Tuesday, November 25, 2008
भाजपा विशालकाय रैली ने बाँधा समा दिखा मतदाताओं का रुझान
प्रचार के आखिरी दिन पंडित शर्मा के समर्थन में अतिविशाल रैली निकली जो की सेठानी घाट से सराफा चौक, इन्दिराचोव्क, बस स्टैंड के सामने से सतरसता, होते हुए सब्जी बाजार से जैस्ताम्भ पहुँची जहाँ आम सभा हुई। रैली को एतिहासिक और अभूतपूर्व माना जा रहा है। लगभग तीन से साधे तीन हजार महिला युवक और अन्य कार्यकर्ता मतदाताओं ने इसमे बद्चाध कर हिस्सा लिया। रैली से कांग्रेस और बसपा की रैली मजाक बन कर रहा गई जहाँ महज ५०-६० लोग ही दिखे।
२३ नवम्बर को मिला अपार जनसमर्थन जगह जगह तुलादान
अपने प्रचार में भाजपा को मिल रहा है अपार जनसमर्थन और गली मोहल्ले वार्डों में उमड़ रहे हैं सैकड़ों कार्यकर्ता, मतदाता। इसी क्रम में एक दिन में आदर्श नगर, रसूलिया गाँव और फेंफेर्ताल गाँव सहित अन्य जगाहन पर फलों लड्डूओं से पंडित गिरिजाशंकर शर्मा का तुलादान हुआ जहाँ हर जगह औसतन २००-३०० मतदाता बंधुओं ने भाग लिया।
Saturday, November 22, 2008
सहारा समय का रूबरू
कल शाम मा नर्मदा के तट पर सहारा समय चैनल ने होशंगाबाद विधानसभा का रूबरू प्रोग्राम रखा । जहाँ एक ओर सारा विपक्ष एक साथ बैठा था वहीं भाजपा सब के सामने भारी पड़ रही थी। कांग्रेस नेता गन पूरी तईयारी से पहुंचे थे लेकिन उनके पास गोल मोल धुल पुल बातों के अलावा कुछ नही था कहने को। बसपा प्रत्याशी स्टार्ट होने के बाद पहुंचे । भाजपाइयों ने जहाँ सरकार के कामो और नेताओं द्बारा विकास कार्यों का विवरण रखा वहीं, कांग्रेस और अन्य प्रत्याशियों पर कई सारे गंभीर आरोप भी लगे। गौर करने लायक बात यह रही की पंडित शर्मा की स्वच्छ राजनीती निर्विवादित रही। कई बार यह महतवपूर्ण नही होता की क्या कहा गया बल्कि यह की क्या नही कहा गया - जब सभी अन्य प्रत्याशियों पर आरोपों की बौछार हो रही थी, भाजपा प्रत्याशी पंडित शर्मा के ख़िलाफ़ कोई भी कुछ सामने नही रख पाया।
Thursday, November 20, 2008
सुषमा जी की सभा में हजारों उमड वर्षा के बावजूद
आज सांसद सुष्माजी स्वराज को हजारों नागरिक बंधुओं ने सुना। बीच में तेज बारिश के होने के बावजूद हजारों मतदाता उपभोक्ता केन्द्र के सामने सभा में बने रहे और बार बार तालियों और नारों का दौर चलता रहा। सुषमा जी ने कहा की कम ही ऐसा होता है जब कोई प्रत्याशी के लिए वोट माँगते वक्त इतना अच्छा लगता है। उन्होंने अन्य प्रत्याशियों को भाजपा द्बारा कराये गए विकास कार्यों का श्री लेने पैर आदे हाथों लिया। उन्होंने कहा जब उनका प्रचार ही झूठ से शुरू हुआ है तो जीतने पे पता नही क्या होगा। सुष्माजी ने शिवराज सरकार द्बारा बलराम तालाब योजाना द्बारा सिंचित एरिया ३-४ गुना बढ़ने, बिजली उत्पादन २ गुना से ज्यादा बढ़ने और सडकों में अभूतपूर्व सुधर कीबात कही।
इसके पहले पंडित शर्मा ने अपने भाषण में काकू भाई द्बारा मीडिया में दुष्प्रचारित आरोपों का करारा जवाब दिया। उन्होंने बताया की न सिर्फ़ उन्होंने क्षेत्र में विधायक निधि से कई निर्माण करवाए अपितु करोड़ों रुपयों के शासन द्बारा कार्यों को भी लाने में सफल रहे। उन्होंने कहा की सामंतवाद की पार्टी कांग्रेस है इसी पार्टी में आज भी सारे रlजा महाराजा हैं, उनके परिवार ने तो हमेशा जमीन जायदाद दान में दी है- शिक्षा और धार्मिक कार्यों के लिए।
पं शर्मा को अपने वार्डों और गावों के दौरे में अप्रत्याशित जनसमर्थन मिल रहा है। जगह जगह तुलादान में सैकड़ों कार्यकर्ता और आमजन रैली बनाकर चल पड़ते हैं। कल गेट नो ४ पर हुए तुलादान में जहाँ रसूलिया SPM के नागरिकों ने श्रीमती शर्मा का गुलाबों से स्वागत किया, वहीँ करीब २००-३०० लोगों ने तुलादान कार्यक्रम में भाग लिया। इसके पहले परसों रविशंकर मार्केट में हुए तुलादान में भी सैकड़ों कार्यकर्ता और मतदाता शामिल हुए।
महिला मोर्चा के जनसंपर्क कार्यक्रमों को भी व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। भाजापा की कई टीम होशंगाबाद, इटारसी और ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार कर रही हैं। युवाओं और बुजुर्ग कार्यकर्ताओं की टोली के रसोलिया और SPM जनसंपर्क में लोग घर दूकान छोड़ छोड़ के शामिल हो रहे हैं। लोगों में केन्द्र सरकार और ख़ास तौर पे नगरपालिका के प्रति रोष ज्यादा है जिससे सीधे सीधे तौर पर भाजपा को फायदा मिल रहा है। जहाँ लोग कर्यकरतो को कहते हैं - अरे भाई हम तो पहले ही कमल वाले हैं, शर्माजी को कोई आज से थोडी जानते हैं, वहीँ नगरपालिका के निकम्मेपन और भ्रस्तचार को कोसते नही थकते ।
महिला मोर्चा के जनसंपर्क कार्यक्रमों को भी व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। भाजापा की कई टीम होशंगाबाद, इटारसी और ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार कर रही हैं। युवाओं और बुजुर्ग कार्यकर्ताओं की टोली के रसोलिया और SPM जनसंपर्क में लोग घर दूकान छोड़ छोड़ के शामिल हो रहे हैं। लोगों में केन्द्र सरकार और ख़ास तौर पे नगरपालिका के प्रति रोष ज्यादा है जिससे सीधे सीधे तौर पर भाजपा को फायदा मिल रहा है। जहाँ लोग कर्यकरतो को कहते हैं - अरे भाई हम तो पहले ही कमल वाले हैं, शर्माजी को कोई आज से थोडी जानते हैं, वहीँ नगरपालिका के निकम्मेपन और भ्रस्तचार को कोसते नही थकते ।
Tuesday, November 18, 2008
विकास के कार्य
सम्मानीय मतदाता
पिछले ५ वर्षों में इटारसी के विधायक रहते हुए पं शर्मा द्बारा किए गए विकास के सैकड़ों कार्यों में से कुछ का ब्यौरा नीचे वाले लिंक पे उपलब्ध है-
http://www.narmadanchal.in/inside/adv/Intro_Girija.html
पिछले ५ वर्षों में इटारसी के विधायक रहते हुए पं शर्मा द्बारा किए गए विकास के सैकड़ों कार्यों में से कुछ का ब्यौरा नीचे वाले लिंक पे उपलब्ध है-
http://www.narmadanchal.in/inside/adv/Intro_Girija.html
भीलपुरा के ३०-३५ युवकों ने भाजपा का साथ थामा
नमस्कार ।
कल रात भाजपा के तूफानी जनसंपर्क के बाद वर्ड क्र २७ के भीलपूरा रहवासियों की फौज ने श्री शर्मा के नेत्रत्व में भाजपा की सदस्यता ली और चुनाव में भाजपा का काम करने का बेडा उठाया। युवा नेता वीरेंदर शर्मा के नेत्रत्व में भाजपा की सदस्यता ली। ज्ञात रहे की कल ही भाजपाइयों ने इस क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया था। रात में लगभग ३०-३५ युवकों ने श्री शर्माजी के नेत्रत्व से प्रभावित होके भाजपा का दामन थामा।
Monday, November 17, 2008
नमस्कार,
यह ब्लॉग पं शर्मा के और भाजपा के कार्यकर्ताओं द्बारा संचालित है । हमारी यह कोशिश है की आपके सभी प्रश्नों का उतार विधायकजी द्बारा ही मिल पाये। फ़िर भी प्रचार में अतिव्यस्त होने से यह हर समय सम्भव नही है। इसलिए हम ख़ुद ही कुछ विषयों पर चर्चा कर सकते है और यदि कुछ अति महत्वपूर्ण विषयों पर आपके प्रश्न हैं तो उनपर शर्माजी से प्रतिक्रिया ले लेंगे।
हमारे एक भाई ने बीएसपी के प्रत्याशी की बात करी। उनका नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल आपके सामने है। नालियों में गन्दगी जमी रही बरसों। नर्मदा स्नान में टैक्स लागने के तैयारी थी उनकी। पैसे खर्च करके प्रचार प्रसार में उन्होंने सब को पीछे छोड़ दिया। ऐसे हाथी पे चडके जनता का बंटाधार हो जायेगा।
शर्माजी पिछले ५ साल से इटारसी के विधायक हैं। ३० वर्षों से राजनीती के गिने चुने स्वच्छ छवि वाले नेताओं में से हैं। कभी एक पैसे का भी आरोप नही लगा उनपर। इटारसी में उनका कार्यकाल आप सबके सामने है। चाहे वो सड़कें हों, ट्रांस्फोर्मेर हों, कॉलेज हो या ग्रामीण क्षेत्र की समस्याएँ शर्माजी ने हर जगह अपने काम की छाप छोड़ी है।
विधानसभा में भी उन्होंने हर सत्र में मुद्दों को उठाया, भ्रस्त अधिकारीयों से लडियां लड़ी। शिवराज सरकार के कामो को आगे बढाया। आगे इस विषय पे और.....
यह ब्लॉग पं शर्मा के और भाजपा के कार्यकर्ताओं द्बारा संचालित है । हमारी यह कोशिश है की आपके सभी प्रश्नों का उतार विधायकजी द्बारा ही मिल पाये। फ़िर भी प्रचार में अतिव्यस्त होने से यह हर समय सम्भव नही है। इसलिए हम ख़ुद ही कुछ विषयों पर चर्चा कर सकते है और यदि कुछ अति महत्वपूर्ण विषयों पर आपके प्रश्न हैं तो उनपर शर्माजी से प्रतिक्रिया ले लेंगे।
हमारे एक भाई ने बीएसपी के प्रत्याशी की बात करी। उनका नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल आपके सामने है। नालियों में गन्दगी जमी रही बरसों। नर्मदा स्नान में टैक्स लागने के तैयारी थी उनकी। पैसे खर्च करके प्रचार प्रसार में उन्होंने सब को पीछे छोड़ दिया। ऐसे हाथी पे चडके जनता का बंटाधार हो जायेगा।
शर्माजी पिछले ५ साल से इटारसी के विधायक हैं। ३० वर्षों से राजनीती के गिने चुने स्वच्छ छवि वाले नेताओं में से हैं। कभी एक पैसे का भी आरोप नही लगा उनपर। इटारसी में उनका कार्यकाल आप सबके सामने है। चाहे वो सड़कें हों, ट्रांस्फोर्मेर हों, कॉलेज हो या ग्रामीण क्षेत्र की समस्याएँ शर्माजी ने हर जगह अपने काम की छाप छोड़ी है।
विधानसभा में भी उन्होंने हर सत्र में मुद्दों को उठाया, भ्रस्त अधिकारीयों से लडियां लड़ी। शिवराज सरकार के कामो को आगे बढाया। आगे इस विषय पे और.....
Saturday, November 15, 2008
स्वागत हैं विधायक होशंगाबाद-इटारसी क्षेत्र जनसंपर्क वेबसाइट पर
सम्माननीय जागरूक मतदाता बहनों और भाइयो से विनम्र अनुरोध
आप सब की शुभकामनाओं और सहयोग से होशंगाबाद - इटारसी क्षेत्र से नर्मदा घाटी के लाडले सपूत श्री गिरिजा शंकर शर्मा ( सझले भैया ) पुनः विधायक घोषित हुए है भारतीय जनता पार्टी "शुचिता ,सादगी एवं सिद्यान्तो की पार्टी है और पंडित गिरिजा शंकर शर्मा भाजपा की इस कसौटी पर खरे उतरते है "
उन्होंने भाजपा विधायक के नाते इटारसी होशंगाबाद क्षेत्र के नागरिको की सम्पूर्ण इमानदारी और निष्ठा से सेवाकर मतदाताओं का विश्वास अर्जित किया है वे सही अर्थो में जनसेवक के रूप में सम्मान पाते रहे है क्षेत्र के नागरिको के सुख दुःख में उनकी सक्रीय भागीदारी रही है सेवा सहयोग शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में दोनों शर्मा बंधू विधायको के विधायकी कार्यकालों के अविस्मरनीय योगदान से आप सभी अवगत है
म प्र में विगत आठ वर्षो में भाजपा की सरकार ने अपनी विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोक सेवा के कीर्तीमान रचे है ओर आज प्रदेश के जन जन के ह्रदय में भाजपा और उसके मुख्यमंत्री के प्रति अटूट आस्था और विश्वास हैभाज
आप सब की शुभकामनाओं और सहयोग से होशंगाबाद - इटारसी क्षेत्र से नर्मदा घाटी के लाडले सपूत श्री गिरिजा शंकर शर्मा ( सझले भैया ) पुनः विधायक घोषित हुए है भारतीय जनता पार्टी "शुचिता ,सादगी एवं सिद्यान्तो की पार्टी है और पंडित गिरिजा शंकर शर्मा भाजपा की इस कसौटी पर खरे उतरते है " उन्होंने भाजपा विधायक के नाते इटारसी होशंगाबाद क्षेत्र के नागरिको की सम्पूर्ण इमानदारी और निष्ठा से सेवाकर मतदाताओं का विश्वास अर्जित किया है वे सही अर्थो में जनसेवक के रूप में सम्मान पाते रहे है क्षेत्र के नागरिको के सुख दुःख में उनकी सक्रीय भागीदारी रही है सेवा सहयोग शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में दोनों शर्मा बंधू विधायको के विधायकी कार्यकालों के अविस्मरनीय योगदान से आप सभी अवगत है
म प्र में विगत आठ वर्षो में भाजपा की सरकार ने अपनी विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोक सेवा के कीर्तीमान रचे है ओर आज प्रदेश के जन जन के ह्रदय में भाजपा और उसके मुख्यमंत्री के प्रति अटूट आस्था और विश्वास हैभाज
Subscribe to:
Comments (Atom)
होशंगाबाद इटारसी में एक ही नारा | गिरिजा शंकर में विश्वास हमारा ||
.