्माण के लिए 98 हजार रूपए, वार्ड 13 में सड़क निर्माण के लिए 2 लाख रूपए तथा होशंगाबाद की तालनगरी में ग्रेवल मार्ग का अधूरा निर्माण पूरा करने के लिए 82 हजार 400 रूपए मंजूर किए गए हैं. इन कार्यो की निर्माण एजेंसी संबंधित नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी रहेंगे.

Thursday, December 16, 2010

विस में गूंजेंगे प्रमुख मुद्दे

http://www.bhaskar.com/article/MP-OTH-994334-1579013.html

24/11/10
होशंगाबाद. जिले के ज्वलंत मुद्दे इस बार विधानसभा में गूजेंगे।  जो प्रमुख मुद्दे उठना है, उनमें होशंगाबाद में नजूल के पट्टों के नवीनीकरण पर लगी रोक है।  विधानसभा में इस बार जिले के विधायकों ने समस्याएं रखने के लिए खासी तैयारियां की है। विधायकों ने करीब एक पखवाड़े पहले ही मुद्दों को तैयार कर लिया है।

विधायक पं. गिरिजाशंकर शर्मा ने बताया कि विधानसभा में नजूल का मुद्दा प्रमुखता से उठा रहे हैं। सालों से नजूल के पट्टों का नवीनीकरण नहीं हो पाया है। इससे हजारों लोग परेशान हैं। लोग नवीनीकरण कराने के लिए विभागों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या हल नहीं हो रही है। विधानसभा में यह भी मुद्दा उठाया जा रहा है कि जिले में खाद की आपूर्ति सही ढंग से नहीं हो पा रही है। मांग के अनुरूप खाद कम आया है। साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष और जनपद अध्यक्ष के अधिकारों को लेकर भी प्रश्र उठाया है। विधानसभा के तहत आ रहे नेशनल हाईवे की मरम्मत को लेकर भी जानकारी ली जाएगी।

आधा दर्जन सड़कों की सौगात

02/12/10
http://www.bhaskar.com/article/MP-OTH-1016832-1606836.html
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री नागेंद्र सिंह बुधवार को अचानक होशंगाबाद आए। यहां उन्होंने जिले को आधा दर्जन नई सड़कों की सौगात दी है। साथ ही होशंगाबाद में गुरुकुल तिराहे से जुमेराती तक की सड़क बनाने की घोषणा भी की है। हालांकि उन्होंने निर्माण कामों में हो रही देरी पर अधिकारियों पर नाराजगी भी जताई है। मंत्री श्री सिंह विधायक गिरिजाशंकर शर्मा के निवास पर करीब दो घंटे रुके। यहां उन्होंने जिले की सड़कों की समस्याओं का खत्म करने के लिए तीनों विधायकों से चर्चा की। विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र के लिए सुझाव दिए तथा सड़कें बनाए जाने की मांग की।

इस पर मंत्री ने तुरंत आधा दर्जन सड़कें स्वीकृत कर दी हैं। ये सड़कें तीनों विधानसभा क्षेत्र की हैं। इनमें होशंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में पालनपुर से बड़ौदिया की दो किमी सड़क, नौहर से सिवनीमालवा जोड़ तक करीब दो किमी की सड़क बनेगी।

मिलेगा 6 करोड़ का रास्ता

http://www.bhaskar.com/article/MP-OTH-1043677-1641557.html
सोनासांवरी-सांवलखेड़ा का तीन साल से रुका काम जल्द शुरू होने वाला है। वर्ष 2007 में स्वीकृत सड़क का बजट केंद्र से नहीं मिलने के कारण काम रुका हुआ था। जिसका बजट तीन साल में बढ़कर 3 करोड़ 82 लाख रुपए से 5 करोड़ 86 लाख 22 हजार पर पहुंच गया है। इस महत्वपूर्ण सड़क के बनने से छह गांवों का सीधा संपर्क हाईवे से हो जाएगा।

सोनासांवरी, साकेत, बम्हनगांव, बीसारोड़ा, बाईखेड़ी और सांवलखेड़ा तक का यह करीब 11.685 किमी रास्ता गांवों को सीधे शहर से जोड़ेगा। वर्ष 2005 से इस सड़क के निर्माण की कवायद विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने शुरू की थी। जिसका काम अब कागजों से उतरकर जमीनी स्तर पर नजर आने वाला है। वर्ष 2005 में नाबार्ड से बनी सड़क चंद दिनों में उखड़ गई थी। जिससे गांववालों का आना-जाना मुश्किल हो रहा था। इस बात को विधायक श्री शर्मा ने गंभीरता से लिया और तभी से निर्माण की कवायद शुरू हुई।

इस मामले में उन्होंने कई बार लोक निर्माण मंत्री से पत्र व्यवहार और विधानसभा में सवाल किए। नतीजतन सड़क को केंद्रीय सड़क निधि (सीआरएफ) में शामिल किया गया। इसके बाद सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी लेकिन वर्ष 2007 में स्वीकृति के बाद केंद्र से सीआरएफ का फंड नहीं मिलने की वजह से काम रुक गया था। 

 गिरिजाशंकर शर्मा विधायक होशंगाबाद-
वर्ष 2007 में सड़क स्वीकृत हो चुकी थी लेकिन सीआरएफ का फंड राज्य शासन को नहीं मिलने से काम शुरू नहीं हो पाया था। इस बार फंड आया है। जिसकी वित्तीय और प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी है। यही वजह है सड़क का निर्माण जल्द शुरू होने वाला है।


होशंगाबाद इटारसी में एक ही नारा | गिरिजा शंकर में विश्वास हमारा ||

.

विधानसभा चुनाव में सबसे प्रनुख मुद्दा आपकी नजरो में क्या है ?

सीधी बात - प्रत्याशी से सीधे सवाल करे !